जेएनयू: अहमदाबाद में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच झड़प, 10 घायल

इमेज स्रोत, BHARGAV PARIKH
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई और आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी के बीच हिंसक झड़प हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस झड़प में 10 लोग घायल हुए हैं. एनएसयूआई के कार्यकर्ता रविवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
एनएसयूआई के सदस्य अहमदाबाद के पनाडी इलाक़े में एबीवीपी के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. दोनों संगठनों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है.
गुजरात एनएसयूआई के महासचिव निखिल सवानी को सर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एनएसयूआई ने इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है.
दूसरी ओर एबीवीपी ने ट्वीट पर आरोप लगाया है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनके दफ़्तर में तोड़फोड़ की और कार्यकर्ताओं से मारपीट की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सोमवार को भी आईआईएम अहमदाबाद के बाहर जेएनयू की घटना के विरोध में प्रदर्शन हुए थे. लेकिन वहाँ एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पहुँच गए. लेकिन वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया.
हार्दिक पटेल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि पुलिस और एबीवीपी ने मिलकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हमला किया है.
दूसरी ओर वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि अहमदाबाद पुलिस ने कुछ नहीं किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












