ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्रियों के ख़राब हथियारों से सेना प्रभावित: सीएजी- पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
सेना को हथियार और अन्य उपकरण सप्लाई करने वाले ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री बोर्ड (ओएफ़बी) पर सीएजी की रिपोर्ट में सवाल उठे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार सरकारी फ़ैक्ट्रियां न सिर्फ़ हथियारों की मांग को पूरा करने में अक्षम साबित हुईं बल्कि कुछ मामलों में गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप नहीं रही.
शुक्रवार को संसद में पेश की गई सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक़ 2017-18 में ओएफ़बी का प्रदर्शन चिंताजनक तस्वीर पेश करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि थलसेना और नौसेना ने 2013-14 से 2017-2018 तक नौ तरह के हथियारों में फ़्यूज़ से जुड़ी समस्याओं या खामियों के चलते हुईं 36 घटनाओं का जिक्र किया है.
सेना ने रक्षा मंत्रालय को बताया है कि हथियारों में ख़ामी के काऱण हर हफ़्ते कम से कम एक बार जान जाने, चोट लगने या उपकरणों को नुक़सान पहुंचने जैसी दुर्घटनाएं हुई हैं.
सीएजी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 31 मार्च 2018 तक कुछ प्रमुख आयुध सामग्रियों के लिए सेना की मांग की पूर्ति नहीं हो सकी जिससे उसकी तैयारियां प्रभावित हुईं.
रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में 49 प्रतिशत चीज़ों में ही फ़ैक्ट्रियां अपने लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन कर सकीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
झारखंड में दूसरे चरण का मतदान
झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. इस चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
इसी चरण में तमार विधानसभा में भी मतदान होना है. इस सीट पर जो दो तीन लोग एक दूसरे के ख़िलाफ़ खड़े हैं उनका संबंध एक ही हत्या के मामले से है. तमार एक आदिवासी आरक्षित सीट है.
इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से विकास मुंडा खड़े हैं, वो पूर्व विधायक रमेश मुंडा के पुत्र हैं. रमेश मुंडा की साल 2008 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
वहीं दूसरी तरफ से झारखंड पार्टी की तरफ से कुंदन पाहन खड़े हैं. वो रमेश मुंडा की हत्या में अभियुक्त रह चुके हैं. इतना ही नहीं इसी सीट पर इस हत्या की साजिश रचने के अभियुक्त गोपाल कृष्ण पाटर भी चुनावी मैदान में हैं, उन्हें एनसीपी की तरफ से टिकट मिला है.
हालांकि तीनों उम्मीदवारों में से दो लोग अभी भी जेल में बंद हैं. उनके चुनाव प्रचार में परिवार के लोग सहयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः

इमेज स्रोत, Getty Images
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के घर सीबीआई ने मारा छापा
जांच ऐजेंसी सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश के लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि न्यायाधीश एस एन शुक्ला पर भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज है.
उन पर एक मेडिकल कॉलेज का कथित तौर पर पक्ष लेने के आरोप हैं. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायाधीश शुक्ला के साथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आई एम कुद्दूसी, प्रसाद एजुकेशन ट्रस्ट के भगवान प्रसाद यादव और पलाश यादव, ट्रस्ट तथा निजी व्यक्तियों भावना पांडेय और सुधीर गिरि को भी मामले में नामजद किया है.
सभी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने लखनऊ, मेरठ और दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः

इमेज स्रोत, TWITTER/SHIVSENA
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले उद्धव
महाराष्ट्र में बदले हुए राजनीतिक समीकरणों के बाद अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं. इस संवैधानिक पद पर बैठने के बाद उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी रही शिवसेना अब कांग्रेस और एनसीपी की सहयोगी बन चुकी है. महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे.
इस मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य का मुखिया होने के नाते एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व सीएम और अब विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सऊदी छात्र ने अमरीका में की गोलीबारी, तीन की मौत
अमरीका के फ्लोरिडा के पेंसाकोला में स्थित एक नौसैनिक अड्डे एक सऊदी छात्र ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने कहा कि बंदूकधारी साइट पर प्रशिक्षण ले रहे सऊदी एयर फोर्स के ट्रेनी थे.
गोलीबारी की घटना के बाद उन्हें नौसेना के अधिकारियों ने मार गिराया. शेरिफ कार्यालय के हवाले से हमले में दो अधिकारियों समेत आठ अन्य लोग घायल हुए हैं. शूटर ने एक हैंडगन का इस्तेमाल किया था. इस घटना को एक बड़ा अपराध बताते हुए सऊदी अरब के किंग सलमान ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.
अपने बयान में, किंग सलमान ने कहा कि उनका देश फ्लोरिडा राज्य में हुए हमले की जांच में मदद कर रहा था. बंदूकधारी सऊदी वायु सेना का सदस्य था जो प्रशिक्षण के लिए अमरीका गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















