You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महाराष्ट्र के बाद अब शिव सेना की गोवा पर नज़र: पांच बड़ी ख़बरें
महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के बाद अब शिव सेना की नज़र गोवा पर है. हालांकि, कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है.
शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति ख़त्म हो गई है, अब उनकी नज़र गोवा की राजनीति पर है. वो पूरे देश में गैर बीजेपी मोर्चा बनाना चाहते हैं.
वहीं, गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उन्हें गोवा में बीजेपी सरकार को गिरता देख खुशी होगी. लेकिन, ऐसी कोई संभावना नहीं है क्योंकि बीजेपी को 30 विधायकों का समर्थन हासिल है. ऐसे में वो गलत तरीक़े से सरकार गिराने की बजाय विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता देंगे.
लेकिन, संजय राउत को महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी सो इस मामले में सकारात्मक संकेत मिले हैं.
बीजेपी ने संजय राउत के इस विचार को 'मुंगेरीलाल का सपना' कहा है. गोवा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिव सेना महाराष्ट्र में जनता से किए गए वादों पर ध्यान दे. उन्होंने कहा कि राउत, मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह दिन में ख्वाब देख रहे हैं.
फ़ास्टैग की समयसीमा बढ़ी
फ़ास्टैग को लेकर लोगों को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने फ़ास्टैग लगाने की समयसीमा बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है.
तब तक गाड़ियां नेशनल हाइवे के टोल को मौजूदा नियम के तहत ही पार कर सकेंगी.
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक दिसंबर से हर वाहन पर फ़ास्टैग (FASTags) लगाना अनिवार्य कर दिया था. फ़ास्टैग सिर्फ़ नेशनल हाइवे के लिए ही इस्तेमाल होगा.
फ़ास्टैग एक डिजिटल स्टिकर है जो रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफ़िकेशन टेक्नोलॉजी यानी आरएफ़आईडी पर आधारित है.
फ़िलहाल जो व्यवस्था टोल नाकों पर लागू है उसमें कैश और कैशलेस दोनों तरीक़ों से टैक्स का भुगतान किया जा सकता है.
नई व्यवस्था के तहत फ़ास्टैग लगी गाड़ियों को टोल नाके पर खड़े होने की ज़रूरत नहीं होगी. व्यक्ति के अकाउंट से टोल टैक्स की रक़म ख़ुद ही प्रीपेड अकाउंट या लिंक किए हुए बैंक अकाउंट से काट लिए जाएंगे.
आज महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण
महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शपथ लेने के बाद आज उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था.
राज्य सरकार ने बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) के लिए शनिवार को विधानसभा का खास सत्र बुलाया है. इसके लिए दोपहर दो बजे का समय रखा गया है.
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीन दिसंबर तक समर्थन पत्र सौंपने के लिए कहा है.
विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 288 है और बहुमत साबित करने के लिए 145 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है. हालांकि, तीनों दल इससे ज़्यादा समर्थन होने का दावा कर रहे हैं.
इससे पहले बीजेपी और एनसीपी के अजीत पवार ने मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन बहुमत न होने के चलते उन्होंने बहुमत परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
झारखंड में आज मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (शनिवार) को मतदान शुरू होगा. पहले चरण में 13 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
इस चरण की सभी सीटें नक्सल प्रभावित होने के चलते मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही ज़ारी रहेगा.
मुख्य निर्वाचान पदाधिकारी के मुताबिक पहले चरण की 13 सीटों के लिए 189 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इस चरण में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी विश्रामपुर से, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लोहरदगा से और यहीं से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
मेक्सिको हथियारबंद विदेशियों को स्वीकार नहीं करेगा
मेक्सिको के राष्ट्रपति एड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडोर ने कहा कि हथियारबंद विदेशियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इससे पूर्व इसी सप्ताह की शुरुआत में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमरीका मैक्सिको के ड्रग कार्टेल को आतंकी संगठन के रूप में नामित करेगा. ऐसे में मेक्सिको के राष्ट्रपति के बयान को पहली प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.
मैक्सिको के राष्ट्रपति ने पड़ोसी देशों की घुसपैठ से निपटने के लिए मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का भी ज़िक्र किया. मेक्सिको सिटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''हम किसी भी क़ीमत पर हथियारबंद लोगों को अपने क्षेत्राधिकार में सक्रिय नहीं होने देंगे. हथियारबंद विदेशी हमारे क्षेत्राधिकार में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)