कांग्रेस-बीजेपी की आमदनी में उछाल- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक़ 2019 के आम चुनाव से पहले, 2018-19 के दौरान बीजेपी और कांग्रेस की आमदनी में काफ़ी बढ़ोतरी हुई थी.
चुनाव आयोग को जमा की गई वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट से यह ज़ाहिर हुआ है. 2018-19 के दौरान बीजेपी की आमदनी 2410 करोड़ रुपए थी, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 135% ज़्यादा थी.
वहीं 2018-19 के दौरान कांग्रेस को 918 करोड़ की आमदनी हुई जो पिछले वित्तीय साल की तुलना में 361% ज़्यादा रही.
इंटरनेट पर पाबंदी और धारा 144 परसुप्रीम कोर्ट की नसीहत
दिल्ली से प्रकाशित सभी अख़बारों ने जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी की समीक्षा करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और धारा 144 के इस्तेमाल को अपनी पहली ख़बर के तौर पर प्रकाशित किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वदैनिक भास्कर ने लीड के तौर पर इस ख़बर को प्रकाशित करते हुए लिखा है, इंटरनेट जन्मसिद्ध अधिकार, बोलने की आज़ादी दबाने के लिए धारा 144 लगाना सत्ता का दुरुपयोग- सुप्रीम कोर्ट.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस ख़बर को दो अलग अलग शीर्षकों से प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कब होगी जजों की नियुक्ति
इंडियन एक्सप्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के सरकार से पूछे सवाल को प्रमुखता से छापा है, जिसमें सर्वोच्च अदालत ने सरकार से पूछा है कि कॉलेजियम से क्लियर किए जाने के बाद उच्च न्यायालयों में न्यायधीशों की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही है?

इमेज स्रोत, Getty Images
ख़बर के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के अटॉर्नी जनरल से चार सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है कि क्या छह महीनों में कॉलेजियम की अनुशंसाओं के मुताबिक़ न्यायधीशों की नियुक्ति संभव है.
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से यह कहा है कि इसके लिए केवल सरकार ज़िमेदार नहीं है बल्कि कई बार उच्च न्यायालयों से अनुशंसित नाम आने में देरी होती है.
काम नहीं मिला तो एचएएल का उत्पाद हो जाएगा बंद
हिंदुस्तान टाइम्स के पहले पन्ने पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ख़बर प्रकाशित की है. इस ख़बर के मुताबिक़ फाइटर जेट, ट्रेनर और हेलिकॉप्टर बनाने के नए ऑर्डर नहीं मिले तो कंपनी में उत्पादन का काम पूरी तरह ठप हो जाएगा.
इस ख़बर के मुताबिक 2021-22 के बाद एचएएल के पास कोई ऑर्डर नहीं है. वैसे कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय वायुसेना से उसे कुछ ऑर्डर मिल जाएंगे. फ़िलहाल कंपनी के पास वायु सेना का ही काम है, जिसमें 24 एलसीए जेट और कुछ सुखोई-30 विमान की आपूर्ति होनी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












