अनलॉक-1: मॉल, मंदिर, रेस्तरां खुल तो गए, लेकिन भीड़ जुटी क्या?

प्रयागराज

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra/BBC

    • Author, टीम बीबीसी हिन्दी
    • पदनाम, नई दिल्ली

देश के विभिन्न राज्यों में सोमवार से रेस्तरां, मॉल्स और धार्मिक स्थलों पर लोगों की चहल क़दमी देखने को मिल रही है.

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से बीते ढाई महीने से लगे लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने कुछ विशेष शर्तों के साथ ढील दे दी है. विशेष दिशा निर्देशों का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों, मॉल्स, रेस्तरां को 8 जून से खोलने की अनुमति मिली है. हालांकि यह राहत कंटेनमेंट ज़ोन में नहीं दी गई है.

सोमवार को धार्मिक स्थलों पर लोगों को पूजा अर्चना करते देखा गया वहीं मॉल्स में भी लोग ख़रीदारी करते दिखे. चलिए देखते हैं कि देश के विभिन्न राज्यों में इस अनलॉक-1 के दौरान क्या कुछ हो रहा है.

यूपी में खुले मंदिर, सुबह से ही चहल-पहल

यूपी में बीबीसी के सहयोगी समीरात्मज मिश्र ने बताया कि क़रीब ढाई महीने बाद उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में धार्मिक स्थानों के खुलने की घोषणा के बाद सोमवार को तमाम मंदिरों में सुबह से ही चहल-पहल रही. कई बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरे भी बनाए गए हैं.

सरकार ने धार्मिक स्थलों में भी जाने और पूजा-अर्चना के लिए कई दिशा-निर्देश दिए हैं जिनका मंदिरों में आमतौर पर पालन हो रहा है. हालांकि इस दौरान लोगों में कोरोना को लेकर भय ज़रूर है.

प्रयागराज में संगम क्षेत्र में स्थित अलोपशंकरी मंदिर में आई एक महिला श्रद्धालु राजकुमारी का कहना था, "हम हर सोमवार और शुक्रवार को इस मंदिर में पूजा करने आते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते नहीं आ पा रहे थे. अब मंदिर खुल गया है तो अच्छा लग रहा है. कोरोना का डर तो है ही, लेकिन इसी में सारे काम करने हैं तो मंदिर भी खुला रहना चाहिए. लोग अपने आप ही एक-दूसरे से दूरी बनाकर दर्शन कर रहे हैं."

प्रयागराज

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra/BBC

राजधानी लखनऊ समेत अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और अन्य शहरों के मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालुओं का जाना शुरू हो गया.

मंदिर के अलावा गुरुद्वारों में सुबह से ही लोगों का जाना शुरू हो गया. वाराणसी में सोमवार की बजाय मंगलवार से मंदिर खुलेंगे. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा पर आधारित 24 बिंदुओं की चेक लिस्ट सभी थानों को उपलब्ध कराई है. धर्मस्थल के संचालकों को यह लिस्ट भर कर आठ जून तक संबंधित थाने में देनी होगी. इसके बाद मजिस्ट्रेट जांच कर धर्मस्थल खोलने की अनुमति देंगे.

ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर, संकटमोचन मंदिर समेत अन्य सभी मंदिर और दूसरे धर्मस्थल मंगलवार से खुलने के आसार हैं.

इस बीच, जबकि आगरा शहर अभी भी अनलॉक नहीं हुआ है. प्रशासन ने फ़ैसला लिया है कि यहां मंदिर-मस्जिद अभी बंद रहेंगे. ताजमहल भी नहीं खुलेगा.

यूपी में कोरोना का सबसे ज़्यादा संक्रमण आगरा ज़िले में ही है. कानपुर में भी धर्म स्थल खोलने पर प्रशासन दस जून को विचार करेगा.

क़रीब ढाई महीने की तालाबंदी के बाद सोमवार को मंदिरों के साथ-साथ मॉल्स और बाज़ारों में भी रौनक़ आने लगी. लखनऊ समेत अन्य कई शहरों में मॉल्स के ताले खुल गए हैं लेकिन अभी उनमें स्थित दुकानें बंद ही हैं. सोमवार को कम ही दुकानें खुल सकीं. वहीं, लंबे समय से बंद होटल और रेस्त्रां भी ग्राहकों की सेवा को तैयार हो गए हैं. सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन्स के मुताबिक़ इन सभी जगहों पर तमाम सावधानियां भी बरती जा रही हैं. बावजूद इसके कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की भी ख़बरें आ रही हैं.

दिल्ली से लगे ग़ाज़ियाबाद में मॉल और होटलों को अभी नहीं खोला गया है. कुछ अन्य शहरों में भी अभी इन्हें खोलने को लेकर प्रशासन असमंजस में है. ग़ाज़ियाबाद में मॉल 11 जून से और होटल, रेस्त्रां इत्यादि 10 जून से खुलेंगे. खुलने से पहले सभी जगहों की साफ़ सफ़ाई और सैनेटाइज़ेशन कराकर उनका निरीक्षण किया जाएगा.

मंदिर का घंटा बजाने की मनाही

बिहार से बीबीसी की सहयोगी सीटू तिवारी ने बताया कि दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट आदि 8 जून से खुल गए है.

पटना साहिब गुरुद्वारा

इमेज स्रोत, Seetu Tiwari/BBC

इमेज कैप्शन, पटना साहिब गुरुद्वारा पर सैनिटाइज करने वाली तस्वीर

बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुभानी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इससे जुड़े दिशा निर्देश जारी किए है. भारत सरकार के निर्देशों को अक्षरश: पालन करने का फ़ैसला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक की इस प्रक्रिया में लोगों को ज़्यादा सतर्क रहने को कहा है.

धार्मिक स्थलों के खुलने के चलते लोग सुबह से ही अपने-अपने धार्मिक स्थलों में जाते दिखे. राजधानी पटना के लोकप्रिय महावीर मंदिर में सुबह से ही भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिग के नियमों को पालन करते हुए अपने आराध्य के दर्शन किए.

महावीर मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन और बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुणाल ने बीबीसी को बताया, "राज्य में 4,500 मंदिर न्यास से जुड़े हैं और सभी में सरकार की गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है."

मंदिर में मास्क अनिवार्य है, सैनेटाइज़ेशन का प्रबंध है और जिन भी चीज़ों से संक्रमण फैलने का ख़तरा है, उसकी मनाही है. जैसे घंटा बजाना, चरणामृत, किसी तरह का कर्मकांड आदि. बाक़ी मंदिर के बाहर बैठने वाले भिखारियों को लेकर भी प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि उन्हें बैठने न दिया जाए."

जहां धार्मिक स्थलों पर लोगों का आना शुरू हो गया है. वहीं होटल इंडस्ट्री अभी पूरी तरह तैयार नहीं दिख रही है. पटना के मौर्यलोक के सामने स्थित येलो चिली होटल की पटना यूनीट की निदेशक रूपा सिन्हा के मुताबिक़ अभी स्थितियां सामान्य होने में कुछ दिन लगेंगे.

महावीर मंदिर

इमेज स्रोत, Seetu Tewari/BBC

इमेज कैप्शन, पटना के महावीर मंदिर में शुरू हुई पूजा अर्चना

वे कहती हैं, "दिशानिर्देशों के मुताबिक़ हमें अपने विज़िटर्स की आमद पहले से 50 फ़ीसदी करनी है. यानी एक्सट्रा फ़र्नीचर निकालना होगा. होटल सैनेटाइज़ करना होगा, फिर हमारे कर्मचारी जो अपने घर चले गए और वापस आ रहे हैं, वो संक्रमित नहीं है, ये भी हमें देखना होगा."

राज्य सरकार ने ये फ़ैसला ऐसे वक़्त में लिया है जब कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5000 के पास पहुंच गई है. ऐसे में लोगों में मन में संक्रमण को लेकर डर और इन स्थलों पर जाने को लेकर उहापोह से इनकार नहीं किया जा सकता.

मध्य प्रदेश धार्मिक स्थल, जिम, बार बंद रहेंगे, इंदौर पर फ़ैसला कल

भोपाल में बीबीसी के सहयोगी शुरैह नियाज़ी ने ये बताया कि मध्यप्रदेश में कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर सोमवार से आर्थिक गतिविधियां चालू हो गईं. भोपाल में शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग सेंटर भी खुल गये हैं लेकिन धार्मिक स्थल, सिनेमा, जिम, बार बंद रहेंगे.

धार्मिक स्थलों को नहीं खोलने का फ़ैसला रविवार को धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक में लिया गया हालांकि हिंदू धर्म के कई गुरुओं ने आज से मंदिरों को खोल दिया है. उनका कहना है कि जब मॉल खुल सकते हैं तो मंदिरों को भी खोला जाना चाहिए.

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने मां वैष्णों धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में वैदिक ब्राह्मणों के साथ महामृत्युंजय मंत्र के साथ हवन करके मंदिर को खोल दिया.

वहीं शहर काज़ी मुश्ताक़ अली नदवी ने कहा कि मस्जिदें शहर में अभी नहीं खोली जाएंगी.

भोपाल में कलेक्टर ने सिंगल और मल्टी ब्रांड मॉल, होटल, रेस्टोरेंट को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत खोलने का आदेश जारी किया है. ये सभी रात साढ़े आठ बजे तक खुल सकेंगे. वहीं धर्मस्थलों को खोलने पर फ़ैसला 15 जून तक किया जाएगा.

हालांकि जिम, स्वीमिंग पूल, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, गेमिंग एरिया मॉल में पूरी तरह बंद रखें जाएंगे.

होटल और रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत ग्राहकों के बैठने की अनुमति होगी. जहां 6 फ़ीट के फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

राज्य का इंदौर शहर कोरोना संक्रमण के मामले में देश में छठे स्थान पर है और यहां मार्केट और धार्मिक स्थलों को खोलने पर फ़ैसला मंगलवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा.

राजस्थान में नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल

बीबीसी के सहयोगी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि राजस्थान में सोमवार से होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, क्लब और वाइल्ड लाइफ़ सेंचुरी खुल गए हैं. होटल इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि राज्य में क़रीब 11 हज़ार होटल और क़रीब 800 मॉल्स हैं, जिनसे जुड़े 50 लाख कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

राजस्थान

इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

हालांकि राज्य में 30 जून तक धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धर्मगुरुओं से बात कर सुझाव लिए और ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई हैं, जो धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करेंगे.

जयपुर कलेक्टर जोगाराम ने बीबीसी को बताया, "सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइज़र के उपयोग की चेकिंग पुलिस और रेवेन्यु के अधिकारी करेंगे. नियमों की पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. अभी धार्मिक स्थलों को नहीं खोला जाएगा और सरकार से इस बारे में डायरेक्शन मिलने के बाद गृह विभाग से बात करेंगे."

नक्शे पर

दुनिया भर में पुष्ट मामले

Group 4

पूरा इंटरैक्टिव देखने के लिए अपने ब्राउज़र को अपग्रेड करें

स्रोत: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसियां

आंकड़े कब अपडेट किए गए 5 जुलाई 2022, 1:29 pm IST

होटल, शॉपिंग मॉल खुलने से जहां व्यापारियों को राहत मिली है, वहीं लोग भी लंबे समय बाद ख़रीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं. क़रीब ढाई महीने से बंद पड़े शॉपिंग मॉल्स में लोगों की चहल क़दमी देखने को मिल रही है.

शॉपिंग के लिए निकले स्टूडेंट पंकज सिंह मर्मठ कहते हैं, "लॉकडाउन के बाद से ज़रूरी सामान की ख़रीदारी के लिए इंतज़ार कर रहे थे. आज से मॉल्स खुले हैं तो पहले ही दिन हम ख़रीदारी के लिए आ गए."

केंद्र के मुताबिक़ ही राज्य सरकार ने भी होटल, मॉल, रेस्तरां खोलने के साथ ही ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें बुज़ुर्ग, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से छोटे बच्चों के इन जगहों पर प्रवेश से रोक रहेगी. एसी का तापमान में 24 से 30 डिग्री के बीच रखना होगा. सभी कर्मचारियों को मास्क और ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा. होटल में टेब्ल्स के बीच 6 फ़ीट की दूरी रखनी होगी और भुगतान के लिए ई-वॉलेट को प्राथमिकता देनी होगी.

पश्चिम बंगाल में कई बड़े मंदिर नहीं खुले

बीबीसी सहयोगी प्रभाकर मणि तिवारी ने कोलकाता से बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से होटलों और शापिंग मॉल्स के खुलने के बावजूद ग्राहकों की तादाद कम ही नज़र आई.

राज्य सरकार ने तमाम धार्मिक स्थलों को तो एक सप्ताह पहले यानी पहली जून से ही खोलने की इजाज़त दे दी थी. तमाम ग़ैर-सरकारी और सरकारी दफ़्तरों में 70 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ काम तो शुरू हो गया है. लेकिन बसों की कमी के चलते ख़ासकर उपनगरों से कोलकाता आने वाले लोगों को भारी मशक़्क़त का सामना करना पड़ा.

इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ती रहीं. कोलकाता की दो प्रमुख मस्जिदें—नाख़ुदा मस्जिद और टीपू सुल्तान मस्जिद भी सोमवार से खुल गईं. हालांकि इमामों ने लोगों से भीड़ नहीं करने की अपील की है.

मंदिर

इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC

इमेज कैप्शन, सागर आईलैंड में अनलॉक-1 में खुले मंदिर की तस्वीर

शापिंग माल्स और होटल खुलने के बावजूद सोमवार को पहले दिन इनमें ग्राहकों की तादाद कम ही रही. राजधानी के तमाम प्रमुख मंदिर तो फ़िलहाल बंद ही हैं. कुछ मंदिरों में लोगों की भीड़ ज़रूर नज़र आई.

दक्षिण कोलकाता के साउथ सिटी शापिंग माल्स में सुबह 11 बजे से पहले ही दुकानदारों की क़तार नज़र आई. लेकिन ग्राहकों की तादाद गुलियों पर गिनने लायक़ ही रही.

ख़ाकर दफ़्तरों में काम करने वाले कुछ लोग लंच टाइम के दौरान धर्मतल्ला इलाक़े के होटलों और रेस्तरां में ज़रूर नज़र आए. लेकिन उन लोगों ने भी मास्क और सैनेटाइज़र समेत तमाम एहितियाती उपाय अपनाए थे. सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से रेस्तरां में सीटों की तादाद घट कर आधी रह गई है.महानगर के एक शापिंग माल के दुकानदारों को उम्मीद है कि धीरे-धीरे ग्राहकों की भीड़ जुटने लगेगी. एक दुकानदार वीरेंद्र बजाज कहते हैं, "पहले दिन आशंका के चलते ग्राहक घरों से नहीं निकले हैं. लेकिन उम्मीद है कि धीरे-धीरे लोग ख़रीददारी के लिए आने लगेंगे."

कोलकाता के साउथ सिटी मॉल पहुंचे एक युवक सोमनाथ मंडल बताते हैं, "लंबे अरसे बाद मॉल आना हुआ है लेकिन यहां भीतर जाने से पहले कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं."

पहली तारीख़ से ही धार्मिक स्थलों को खोलने के सरकार के फ़ैसले के बावजूद हावड़ा ज़िले में हुगली किनारे स्थित बेलूर मठ के अलावा उत्तर 24-परगना ज़िले के दक्षिणेश्वर काली मंदिर और बीरभूम ज़िले में स्थिति तारापीठ मंदिर समिति ने फ़िलहाल इन मंदिरों को बंद रखने का फ़ैसला किया है.

दक्षिणेश्वर काली मंदिर समिति के सचिव कुशल सरकार कहते हैं, "फ़िलहाल हमें तैयारियों में कुछ समय लगेगा. हम शुक्रवार से मंदिर खोलेंगे."

कोलकाता के मशहूर कालीघाट मंदिर की प्रबंधन समिति ने भी फ़िलहाल कुछ इंतज़ार करने का फ़ैसला किया है.

बेलूर मठ के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम स्थिति का आकलन करने के बाद अगले चरण के बारे में फ़ैसला करेंगे."

उधर, बीरभूम ज़िले में स्थित शक्तिपीठ तारापीठ मंदिर समिति के सदस्य तारानाथ मुखर्जी ने कहा, "हम 14 जून को स्थिति का आकलन करेंगे और उसके मुताबिक़ फ़ैसला लेंगे."

राज्य सरकार के एक अधिकारी बताते हैं, "तमाम शॉपिंग मॉल्स और होटलों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. इसके साथ ही रेस्तरां में क्षमता से आधे लोग ही बैठ सकेंगे. सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक़, मॉल्स में सैनेटाइज़र्स का इंतज़ाम किया गया है. इसके साथ ही लोग किसी तरह का थैला लेकर भीतर नहीं जा सकेंगे."

एक शापिंग मॉल के वाइस-प्रेसिडेंट संजीव मेहरा बताते हैं, "कोरोना ने कारोबार का तरीक़ा बदलने पर मजबूर कर दिया है. हमने ग्राहकों के लिए एक नया एप लॉन्च किया है. वे इसके ज़रिए पहले से बुकिंग करने के बाद तय समय पर मॉल में आ सकते हैं."

पश्चिम बंगाल

इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC

ज़्यादातर मॉल्स के प्रवेशद्वार के पास सैनेटाइज़र गेट भी लगाए गए हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच होटलों, बाज़ारों, दफ़्तरों और शापिंग मॉल्स खोलने के फ़ैसले पर गहरी चिंता जताई है. पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान 449 नए मामलों के सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद बढ़ कर आठ हज़ार पार कर गई है. इस दौराना 13 लोगों की मौत हो गई.

बीते सोमवार से ही रोज़ाना औसतन 380 मामले सामने आ रहे हैं. अकेले कोलकाता में ही एक हफ़्ते के दौरान सात सौ नए मामले सामने आए हैं. बंगाल में कोरोना के कुल मामलों में से लगभग एक-तिहाई पहली जून के बाद सामने आए हैं.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
हेल्पलाइन
कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)