भारत-चीन तनाव में अमरीका ने क्या सबको चौंकाया, भारत की 'चुप्पी रणनीति'- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
15 जून की रात को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद चीन और भारत के बीच तनाव चरम पर था.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने अपने पहले पन्ने की लीड ख़बर बनाई है कि इस तनाव के बीच अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को फ़ोन किया था.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पॉम्पियो ने दस दिन पहले फ़ोन किया था. अख़बार का कहना है कि पॉम्पियो ने भारत को समर्थन देने की बात कही थी. मार्च महीने के बाद से पॉम्पियो और एस जयशंकर के बीच कम से कम तीन बार बात हुई थी लेकिन यह गलवान घाटी के वाक़ये के बाद पहली बातचीत थी.
अख़बार का कहना है, ''सूत्रों ने बताया कि पॉम्पियो और एस जयशंकर के बीच हुई इस बातचीत की जानकारी 'रणनीतिक कारणों' से सार्वजनिक नहीं की गई. तब भारत और चीन पूरे विवाद पर सैन्य और राजनयिक संवाद के बीच में थे. 22 जून को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की दूसरी बैठक हुई. इसके बाद 24 जून को एक उच्चस्तरीय बातचीत हुई.''
17 जून को अमरीका का गलवान घाटी को लेकर बयान आया और यह बहुत ही सतर्क बयान था. इसकी भाषा बहुत तटस्थ थी. अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, ''लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन की सेना में जारी तनाव को हम क़रीब से देख रहे हैं. भारत के 20 सैनिकों की जान गई है. हम इन सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हैं. भारत और चीन दोनों ने जारी तनाव को बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण तरीक़े से समाधान निकालने का संकल्प दोहराया है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन वक़्त के साथ अमरीका का बयान भारत-चीन तनाव पर मुखर होता गया. अमरीका भारत का खुलकर समर्थन करने लगा. पॉम्पियो इस मामले में सबसे मुखर रहे.
एक जुलाई को पॉम्पियो ने वॉशिंगटन डीसी में पत्रकारों के साथ बातचीत में भारत सरकार के उस फ़ैसले का स्वागत किया जिसमें 59 चीनी ऐपों पर पाबंदी लगाने की बात कही गई थी.
पॉम्पियो ने कहा, ''मैं भारत के इस फ़ैसले का स्वागत करता हूं. ये ऐप चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सर्विलांस स्टेट में मददगार साबित होते हैं. भारत सरकार की ऐप की इस रणनीति से संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगी. भारत की सरकार ने भी ऐसा ही कहा है.''
अख़बार के अनुसार, ''अमरीका ने सार्वजनिक और निजी स्तर पर मोदी सरकार को चीन के मामले में समर्थन देने का भरोसा दिलाया. चीन की तरफ़ से एलएसी पर सेना और हथियारों की तैनाती की सूचना अमरीका से ख़ुफ़िया सूचना की साझेदारी के कारण संभव हो पाया. हमसे एक उच्चस्तरीय सूत्र ने बताया कि भारत और अमरीका में व्यापक स्तर पर रक्षा सहयोग है. इस बार एलएसी पर तैनाती में यह दिखा भी. अमरीका में बना एयरक्राफ़्ट इंडियन एयरफ़ोर्स ने एलएसी पर उड़ाया.''
दो जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई थी. यह बातचीत गलवान घाटी पर हिंसक झड़प से पहले हुई थी. पॉम्पियो ने एस जयशंकर को फ़ोन किया था. पूरे मामले में दोनों देशों के बीच सक्रिय सहयोग दिखा.

इमेज स्रोत, AFP
पिछले रविवार को ही अमरीकी एयरक्राफ़्ट ने फिलीपीन सागर में संयुक्त युद्धाभ्यास किया था. एक हफ़्ते पहले यूएसएस निमिट्ज़ और यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट ने इस इस इलाक़े में युद्धाभ्यास किया था. यह अपने आप में अपवाद है कि तीन अमरीकी एयरक्राफ़्ट एक वक़्त में वेस्टर्न पैसिफिक में सक्रिय हों और ये तो और असामान्य है कि दोनों की सक्रियता आसपास हो. इसके साथ ही अमरीका के तटस्थ बयान से खुलकर समर्थन में आना भी ध्यान खींचता है.''
इस हफ़्ते व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप की प्रेस सेक्रेटरी केली मैकेनी ने अमरीकी राष्ट्रपति के हवाले से कहा था, ''भारत के साथ सीमा पर चीन की आक्रामकता चीन के व्यापक पैटर्न का हिस्सा है. चीन की यह आक्रामकता केवल भारत के साथ ही नहीं है बल्कि कई हिस्सों में है. इससे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का असली चेहरा पता चलता है.''
दो जुलाई को अमरीकी विदेश मंत्रालय के उपसचिव स्टीफ़न ई बाइगन ने अमरीका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधु से मुलाक़ात की और पूरे मामले में समर्थन देने की बात दोहराई.
शनिवार को पीएम मोदी ने ट्रंप को ट्विटर पर टैग करते हुए अमरीका की 244वीं स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. जवाब में ट्रंप ने कहा, ''शुक्रिया मेरे दोस्त. अमरीका भारत से प्यार करता है.''

इमेज स्रोत, NArendra Modi
पीएम मोदी ने दी युवाओं को चुनौती
नवभारत टाइम्स ने पहले पन्ने की लीड ख़बर लगाई है- पीएम ने दिया चैलेंजे, ऐप में आत्मनिर्भर बनेगा भारत. अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि चीन के 59 ऐप पर पाबंदी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐप के मामले भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देशवासियों को चुनौती दी है.
प्रधानमंत्री ने युवाओं को चुनौती देते हुए कहा कि वो मेड इन इंडिया ऐप बनाएं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब पूरा देश आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है वैसे में यह अच्छा अवसर है कि उन प्रयत्नों को प्रोत्साहित किया जाए जो कि ऐसे ऐप्स बनाएं जो हमारे बाज़ार को संतुष्ट करने के साथ ही दुनिया से भी प्रतिस्पर्धा कर सके.

इमेज स्रोत, SAMEERATMAJ MISHRA
विकास दुबे का घर तोड़ा गया
अमर उजाला ने पहले पन्ने पर विकास दुबे के मामले में यूपी पुलिस के एनकाउंटर और उसके बाद की कार्रवाई पर ख़बर छापी है. इस ख़बर की हेडिंग है- दहशतगर्द, का किला किया ज़मींदोज़, मुखबिरी के शक में एसओ निलंबित.
कानपुर चौबेपुर के बिकरू गांव में बृहस्पतिवार देर रात हुई मुठभेड़ में आठ पुलिस कर्मियों के शहीद होने के बाद पुलिस ने विकास दुबे का किलेनुमा मकान जमींदोज कर दिया. जिस जेसीबी को रास्ते में खड़ा कर पुलिस वालों को जाल में फंसाया गया था, उसी जेसीबी से शनिवार को करीब 10 घंटे की कार्रवाई के बाद मकान का कोना-कोना ढहा दिया गया. घर में खड़ी विकास की दो लग्जरी गाड़ियां, ट्रैक्टर आदि को भी चकनाचूर कर दिए गए.
अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, ''वहीं पुलिस दबिश की मुखबिरी करने के शक में जांच के दायरे में आए चौबेपुर एसओ विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. विकास दुबे ने जेल की तरह घर की दीवारें बनवाई थीं. सीसीटीवी से पूरा मकान लैस था. दीवारों पर कांटेदार तार थे. यानी सुरक्षा फूलप्रूफ. पुलिस ने शनिवार सुबह क]रीब 10 बजे से दुबे के मकान पर जेसीबी चलवानी शुरू की. पहले भीतर का हिस्सा गिराया गया और फिर जेल की तरह बनी दीवारें तोड़ी गईं. पुराना घर ढहाने के बाद नया बना मकान भी नेस्तनाबूद कर दिया गया. पीछे का कुछ हिस्सा बाकी है. मलबा हटवाने के बाद इसे भी तोड़ा जाएगा.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












