प्याज़ ही क्यों, लहसुन, मीट सब खाना बंद कर दोः आज़म ख़ान - पाँच बड़ी ख़बरें

आज़म ख़ान

इमेज स्रोत, FB/ABDULLAH AZAM KHAN

समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान ने प्याज़ की बढ़ी कीमतों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चर्चित बयान पर तंज़ कसते हुए कहा है कि प्याज़ ही क्यों लहसुन, मीट भी खाना बंद कर देना चाहिए.

आज़म ख़ान ने कहा,"प्याज खाना बंद कर दें, इसे खाने की क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई नहीं खाते हैं. प्याज खाना बंद करो, लहसुन खाना बंद करो, मांस खाना बंद करो, सब कुछ बच जाएगा."

ग़ौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में प्याज़ के बारे में विस्तृत जवाब देते हुए एक टिप्पणी की थी जिसकी काफ़ी चर्चा हुई थी.

उन्होंने एक सांसद की टिप्पणी के बाद कहा था, "मैं इतना लहसुन प्याज़ नहीं खाती हूं. आप फ़िक्र मत कीजिए. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जहां ज़्यादा प्याज़ लहसुन का मतलब नहीं है.''

निर्मला सीतारमण की टिप्पणी को लेकर गुरूवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला किया.

केरल में एक जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, 'वित्त मंत्री का काम भारत को यह बताना नहीं है कि वो क्या खाती है. और मामले की असलियत यह है कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि क्या चल रहा है. मूल रूप से वह अक्षम है.''

सड़कों पर लगा जाम

इमेज स्रोत, PTI

ऑटो क्षेत्र में मंदी है तो सड़कों पर जाम क्यों

बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त सिंह ने देश में आर्थिक मंदी की अटकलों को को ख़ारिज करते हुए सवाल किया है कि अगर ऑटो क्षेत्र में मंदी है तो सड़कों पर जाम क्यों लगा रहता है?

लोक सभा में गुरूवार को खेती और किसानों से जुड़ी एक चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश की बलिया सीट के सांसद मस्त ने आरोप लगाया कि देश को बदनाम करने के लिए आर्थिक मंदी का माहौल बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "अगर ऑटो क्षेत्र में खरीद कम होती तो सड़कों पर जाम क्यों है? आज एक-एक घर में कई गाड़ियाँ हैं."

उन्होंने साथ ही प्याज़ के महंगे होने की बात को भी ख़ारिज कर दिया.

उन्होंने कहा, "आज प्याज़ के दाम बढ़ने की बात की जा रही है, लेकिन चलिए मैं अपने संसदीय क्षेत्र के मोहमदाबाद में 25 रुपये किलोग्राम की दर से एक ट्रक प्याज़ दिलवाता हूं."

सूडान में धमाका

इमेज स्रोत, Getty Images

सूडान धमाके में घायल-लापता लोग यूपी, बिहार, तमिलनाडु के

सूडान में एक गैस टैंकर धमाके में घायल या लापता भारतीय लोगों में ज़्यादातर लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं.

सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने राजधानी खार्तूम के बहरी इलाक़े में हुए धमाके में अस्पतालों में भर्ती और लापता लोगों की सूची जारी की और बताया कि इन लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

मंगलवार को एक सेरामिक्स फ़ैक्ट्री में एक एलपीजी टैंकर में हुए धमाके में कम-से-कम 23 लोग मारे गए थे जिनमें 18 भारतीय थे.

130 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे जिनमें सात लोग भारत के थे. 16 अन्य भारतीयों का अब तक कोई पता नहीं है.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि इस फ़ैक्ट्री में 60 भारतीय लोग काम करते थे और समझा जाता है कि धमाके के वक़्त इनमें से 53 लोग फ़ैक्ट्री और आस-पास मौजूद थे.

सबरीमाला मंदिर

इमेज स्रोत, Getty Images

सबरीमला पर फ़ैसला अंतिम नहीं - सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कहा कि केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने संबंधी 2018 का फैसला अंतिम नहीं है.

गुरूवार को अदालत ने एक महिला श्रद्धालु की ओर से की गई अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि ये मामला एक बड़ी पीठ को सौंपा गया है और पिछले साल सुनाया गया फ़ैसला अंतिम नहीं है.

पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी और 10 से 50 वर्ष के बीच की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को भेदभावपूर्ण और मौलिक अधिकारों का हनन करार दिया था.

मगर महिला श्रद्धालु बिन्दु अमीनी ने ये आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बावजूद उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया.

उनकी वकील इंदिरा जयसिंह ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश के चलते उनकी गवाह को पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के बाहर हमला किया गया था.

आरामको

इमेज स्रोत, Reuters

आरामको ने अलीबाबा को पीछे छोड़ा

सऊदी अरब की सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी अरामको ने बृहस्पतिवार को अपना आईपीओ उतार दिया.

इस आईपीओ बिकवाली ने रिकॉर्ड 25.6 अरब डॉलर जुटाए हैं. बिकवाली के हिसाब से यह अब तक की सबसे बड़ी कंपनी हो गई है.

इससे पहले चीन की आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी अलीबाबा ने 2014 में 25 अरब डॉलर जुटाए थे. उस समय अलीबाबा वॉल स्ट्रीट में उतरी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)