मनोज मुकुंद नरवणे होंगे अगले थल सेना प्रमुख

इमेज स्रोत, Ani
लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के अगले सेना प्रमुख होंगे. वो जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे.
मौजूदा सेना प्रमुख बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर को ख़त्म हो जाएगा और उसी दिन नरवणे पद संभालेंगे. लेफ़्टिनेंट नरवणे फ़िलहाल सेना के उप प्रमुख हैं.
उनकी नियुक्ति ऐसा वक्त में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और चरमपंथी गतिविधियों जैसे मसलों पर तनाव बना हुआ है.
लेफ़्टिनेंट जनरल नरवणे का कमीशन जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में हुआ था.
उन्हें कश्मीर और उत्तर पूर्व भारत में चरमपंथ विरोधी अभियानों का काफ़ी अनुभव है.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एक राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाली है और वो एक मेजर जनरल के तौर पर असम राइफ़ल्स के इंस्पेक्टर जनरल भी रहे हैं.
दिल्ली आने से पहले नरवणे कोलकाता में पूर्वी कमान के प्रमुख थे. पूर्वी कमान, भारत की चीन के साथ लगभग चार हज़ार किलोमीटर की सीमा की देखभाल करती है.
और हाल में पूर्वी सीमा पर बड़े अभ्यास कराने के पीछे नरवणे का ही दिमाग था.
दूसरी कमान नियुक्तियों से कुछ साल पहले दिल्ली एरिया जनरल ऑफिसर भी रहे थे.
लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की पत्नी वीना नरवणे एक शिक्षिका हैं और उनकी दो बेटियां हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लेफ़्टिनेंट जनरल नरवणे को बधाई दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














