मोदी ने संसदीय दल की बैठक में शांति और एकता की बात की

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश सर्वोच्च है और विकास उनका मंत्र है.
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे राष्ट्रहित के लिए यहाँ आए हैं.
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने संसदीय दल की बैठक के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.
इस बैठक में मोदी ने कहा कि विकास के लिए शांति, एकता और समरसता की आवश्यकता है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को इस दिशा में काम करने को कहा.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई ऐसी पार्टियाँ हैं, जो पार्टी हित को देश हित से ऊपर रखती हैं.
मोदी ने कहा कि जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, उनसे लड़ना होगा.
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह और स्मृति इरानी भी मौजूद थीं.
प्रधानमंत्री का ये बयान दिल्ली हिंसा के बाद आया है, जिसमें अभी तक 47 लोग मारे गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













