महाराष्ट्र: राज्यपाल से मिलेगी शिव सेना-एनसीपी-कांग्रेस, लेकिन वजह... : पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस, एनसीपी और शिव सेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेगा.
हालांकि तीनों दलों का कहना है कि यह बैठक कृषि संकट पर तत्काल सहायता मांगने के लिए है, ना कि सरकार गठन को लेकर.
इस बीच एनसीपी नेता शरद पवार ने मध्यावधि चुनाव की संभावना को ख़ारिज करते हुए कहा कि राज्य में शिव सेना-एनसीपी-कांग्रेस की स्थिर सरकार बनेगी और यह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए रविवार यानी 17 नवंबर को मुलाकात करेंगे.
वहीं मुंबई में एनसीपी प्रमख के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद शिव सेना को ही दिया जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
सबरीमाला: महिलाओं के प्रवेश पर केरल सरकार का यू-टर्न
केरल में आज सबरीमलाला मंदिर के कपाट खुलेंगे.
इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को बड़ी बेंच को सौंप दिया. हालांकि महिलाओं का मंदिर जाना अब भी जारी रखा गया.
लेकिन केरल की एलडीएफ सरकार और सीपीएम ने महिलाओं के प्रवेश पर यू-टर्न ले लिया है.
केरल सरकार ने कहा, "अगर किसी महिला को पुलिस सुरक्षा चाहिए तो उन्हें कोर्ट का ऑर्डर दिखाना होगा."
इसका मतलब ये हुआ कि महिलाओं को जिस तरह से पिछले साल सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, उस तरह से इस बार नहीं कराई जाएगी.
केरल सरकार ने ये कदम सीपीएम की पोलित ब्यूरो की सलाह पर उठाया है.

इमेज स्रोत, Reuters
राजनाथ सिंह ने चीन की तारीफ की, चीन ने किया विरोध
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश के बुम ला की अग्रीम चौकी पर पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि सीमा के मुद्दे पर भारत और चीन की अवधारणा में अंतर के बावजूद दोनों देशों की सेना इतनी समझदार है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर तनाव कम कर सकें.
लेकिन चीन ने राजनाथ सिंह के अरुणाचल दौरे का विरोध किया और कहा कि उसने कभी भी भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है.
चीन का दावा है कि यह राज्य दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह "मैत्री दिवस" समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को तवांग गए थे. "मैत्री दिवस" चीन के साथ असैन्य-सैन्य मित्रता को बढ़ाने के लि है.

इमेज स्रोत, Ani
एमनेस्टी इंडिया के दफ्तरों पर CBI के छापे
मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया समूह के दिल्ली और बेंगलुरु स्थित दफ्तरों पर शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छापेमार कार्रवाई की.
सीबीआई ने ये कार्रवाई विदेशी फंडिग के नियमों के कथित उल्लंघनों के मामले में की है.
सीबीआई ने एक बयान में कहा, "समूह के खिलाफ गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद सीबीआई ने पांच नवंबर को मामला दर्ज किया. यह छापे, विदेशी सहायता नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन को लेकर मारे गए हैं."
वहीं समूह ने कहा कि उसे देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ बोलने के कारण निशाना बनाया जा रहा है.
समूह ने ये आरोप भी लगाया कि यह कार्रवाई उसे परेशान करने के लिए की गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रंप पर डराने-धमकाने के आरोप
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच से जुड़ी सार्वजनिक सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप पर चश्मदीदों को डराने-धमकाने के आरोप लगाए.
वहीं ट्रंप ने इस सुनवाई को अपमानजनक बताया है. पत्रकारों के साथ बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस सुनवाई में पारदर्शिता की बहुत ज़्यादा कमी है.
उन्होंने प्रतिनिधि सभा के चेयरमैन एडम शिफ की आलोचना करते हुए कहा कि वो रिपब्लिकन नेताओं को सवाल पूछने का मौका ही नहीं दे रहे हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''मैं इतिहास का सबसे पारदर्शी राष्ट्रपति रहा हूं, और मैं आपको बताउंगा कि बेइमानी क्या होता है. बेईमानी तब होती है जब शिफ जैसा शख्स हमें वकील नहीं रखने देता, बेइमानी वो होती है जब शिफ हमें हमारे गवाह पेश नहीं करने देते, हमें कुछ बोलने नहीं देते. मैंने आज पहली बार यह सुनवाई देखी और मेरा मन बहुत दुखी हो गया.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















