मोदी को शी जिनपिंग ने दिया न्योता, पर कश्मीर पर कोई बोल नहीं: पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान यह कहा है कि चीन और भारत के आपसी रिश्ते नई दिशा में नए उत्साह के साथ बढ़ रहे हैं.
मोदी ने इस दौरान यह याद किया कि पांच साल पहले उनकी शी जिनपिंग से पहली मुलाकात ब्राज़ील में ही हुई थी. वहीं शी जिनपिंग ने अगले साल मोदी को चीन आने का निमंत्रण दिया है.
दोनों नेताओं ने अपने अपने बयान में कश्मीर का कोई जिक्र नहीं किया है. वैसे इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए विशेष प्रतिनिधियों की बैठक करने की बात पर बल दिया है. उल्लेखनीय है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच सितंबर में मुलाकात होनी थी, जो अब तक टलती आई है.
'अमित शाह ने मोदी को नहीं बताया था'

इमेज स्रोत, AMIT SHAH @TWITTER
महाराष्ट्र में शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ सरकार बनाने के लिए अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर शिव सेना ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 50-50 सौदे की जानकारी नहीं दी थी.
शिव सेना नेता संजय राउत ने अस्पताल से रिहा होने के बाद कहा है कि मातोश्री में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच जो समझौता हुआ था, उसे प्रधानमंत्री के लूप में नहीं रखा गया. यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल और देने की अपील की थी. संजय राउत ने ये भी है कि कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी के आपसी रिश्ते बेहद अच्छे रहें.
पी. चिदंबरम की ज़मानत पर फ़ैसला

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली उच्च न्यायालय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम से जुड़े ईडी मामले में ज़मानत याचिका को लेकर फ़ैसला सुना सकती है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की तरफ़ से दर्ज किए गए आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम को ज़मानत दे चुकी है. चिदंबरम को भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को हिरासत में लिया था.
13 अयोग्य विधायकों को टिकट

इमेज स्रोत, TWITTER@BSYBJP
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 13 अयोग्य क़रार दिए विधायकों को पार्टी ने उम्मीदवार बना दिया है. इससे पहले इन विधायकों को बड़ी राहत तब मिली थी जब सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें विधानसभा उपचुनाव में लड़ने की आज़ादी दे दी थी.

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ वॉशिंगटन में महाभियोग जांच की सुनवाई चल रही है. इस संबंध में वरिष्ठ डेमोक्रेट नेता नेंसी पेलोसी ने बताया कि बुधवार को हुई सुनवाई में राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ रिश्वत लेने के सबूत पेश किए गए.
उन्होंने इन सबूतों को उस बात से जोड़ा है जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के खिलाफ़ जांच करने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाया था. ट्रंप पर आरोप लगाए गए हैं उन्होंने अपने राजनीतिक फायदे के लिए यूक्रेन से सैन्य मदद वापस लेने धमकी दी थी. हालांकि ट्रंप लगातार इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












