बीबीसी हिन्दी की डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग अब जियो टीवी ऐप पर 24 घंटे हर रोज़

बीबीसी हिंदी

बीबीसी हिन्दी रिलायंस के जियो टीवी ऐप पर पहली डिजिटल स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू कर रही है जिसे मोबाइल इस्तेमाल करने वाले हफ़्ते के सातों दिन, 24 घंटे देख सकेंगे.

मोबाइल पर अपनी मर्ज़ी के मुताबिक देखी जा सकने वाली इस स्ट्रीमिंग में अनूठी सामग्री, चर्चा में चल रहे विषयों पर गहराई से किए जाने वाले विश्लेषण और दुनिया भर की ताज़ा-तरीन ख़बरें होंगी.

इस पर आप बीबीसी हिंदी के वीडियो देखेंगे जिनमें स्वास्थ्य, कारोबार, मनोरंजन, फ़ैक्टचेक और भ्रामक जानकारियों की पोल खोलने वाली रिपोर्टें होंगी.

भारत के सबसे बड़े 4-जी नेटवर्क के साथ साझीदारी करके बीबीसी हिंदी एक बड़े दर्शक वर्ग से जुड़ जाएगी. बीबीसी हिन्दी जियो टीवी ऐप पर 24 घंटे, सातों दिन लाइव स्ट्रीमिंग करने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय प्रसारक है.

भारत में पांच करोड़ लोगों तक पहुंच

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्रुप के निदेशक जेमी एंगस का कहना है, "दुनिया भर में फैली महामारी के दौरान विश्वसनीय और पुख़्ता ख़बरें लोगों तक पहुँचाना, और भ्रामकों खबरों की पोल खोलना पहले के मुक़ाबले कहीं अधिक ज़रूरी हो गया है. हमें खुशी है कि अब और अधिक लोग बीबीसी हिंदी से जुड़ सकेंगे. जियो के साथ साझीदारी की वजह से और अधिक दर्शक उस ख़ास कंटेंट को देख सकेंगे जो देश और दुनिया भर में मौजूद हमारी रिपोर्टर्स की टीम ने तैयार की है."

जियो

इमेज स्रोत, AFP

बीबीसी हिंदी यूट्यूब पर बीबीसी का सबसे बड़ा चैनल है जिसके 80 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. 2018 की तुलना में 2019 में बीबीसी हिंदी की डिजिटल पहुँच में करीब 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस साल के शुरूआती छह महीनों में ही पूरे साल 2019 की तुलना में 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्रुप की प्रसारण सेवाएँ भारत में हर सप्ताह नौ भारतीय भाषाओं में टीवी और डिजिटल माध्यमों से पाँच करोड़ से अधिक लोगों तक पहुँचती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)