चीन-नेपाल का भारत से तनाव: पड़ोसी देशों से तनातनी के बीच भूटान से आई भारत के लिए अच्छी ख़बर- प्रेस रिव्यू

पड़ोसी देशों से तनातनी के बीच भूटान से आई भारत के लिए अच्छी ख़बर

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत और भूटान ने 600 मेगावॉट के खोलोंगचु प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए एक बड़ा क़दम बढ़ाया है. दोनों देशों की ये पहली संयुक्त पनबिजली परियोजना, जिसका निर्माण पूर्वी भूटान के अल्प विकसित त्‍रेशियन्‍ग्‍तसे में किया जाना है.

द हिंदू अख़बार के मुताबिक़, इससे जुड़ा समझौता विदेश मंत्री एस जयशंकर और भूटान के विदेश मंत्री तांडी दोरजी और आर्थिक मामलों के मंत्री लोकनाथ शर्मा के बीच भूटान की राजधानी थिम्पू में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के ज़रिए हुआ.

ये पहली बार है जब भारत और भूटान के बीच कोई पनबिजली परियोजना 50:50 संयुक्त वेंचर में होगी, ना कि गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट एग्रीमेंट के तहत.

समारोह में दोनों विदेश मंत्रियों ने समझौते को भारत-भूटान की साझेदारी के लिए "मील का पत्थर" बताया. इसके तहत बीते 30 साल में 2,100 मेगावॉट के चार हाड्रोपावर प्रोजेक्ट बनाए गए हैं और अन्य दो का फ़िलहाल निर्माण चल रहा है.

खोलोंगचु परियोजना उन चार अतिरिक्त परियोजनाओं का हिस्सा है, जिस पर 2008 में सहमति बनी थी. तब भारत ने प्रतिबद्धता जताई थी कि वो 10,000 मेगावॉट की क्षमता विकसित करने में भूटान की मदद करेगा.

पड़ोसी देशों से तनातनी के बीच भूटान से आई भारत के लिए अच्छी ख़बर

इमेज स्रोत, Getty Images

"आपसी हित"

हस्ताक्षर समारोह के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि "हाइड्रो पावर सेक्टर दोनों देशों के आपसी हित के द्विपक्षीय सहयोग का प्रतीक रहा है."

इस समझौते पर हिमाचल प्रदेश की एक पीएसयू, जेवी पार्टनर सतलज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) और भूटानी ड्रक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन (डीजीपीसी) ने हस्ताक्षर किए.

जयशंकर ने कहा, "मैं दोनों ही जेवी पार्टनर्स को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करेंगे."

2014 में हुआ क़रार

खोलोंगचु प्रोजेक्ट पर संयुक्त वेंचर की संरचना को लेकर लंबी बातचीत के बाद 2014 में इस इंटर-गवर्नमेंटल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए थे और इसकी आधारशिला तब रखी गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ महीनों बाद भूटान की राजधानी थिम्पू गए थे.

हालांकि भारत के नई पावर टैरिफ गाइडलाइन जारी करने के बाद साइट ग्राउंड तैयार करने पर हो रही प्रगति दिसंबर 2016 में रुक गई थी. ये गाइडलाइन क्रॉस बॉर्डर बिजली के ट्रेड पर लगाई गई थी.

फिर भूटान से बातचीत के बाद भारत ने अपनी गाइडलाइन में बदलाव किया था. भूटान के विदेश मंत्री ने कहा कि देरी की वजह से फ़ायदा भी हुआ है क्योंकि ज़मीन पर जो कुछ मसले थे वो सुलझ गए.

तय समझौते के तहत खोलोंगचु विद्युत परियोजना का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा और 2025 के मध्य तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.

भारत के पहले कोविड-19 टीके को मानव परिक्षण की मंज़ूरी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के पहले कोविड-19 टीके को मानव परिक्षण की मंज़ूरी

हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक़, केंद्रीय दवा नियंत्रक एंव मानव संगठन (सीडीएससीओ) ने देश में तैयार किए गए कोरोना के पहले टीके 'कोवाक्सिन' को क्लिनिकल ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है.

टीके के फेज़-1 और फेज़-2 ट्रालय की अनुमति प्रदान की गई है.

इसे आईसीएमआर की प्रयोगशाला, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे और भारत बायोटेक ने तैयार किया है.

भारत बायोटेक की तरफ से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि यह पहला भारतीय टीक होगा जो क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज पर पहुंच चुका है.

एनआईवी ने भारत में मिले कोविड वायरस को आईसोलेट कर भारत बायोटेक को सौंपा था, जिसका टीका उसने तैयार किया.

टीके को बाज़ार में आने में एक साल का वक़्त लगेगा. तीन चरणों में ट्रायल होंगे. पहले चरण के परीक्षणों में शरीर पर दुष्प्रभाव देखा जाएगा. दूसरे चरण में सीमित संख्या में लोगों पर और तीसरे में ज़्यादा लोगों पर ट्रायल होगा.

प्रधान न्यायाधीश ने नहीं चलाई मोटरसाइकल

इमेज स्रोत, VIRAL PHOTO

प्रधान न्यायाधीश ने नहीं चलाई मोटरसाइकल

प्रधान न्यायाधीश बोबडे की अपने गृह नगर नागपुर में सीमित संस्करण वाली सीवीओ 2020 हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे हुए एक तस्वीर वायरस हुई थी. इसके बाद से ये तस्वीर चर्चा में थी.

इसके बाद उठे विवाद को लेकर इस घटना से परिचित लोगों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश को इस बाइक के मालिक के बारे में जानकारी नहीं थी. ये ख़बर जनसत्ता अख़बार में है.

इस घटना की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और एक ऑटोमोबिल डीलर ने ये बाइक उनके पास भेजी थी ताकि वो इसका अनुभव ले सकें.

उन्होंने बताया कि न्यायामूर्ति बोबडे रिटायर होने के बाद हार्ले डेविडसन मोटरसाइकल ख़रीदने के बारे में सोच रहे हैं और न्यायामूर्ति बोबडे ने न तो इसे चलाया और न ही उन्हें इसके मालिक के बारे में कोई जानकारी थी.

इस तस्वीर की जहां कुछ लोगों ने सराहना की वहीं अधिवक्ता प्रशांत भूषण समेत कई ने ये कहते हुए सवाल उठाए कि प्रधान न्यायाधीश ने ना तो मास्क पहना हुआ था और ना ही हेलमेट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)