कोरोना वायरस: क्या है भारत के सबसे उम्रदराज़ शख्स की कोरोना पर जीत की कहानी

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

वे चिड़चिड़ा रहे थे और डॉक्टरों पर नाराज हो रहे थे क्योंकि हॉस्पिटल में उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में अलग-अलग रखा गया था.

आख़िर में डॉक्टरों को अस्पताल में दो कमरे मिल गए जो कि एक ग्लास पार्टिशन के जरिए अलग-अलग थे, ऐसे में दोनों लोग एक-दूसरे को देख सकते थे.

पति की उम्र 90 साल से ज़्यादा है, जबकि उनकी पत्नी 88 साल की हैं. वे दोनों ही कोरोना वायरस से हाल में रिकवर हुए हैं.

कोरोना वायरस 60 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए ज्यादा जोखिम भरा साबित होता है.

साथ ही अगर किसी को डायबिटीज या दिल की बीमारी है तो उनके लिए यह बीमारी ख़तरनाक हो जाती है.

फादर कहकर बुलाता है अस्पताल का स्टाफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्र के लिहाज से पति इस वायरस से जंग जीतने वाले दुनिया के दूसरा सबसे उम्रदराज़ शख्स बन गए हैं.

दुनिया भर में यह वायरस हजारों लोगों की जिंदगियां लील चुका है.

कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, केरल के रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर पी रेनजिन ने बीबीसी हिंदी से कहा, "इस बीमारी से जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ 96 साल के एक शख्स हैं पिछले 20 दिनों से हम सब उन्हें फादर कहकर बुलाते हैं क्योंकि वे दूसरे सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति हैं."

एक दिन पहले हुए कोविड-19 के टेस्ट में पिता निगेटिव निकले साथ ही उनकी पत्नी जिन्हें पूरा अस्पताल मदर कहता है वे भी निगेटिव निकले.

तीन हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे

तीन हफ्ते पहले दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों को कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था.

दोनों ही अपनी बेटी और दामाद के संपर्क में आए थे. इन्हें इटली कपल कहा जा रहा है क्योंकि वे चार हफ्ते पहले इटली से वापस लौटे थे.

एक बड़ी टीम को तैनात कर इन्हें ढूंढा गया. इस अभियान की अगुवाई एक वरिष्ठ आईएएस कर रहे थे.

यह अभियान इस वजह से चलाया गया क्योंकि वे एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग से बचकर निकल गए थे.

इस उम्रदराज़ कपल ने इलाज पर कैसी प्रतिक्रिया दी?

डॉक्टर रेनजिन ने कहा, "जब हमने उन्हें ग्लास पार्टिशन वाले आईसीयू कमरों में रखा तो वे खुश थे. एक दफ़ा तो उन्होंने दूध पीने से मना कर दिया. वे केवल अपना उबला हुआ टैपिओका चाहते थे. वह भी केवल अपने खेत का. वह अपने इलाके के मशहूर किसान हैं."

उनकी इस डिमांड से डॉक्टर आश्चर्यचकित थे.

डॉक्टर रेजिन ने कहा, "इसके बाद उनके रिश्तेदार इसे रन्नी में उनके घर से लेकर आए जो कि करीब 60 किमी दूर है. हमें इसकी इजाजत देनी पड़ी क्योंकि ऐसे मामलों में मरीजों को खुश रखना भी जरूरी होता है. हमें उनके निर्देश मानने होते थे."

एक दफ़ा बिगड़ गई थी फादर की हालत

लेकिन, एक मौके पर पिता की कंडीशन में गिरावट आने लगी और उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा.

उनकी हालत में 24 घंटे बाद सुधार आया और उन्हें वेंटीलेटर से हटा लिया गया. इसके बाद डॉक्टरों और नर्सों को उनके बेड से रोके रखने में काफी मुश्किलें आईं.

डॉक्टर रेनजिन ने कहा, "वे हमेशा बेड से उतरकर वॉक करना चाहते थे. मां बैठ जाती थीं और बेड से उतर जाना चाहती थीं. इसका मतलब है कि हमें हमेशा उनके कमरे में एक नर्स रखनी होती थी."

हॉस्पिटल को एक नर्स और सपोर्ट स्टाफ हर चार घंटे में बदलना पड़ा. इसका मतलब था कि एक दिन में छह नर्सें बदलना.

आवाज से पहचान लेते थे नर्सों को

डॉक्टर रेनजिन बताते हैं, "आईसीयू में मास्क और दूसरे मेडिकल इक्विपमेंट्स की वजह से साफ देख नहीं पाते थे, लेकिन वे आवाज सुनकर नर्स को पहचान लेते थे. एक नर्स गाना गाती थी और वे जोर देते थे कि वह पिछले दिन जैसा गाए."

दूसरी ओर, मदर कुछ शांत रहती थीं. वह देर तक लेटी नहीं रह सकती थीं. वह उठ जाती थीं और खड़ी हो जाती थीं.

डॉक्टर कहते हैं, "फिर हमें उन्हें समझाना पड़ता था और बताना होता था कि उन्हें बेड पर रहना चाहिए. हमारे लोग उनसे लगातार बात करते रहते थे."

डॉक्टर रेनजिन कहते हैं, "वास्तविकता यह है कि फादर हमें जो चीजें सुनाते थे वे आश्चर्यजनक कहानियां थीं. वे जो बातें बताते थे उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन हम शायद कभी उन पर कोई किताब लिख पाएं."

जब फादर अड़ गए अपनी पसंद के खाने के लिए

उनके ग्रैंड-सन-इन-लॉ भी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वहां मौजूद थे.

उन्होंने बीबीसी हिंदी को बताया, "डॉक्टरों और हॉस्पिटल स्टाफ ने उनका इलाज बेहद अच्छे से किया. वह अपनी खुद की डाइट और उबले हुए टैपिओका को खाने के लिए अड़े हुए थे."

उनकी पोती, ग्रैंड-सन-इन-लॉ और ग्रेट-ग्रैंड डॉटर को दो दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

बेटी और दामाद उम्रदराज़ कपल हैं और उन्हें सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. इस उम्रदराज़ कपल को हॉस्पिटल से आज डिस्चार्ज किया जाना चाहिए था.

लेकिन, मेडिकल बोर्ड के साथ दो मीटिंग्स के बाद उन्हें गैर-एसी वाले माहौल में रखने का फैसला किया गया ताकि वे घर जाने से पहले इससे रूबरु हो जाएं.

डॉ. रेनजिन ने कहा, "केवल मेडिकल वजहों से हम उन्हें कुछ दिनों के लिए रख रहे हैं. उन्हें एक घंटे का सफर तय करके अपने घर पहुंचना है और हम चाहते हैं कि वे अगले 14 दिनों तक किसी से न मिलें."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)