कोरोना वायरस के कारण भारत में पहली मौत, हाल में सऊदी अरब से लौटे थे व्यक्ति

इमेज स्रोत, EPA
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए
कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण भारत में पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई है. 76 साल के ये व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से भारत वापिस लौटे थे.
कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि "इस मामले में सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. उन्हें दूसरों से अलग रखा गया है और बीते दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उन सभी को तलाशने की कोशिश की जा रही है. ये व्यक्ति तेलंगाना के एक निजी अस्पताल में भी गए थे इस कारण तेलंगाना सरकार को भी सूचित किया गया है."
कब और कैसे हुई मौत
केंद्र सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सऊदी अरब से लौटने के बाद सांस लेने में परेशानी, खांसी और निमोनिया की शिकायत हुई जिसके बाद 6 मार्च को एक डॉक्टर ने उनके घर पर ही उनका इलाज किया.
लेकिन स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने के बाद 9 मार्च को कलबुर्गी में एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. अस्पताल में प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण का संदिग्ध पाया गया.

इमेज स्रोत, EPA
इसके बाद 9 तारीख को विस्तृत जांच के लिए उनके थूक के नमूने को बंगलुरु की एक लैब में भेजा गया था. लेकिन जांच के नतीजे आने से पहले ही कलबुर्गी अस्पताल की सलाह के ख़िलाफ़ जाकर उनके परिवार वालों ने उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
कलबुर्गी जिला डिप्टी कमिश्नर ने उन व्यक्ति के परिवार वालों से बात कर उन्हें इलाज के लिए कलबुर्गी के गुलबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल (जीआईएमएस) में भर्ती कराने के लिए मनाने की कोशिश की जहां कोरोना वायरस संक्रमण वाले मरीज़ों को रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?

परिवार वालों के इनकार के बाद उनका इलाज हैदराबाद में जारी रहा.
बाद में 10 मार्च को जब उन्हें जीआईएमएस लाया जा रहा था रास्ते में उनकी मौत हो गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हालांकि कर्नाटक में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि स्पष्ट तौर पर से नहीं कहा जा सकता कि ये मौत कोविड 19 के कारण हुई है क्योंकि जिनकी मौत हुई उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दूसरी समस्याएं भी थीं.
अधिकारियों का कहना है कि ऐसे में आम तौर पर मौत के कारणों की जांच का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम का सहारा लिया जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होगा क्योंकि शव को तुरंत दफना दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, "भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शव को पूरी तरह से डिसइन्फेक्ट कर दफना दिया गया है."
कर्नाटक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने एक ट्वीट कर कहा है कि जिनकी मौत हुई कोरोना वायरस संक्रमण की उनकी जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी.
उन्होंने लिखा बीते दिनों में जिन लोगों से उनकी मुलाक़ात हुई थी उन्हें तलाशने की कोशिश की जा रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















