प्रियंका के साथ सेल्फी: सुरक्षा में चूक का मामला-पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी
दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के आवास में सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है जब एक कार में बैठे कुछ लोग सीधे उनके घर में पहुँच गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 26 नवंबर को एक कार में बैठे सात लोग प्रियंका गांधी के लोदी एस्टेट स्थित घर के परिसर में दाख़िल हुए, कार से उतरे और भीतर जाकर उनसे तस्वीरें खिंचवाने का आग्रह करने लगे.
बताया गया है कि कार में तीन पुरूष, तीन महिलाएँ और एक लड़की सवार थे. प्रियंका ने उनके साथ बातें कीं और तस्वीरें खिंचवाई जिसके बाद वो वापस लौट गए.
कांग्रेस महासचिव के दफ़्तर ने इसे सुरक्षा की भारी चूक का मामला बताते हुए इस घटना को केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल सीआरपीएफ़ के सामने उठाया है.
ये मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है और उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा दी गई है जिसकी ज़िम्मेदारी सीआरपीएफ़ पर होती है.
'2024 तक घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे'

इमेज स्रोत, SANJAY DAS
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि उनकी सरकार 2024 तक देश से एक-एक घुपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करने वाली है.
अमित शाह ने झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आज मैं आप सभी से यह कहना चाहता हूं कि साल 2024 के चुनावों से पहले तक पूरे देश में एनआरसी लागू कर दी जाएगी और हर एक घुसपैठिए को बाहर कर दिया जाएगा."
उन्होंने कहा "राहुल गांधी कहते हैं कि उन्हें बाहर मत निकालो. वे कहां जाएंगे, वे क्या खाएंगे? लेकिन मैं आपको ये यक़ीन दिलाना चाहता हूं कि साल 2024 के पहले तक हर अवैध तरीके से रह रहे हर शख़्स को बाहर कर दिया जाएगा."

इमेज स्रोत, PRAMOD THAKUR/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES
मुंबई मेट्रो के लिए पेड़ काटने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में मेट्रो निर्माण परियोजनाओं के लिए पेड़ों की कटाई पर दो सप्ताह के लिए रोक लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने दो महीने के भीतर दूसरी बार मुंबई मेट्रो की किसी परियोजना में हस्तक्षेप करते हुए पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई है.
पिछले महीने भी शहर के आरे कॉलोनी में मेट्रो के एक कार शेड प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों की कटाई पर हंगामे के बाद ये मामला उच्चतम न्यायालय गया था जिसने पेड़ों के काटे जाने पर रोक लगा दी थी.
इस बार सुप्रीम कोर्ट ने मेट्रो की लाइन 4 परियोजना के लिए पेड़ों के काटे जाने पर रोक लगा दी है.
पहले इस परियोजना को बंबई हाईकोर्ट ने हरी झंडी दे दी थी जिसके बाद इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई.

इमेज स्रोत, EUROPEAN PHOTOPRESS AGENCY
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भूख हड़ताल पर
हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार की घटना के बाद भारत में बढ़ते बलात्कार के मामलों के विरोध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल भूख हड़ताल पर बैठने जा रही हैं.
स्वाति मालिवाल मंगलवार से जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगी.
स्वाति मालिवाल का कहना है कि कड़े कानून से ही ऐसे मामलों को रोका जा सकता है. वो इसी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ रही हैं. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, विरोध धरना जारी रहेगा.

इमेज स्रोत, Reuters
मैड्रिड में जलवायु परिवर्तन पर बैठक
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में जलवायु परिवर्तन पर राजनेताओं और राजनयिकों का एक महत्वपूर्ण सम्मेलन शुरू हुआ है जिसमें दो सप्ताह तक चर्चा की जाएगी.
द कॉन्फ़्रेंस ऑफ़ द पार्टीज़ या COP25 नाम का ये सम्मेलन चिली में होना था पर वहाँ पिछले कई सप्ताह से जारी घरेलू संकट की वजह से सरकार ने इसे रद्द कर दिया जिसके बाद स्पेन आयोजन के लिए आगे आया.
इस बैठक की शुरुआत करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने बैठक में शामिल हुए दुनियाभर के प्रतिनिधियों से पूछा कि क्या हम वाकई एक ऐसी पीढ़ी के रूप में परिभाषित होना चाहते हैं जिसने सबकुछ ख़त्म कर दिया.
उन्होंने कहा, हम उस मुकाम पर पहुँच रहे हैं जहाँ से लौटना अब मुमकिन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जलवायु संकट सामने है और राजनेताओं को इसका समाधान तलाशना ही होगा.
दो सप्ताह तक चलने वाले सम्मेलन में लगभग 29,000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














