कोरोना वायरस: मेरठ के अस्पताल ने मुस्लिम मरीज़ों से मांगा कोरोना निगेटिव का सबूत, एफ़आईआर दर्ज

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
मेरठ के एक निजी अस्पताल ने अपने यहां मुस्लिम मरीज़ों की भर्ती के लिए पहले तो अजीबो-ग़रीब शर्त रखी और जब इसे लेकर हंगामा हुआ तो अस्पताल प्रबंधन ने माफ़ी मांग ली है.
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
मेरठ के मवाना रोड पर वैलेंटिस कैंसर अस्पताल ने शुक्रवार 17 अप्रैल को कुछ अख़बारों में विज्ञापन दिया कि उनके यहां भर्ती होने वाले मुस्लिम मरीज़ों और तीमारदारों को कोरोना संक्रमण की जांच कराकर और उसकी निगेटिव रिपोर्ट लेकर ही आना होगा.

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra
इन लोगों को थी छूट
अस्पताल ने इस नियम से शिया मुसलमानों के अलावा उन मुसलमानों को भी छूट दे रखी थी जो डॉक्टर हों, पैरामेडिकल सेवाओं से जुड़े हों या फिर जज, पुलिस, या अफ़सर हों.
इसके अलावा उन मुसलमानों को भी नियम से छूट देने की घोषणा कर रखी थी जो घनी आबादी में न रहते हों.
इस विवादास्पद विज्ञापन में और भी कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जो कि धर्म के आधार पर सीधे तौर पर भेदभाव करती हैं.
अस्पताल का विज्ञापन सोशल मीडिया में चर्चा में आने पर मेरठ पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन पर एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
मेरठ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अविनाश पांडेय ने बीबीसी को बताया, "अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल के मालिक डॉक्टर अमित जैन के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में एफ़आईआर दर्ज हो गई है. जांच की जा रही है कि ऐसा विज्ञापन क्यों दिया और यह कैसे छप गया?"
अस्पताल ने विज्ञापन के लिए मांगी माफ़ी
इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया में काफ़ी हंगामा हुआ.
हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने अगले ही दिन इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए माफ़ी नामा भी छपवाया लेकिन अस्पताल के पास इस बात के जवाब नहीं हैं कि ऐसे विज्ञापन की उन्हें ज़रूरत क्यों पड़ी.

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra
वैलेंटिस अस्पताल के प्रबंधक अमित चौधरी ने बीबीसी को बताया, "विज्ञापन के अगले ही दिन हमने माफ़ीनामा भी जारी किया है. ग़लती से ऐसा हो गया था और छप गया तब हम लोगों ने उसे देखा. हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं था. जो भी हुआ ग़लती से हुआ और हमने उस पर माफ़ी भी मांगी है."
अमित चौधरी ने इसके अलावा और किसी भी सवाल का जवाब देने से साफ़ इनकार कर दिया. एसपी ग्रामीण अविनाश पांडेय का कहना था कि अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण भले ही दिया है लेकिन सारी बातें जांच के बाद ही सामने आएंगी और उन्हें जो जवाब देना होगा कोर्ट में देंगे.
अस्पताल ने विज्ञापन में तब्लीग़ी जमात से जुड़े लोगों पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
विज्ञापन में आगे लिखा गया है, "अस्पताल प्रबंधन समझता है कि केवल कुछ मुस्लिम भाइयों की अज्ञानता एवं दुर्भावना के कारण हमारे समस्त मुस्लिम भाइयों को कुछ समय के लिए कष्ट सहना पड़ रहा है. परन्तु जनहित एवं स्वयं मुस्लिम भाइयों के हित में यह आवश्यक है."
अस्पताल के विज्ञापन में कहा गया है कि तब्लीग़ी जमात से जुड़े लोगों की जानकारी एवं जांच करने गए स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस से मेरठ में भी असहयोग एवं अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है. पत्थर फेंककर भगाया जा रहा है.
विज्ञापन के मुताबिक़, इन कारणों से सभी अस्पताल के चिकित्सक, नर्स और अन्य स्टाफ़ भयभीत हैं और उनका मनोबल गिरा है.
हालांकि, अस्पताल के विज्ञापन में यह भी कहा है कि जिन रोगियों को अस्पताल में तुरंत भर्ती की आवश्यकता है, उनका तुरंत उपचार किया जाएगा, लेकिन मरीज़ और एक तीमारदार की कोरोना संक्रमण जांच की फ़ीस का मरीज़ों को भुगतान करना होगा.

- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है


इमेज स्रोत, MohFW, GoI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













