अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा के चुनाव प्रचार करने पर रोक

अनुराग ठाकुर

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के कारण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद परवेश वर्मा पर कार्रवाई की है.

अनुराग ठाकुर तीन दिनों तक और परवेश वर्मा चार दिनों तक दिल्ली में चुनाव प्रचार नहीं कर पाएँगे.

सोमवार 27 जनवरी को अनुराग ठाकुर को एक चुनावी सभा में नारे लगवाते देखा गया था, जिसमें वो कहते हैं - "देश के ग़द्दारों को... और लोग नारा लगाते हैं- गोली मारो...को."

दूसरी ओर परवेश वर्मा ने एक चुनावी रैली में कहा था, ''ये बात नोट करके रख लेना. ये चुनाव कोई छोटा-मोटा चुनाव नहीं है. ये देश की अस्मिता, एकता का चुनाव है. अगर 11 फ़रवरी को बीजेपी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग़ में आपको एक भी आदमी दिखे तो मैं भी यही हूं और आप भी यहीं हैं.''

परवेश वर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, परवेश वर्मा

परवेश वर्मा ने कहा, ''बीजेपी सरकार आने के बाद शाहीन बाग़ में एक आदमी दिखाई नहीं देगा. मैं आपको वादा करके जा रहा हूं अगर दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तो मुझे एक महीने का वक़्त दे देना. मेरे लोकसभा क्षेत्र में जितनी मस्जिद सरकारी ज़मीन पर बनी हैं, एक महीने के अंदर एक मस्जिद नहीं छोड़ूंगा.''

इस बयान पर चर्चा शुरू ही हुई थी, तब तक परवेश वर्मा का एक और बयान विवादों में आ गया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कहा, ''देखिए अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कहते हैं कि वो शाहीन बाग़ के साथ हैं. आज से कुछ साल पहले जो आग कश्मीर में लगी थी. वहां कश्मीरी पंडितों की बहन, बेटियों के साथ रेप हुआ था.''

''इसके बाद ये आग यूपी, हैदराबाद, केरल में लगती रही. आज वो आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है. ये आग कभी भी दिल्ली वालों के घरों में पहुंच सकती हैं.''

परवेश वर्मा ने कहा, ''दिल्ली वालों को सोच समझकर फ़ैसला करना पड़ेगा. ये लोग आपके घरों में घुसेंगे. आपकी बहन, बेटियों को उठाएंगे, उनका रेप करेंगे. उनको मारेंगे. इसलिए आज समय है. कल मोदीजी और अमित शाह जी बचाने नहीं आएंगे.''

बीजेपी नेताओं के हालिया विवादित बयान

20 दिसंबर 2019

तब बीजेपी नेता और अब दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में रैली निकाली.

इस रैली में कपिल मिश्रा कुछ भड़काऊ नारे लगाते दिखे थे. ये नारा था, ''देश के गद्दारों को, गोली मारों **** को.''

कपिला मिश्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

22 जनवरी

नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में लखनऊ में बीजेपी की एक रैली हुई.

इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अब इन्होंने क्या किया है. अपने घर की महिलाओं को चौराहे-चौराहे पर बैठाना शुरू कर दिया है. कितना बड़ा अपराध कि पुरुष घर में सो रहा है रज़ाई ओढ़कर और महिलाओं को आगे करके चौराहे-चौराहे पर बैठाया जा रहा है."

23 जनवरी

दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा का एक ट्वीट चर्चा में रहा.

इस ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा था- 8 फ़रवरी को दिल्ली में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच होगा.

इस ट्वीट के बाद कपिल को चुनाव आयोग ने नोटिस भी भेजा था.

26 जनवरी

दिल्ली की एक चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''बटन इतने ग़ुस्से से दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे. करंट तुरंत शाहीन बाग़ के अंदर लगे.''

इसी रैली में नागरिकता क़ानून का विरोध करने वाले लड़के को बीजेपी के कार्यकर्ताओं के पीटने का वीडियो वायरल हुआ था.

27 जनवरी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की एक सभा में भड़काऊ नारे लगवाए.

अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में अनुराग ठाकुर कहते हैं- "देश के ग़द्दारों को..."

चुनावी सभा में जुटे लोग इसके बाद कहते हैं, "गोली मारो **** को."

ये सुनकर अनुराग कहते हैं- ''पीछे तक आवाज़ आनी चाहिए. गिरिराज जी को सुनाई दे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)