कोरोना वायरस से भारत में 46 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित, इन राज्यों में हैं सबसे अधिक मामले

मंगलवार को जारी आकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 46,433 हो चुकी हैं और वहीं इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1568 हो चुकी है.

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 12,727 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. ऐसे में भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या अब 32,138 है.

भारत में संक्रमितों की संख्या में महाराष्ट्र सबसे आगे है जहां अब तक 14,541 मामले सामने आ चुके हैं. यहां कोरोना के कारण 583 लोगों की मौत हुई है.

वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां कोरोना से 319 लोगों की जान गई है और कुल 5,804 लोग इससे संक्रमित हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना से 4,898 लोग संक्रमित हैं जबकि 64 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

मंगलवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं. इसके बाद वहां का आंकड़ा अब 3,099 पहुंच गया है.

यहां कुल 1,440 लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक भी हुई है जिस कारण कुल एक्टिव मामले मात्र 1,577 हैं.

कोरोना वायरस के कारण भारत में फिलहाल लॉकडाउन की तीसरा चरण जारी है जो 4 मई को शुरू हुआ था और 17 मई तक के लिए लागू रहेगा.

इससे पहले दो चरणों में लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लागू किया गया था जिसके बाद इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

लॉकडाउन के तीसरे चरण में संक्रमितों की संख्या और डबलिंग रेट देखते हुए इलाकों के रेड, ऑरेंज और ग्रीन इलाक़ों में बांटा गया है और लॉकडाउन में राहत भी दी गई है.

लॉकडाउन में राहत के बाद कई राज्यों में सोमवार को शराब की दुकानें खोली गई थीं जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी. इसके बाद दिल्ली में शराब पर 70 फीसदी का 'स्पेशल कोरोना शुल्क' लगा दिया गया है.

हालांकि इसके बाद भी मंगलवार को लोगों की भीड़ शराब की दुकानों के सामने से कम होती नहीं दिख रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)