अयोध्या मामले में फ़ैसले से पहले अलीगढ़ में इंटरनेट सर्विस बंद- पांच बड़ी खबरें

राम मंदिर के पोस्टर के सामने एक लड़का

इमेज स्रोत, Getty Images/AFP

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों वाली बेंच 10.30 बजे अपना फ़ैसला सुनाएगी. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर के भी स्कूल-कॉलेजों को बंद रहेंगे.

वहीं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर स्कूलों के बंद होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, '' अयोध्या फ़ैसले से पहले सुरक्षा कारणों को देखते हुए सभी सरकारी स्कूल बंद रखे गए हैं. महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण कुछ निजी स्कूल बंद हैं. मैं सभी निजी स्कूलों के प्रशासन को सलाह देता हूं कि शनिवार को स्कूल बंद रखें. ''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि, "जम्मू- कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले ही एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है."

उत्तर प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक बंद रखने का ऐलान किया गया है. पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी. वाई चन्द्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले पर 16 अक्टूबर को सुनवाई पूरी की थी. इस मामले की सुनवाई 6 अगस्त से लगातार 40 दिनों तक हुई थी. शनिवार को ये बेंच अपना फ़ैसला सुनाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया- ''अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा. देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे.''

करतारपुर

आज से शुरू हो रहा है करतारपुर कॉरिडोर

करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था को शनिवार को रवाना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर वहां मौजूद होगें

पंजाब से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित करतारपुर तक जाने वाली इस कॉरिडोर को गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर खोला जाएगा. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की तरफ़ से और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पाकिस्तान की तरफ़ से कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले लोगों को वीज़ा लेकर लाहौर के रास्ते दरबार साहेब जाना पड़ता था जो एक लंबा रास्ता था. अब लोगों को वीज़ा की ज़रूरत नहीं होगी. लंबे समय से सिख करतारपुर कॉरिडोर की मांग करते रहे हैं ताकि तीर्थयात्री दरबार साहेब दर्शन के लिए जा सकें. इसके लिए हर यात्री को 20 डॉलर यानी 1400 रुपये देने होंगे.

झारखंड

इमेज स्रोत, Ravi Prakasah

झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम के बीच गठबंधन

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और आरजेडी ने गठबंधन किया है. तीनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. ताज़ा समीकरणों के बाद जेएमएम 43 सीटों पर, कांग्रेस 31 और आरजेडी सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और कांग्रेस के राज्य प्रभारी आरपीएन सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद इस गठबंधन का ऐलान किया.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, congress

एसपीजी हटाए जाने के बाद राहुल ने कहा 'बिग थैंक्यू'

केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मिलने वाली एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है.

इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट करके एसपीजी के जवानों को शुक्रिया कहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उन्होंने ट्वीट कहा, "एसपीजी के सभी भाइयों और बहनों का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने सालों तक मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा की. आपके समर्पण के लिए शुक्रिया. आपका लगातार सहयोग मिला और यह सफ़र सीख और प्रेम से भरा हुआ था. भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

गांधी परिवार को मिलने वाली एसपीजी सुरक्षा हटा कर उन्हें जेड प्लस सेक्युरिटी दी गई.

डेढ़ साल बाद जेल से रिहा हुए ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति

ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति लीसी इनास्यू लूला दा सिल्वा, डेढ़ साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं. उन पर भ्रष्टाचार के आरोपों लगाए गए थे.

कुरीतीबा शहर में पुलिस स्टेशन के बाहर उनके स्वागत के लिए हज़ारों की संख्या समर्थक इकट्ठा हुए.

लूला दा सिल्वा ने अदालत से बाहर आने के बाद अपने समर्थकों को उन पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया.

ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "मैं आपके साथ यहां होने के महत्व को ज़ाहिर नहीं कर सकता. मैंने नहीं सोचा था कि मैं आज उन महिलाओं और पुरुषों से बात कर पाऊंगा जिन्होंने 580 दिन मेरा साथ दिया, भले ही तापमान 40 डिग्री रहा हो या ज़ीरो डिग्री. आप ही लोकतंत्र के स्रोत थे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)