योगी आदित्यनाथ को बिरयानी वाले बयान पर चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान उनके एक बयान के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है.

दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ़ जारी प्रदर्शनों को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग़ में बिरयानी खिला रहे हैं.'

योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि 'प्रथमदृष्टया वो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए गए हैं, इसलिए आयोग ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक अवसर दिया है जो वे 7 फ़रवरी 2020, शाम 5 बजे तक दे सकते हैं.'

दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में दिए एक भाषण में योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल और कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वो 'बांटने वाली ताक़तों' का समर्थन कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार

गुरुवार शाम पाँच बजे दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार थम गया. योगी आदित्यनाथ को ऐसे समय पर नोटिस जारी किया गया है जब चुनाव प्रचार थम चुका है.

चुनावी भाषणों को लेकर इससे पहले भी चुनाव आयोग बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा को नोटिस दिया था और उनके प्रचार पर कुछ दिनों की रोक लगाई थी.

दिल्ली में 8 फ़रवरी को मतदान होना है और 11 फ़रवरी को चुनाव के परिणाम आएंगे.

स्पोर्ट्स विमेन ऑफ़ द ईयर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)