दिल्ली हिंसा: मॉडलिंग का शौक़ रखता है, टिकटॉक वीडियो बनाता है शाहरुख़ - दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, ANI
जाफ़राबाद इलाक़े में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया के ऊपर पिस्तौल तानने वाले युवक शाहरुख़ की गिरफ़्तारी के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर अजित कुमार सिंगला ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि शाहरुख़ द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि शाहरुख़ 24 फ़रवरी को नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ जाफ़राबाद में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल था, उसने तैश में आकर पिस्तौल निकाल ली थी और हेड कॉन्स्टेबल के ऊपर पिस्तौल तान दी थी.
सिंगला ने बताया कि शाहरुख़ ने तीन गोलियां चलाई थीं.
इस घटना के बाद शाहरुख़ फ़रार चल रहा था. सोशल मीडिया पर शाहरुख़ का वीडियो वायरल होने के बाद शुरुआत में ऐसी ख़बरें आई थीं कि शाहरुख़ को गिरफ़्तार कर लिया गया है लेकिन बाद में पुलिस ने सफ़ाई जारी की कि शाहरुख़ को गिरफ़्तार नहीं किया गया है और उसकी तलाश जारी है.

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा...
अतिरिक्त आयुक्त सिंगला ने बताया, "इस घटना के बाद शाहरुख़ फ़रार हो गया था. वो अपनी गाड़ी में दिल्ली में घूमता रहा फिर उसके बाद पंजाब चला गया, इसके बाद वो बरेली आया और फिर शामली में आकर छिप गया था. शामली के बाद वो अपनी जगह बदलने का सोच रहा था. उसे शामली बस स्टैंड से गिरफ़्तार किया गया है."
उन्होंने बताया कि शाहरुख़ के पास मुंगेर की पिस्तौल थी जो उसने अपनी जुराबों की फ़ैक्ट्री में काम करने वाले एक कारीगर से ली थी, प्रदर्शन के दौरान तैश में आने के बाद उसने फ़ायरिंग की थी, इसका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है हालांकि इसके पिता पर नारकॉटिक्स और फ़ेक करेंसी का मामला दर्ज है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाहरुख़ मॉडलिंग का शौक़ रखता है और टिकटॉक पर वीडियो बनाता है, अभी तक यह पता नहीं चला है कि क्या यह सब किसी योजना के तहत किया गया या फिर उसने सिर्फ़ जोश में आकर रिवॉल्वर तानी.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
क्या था मामला
दिल्ली दंगों के दौरान इस शख़्स के वीडियो की चर्चा सबसे ज़्यादा रही थी.
इस वीडियो में शाहरुख़ दिन-दहाड़े पुलिस वाले पर पिस्तौल तान रहा है. उनके पीछे भीड़ है जो पत्थर फेंक रही है.
लड़का लाल शर्ट पहने एक पुलिस वाले पर पिस्तौल ताने आगे की ओर बढ़ रहा है. लड़के के साथ भीड़ भी आगे की ओर बढ़ती है, इतने में गोली चलने की आवाज़ आती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
द हिंदू के पत्रकार सौरभ त्रिवेदी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था, "एंटी- सीएए प्रदर्शनकरी जाफ़राबाद में फ़ायरिंग कर रहे हैं. इस शख़्स ने पुलिस वाले पर पिस्तौल तानी लेकिन पुलिस वाला अडिग खड़ा रहा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















