डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के घर में अज्ञात व्यक्तियों की तोड़फोड़

इमेज स्रोत, Getty Images
मुबंई में कुछ अज्ञात लोगों ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के निवास ‘राजगृह’ में मंगलवार रात तोड़फोड़ की. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नुक़सान पहुंचाया.
समाचार एजेंसी एएनआई ने तोड़फोड़ के बाद की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं जिनमें देखा जा सकता है कि घर के बाहर रखे गमले नीचे लुढ़के हुए हैं और उनमें लगे पौधों को भी उखाड़ दिया गया है. वहां पुलिस भी मौजूद दिख रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने घटना की निंदा की है और कहा है कि दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने ट्वीट किया, “डॉक्टर आंबेडकर के निवास ‘राजगृह’ पर कुछ अज्ञात लोगों का हमला निंदनीय है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होगी.”
दो अन्य मंत्रियों, जंयत पाटील और धनंजय मुंडे ने भी घटना की निंदा की. वहीं, डॉक्टर आंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अगाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने लोगों से शांति की अपील की है.
उन्होंने कहा, “लोगों को राजगृह के बाहर इकट्ठा नहीं होना चाहिए.”
दलितों और वंचितों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर आंबेडकर के दूसरे पोते ने भी इसे ‘छोटी घटना’ बताते हुए लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान भी शांति की अपील करता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. . आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















