अयोध्या: हिन्दू पक्ष के वकील पर जब भड़के जस्टिस गोगोई

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई के दौरान एक वक़्त ऐसा लगा कि बॉलीवुड फ़िल्म के कोर्ट रूम का नज़ारा है.
मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील दे रहे सीनियर वकील राजीव धवन ने अयोध्या पर एक किताब के नक्शे को फाड़ दिया.
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की ओर से पैरवी कर रहे वकील विकास सिंह इस नक्शे को बहुत उत्साह के साथ दिखा रहे थे. इसे दिखाकर हिन्दू महासभा अदालत में यह साबित करने की कोशिश कर रही थी कि राम का जन्म यहीं हुआ था.
सीनियर वकील विकास सिंह कोर्ट में उस किताब को बड़े उत्साह से दिखाने की अनुमति मांगने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले में धवन ख़ुद को काबू में नहीं रख पाए.
राजीव धवन को इस पर ग़ुस्सा आया और उन्होंने जजों से कहा, ''माई लॉर्ड, इसे अदालत में क्यों दिखाया जा रहा है. क्या इस नक्शे को फाड़ने की अनुमति है?'' मुख्य न्यायधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस पर कुछ नहीं कहा. जज राजीव धवन की आपत्ति और टिप्पणी को सुनते रहे.
डॉ धवन ने कहा कि आख़िरी वक़्त में इस तरह के नक्शे पर भरोसा नहीं करना चाहिए. धवन ने कोर्ट से अनुरोध किया इस नक्शे को दिखाने की अनुमति नहीं दी जाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
विकास सिंह कोर्ट से कह रहे थे कि पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल की किताब ''अयोध्या रीविजिटेड'' के नक्शे को दिखाने की अनुमति मिलनी चाहिए और अदालत इस पर भरोसा कर सकती है. आख़िरकार विकास सिंह ने कहा कि वो इस नक्शे को रिकॉर्ड में रखने के लिए अदालत से नहीं कहेंगे.
इस ड्रामे के बाद चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने वकीलों से कहा कि यह कैसी बहस चल रही है? अगर इसी दिशा में बहस चलती रही तो हम उठकर जा रहे हैं.
इसके बाद विकास सिंह ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और माफ़ी मांगी. विकास सिंह ने कहा कि वो हमेशा अदालत के अनुशासन का पालन करते हैं.'' इसके बाद धवन ने उस नक्शे को कोर्टरूम में ही फाड़ दिया. वकीलों और वीजिटर्स से खचाखच भरे कोर्ट रूम में लोग हैरान गए.
आख़िरी दिन की सुनवाई
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर 40 दिनों तक चली मैराथन सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई और ऐसा माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट अपना फ़ैसला नवंबर में सुनाएगा क्योंकि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.
यह ऐतिहासिक फ़ैसला होगा. राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील राम मंदिर और बाबरी मस्जिद की ज़मीन के मालिकाना हक़ पर विवाद है.
आख़िरी सुनवाई के एक दिन पहले जस्टिस गोगोई ने कहा था कि बुधवार की शाम पाँच बजे तक सुनवाई पूरी हो जाएगी लेकिन बुधवार को एक घंटे पहले ही सुनवाई पूरी करने की घोषणा कर दी गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
साथ ही अदालत ने ये भी कहा कि अगर दलीलें बाक़ी हों तो संबंधित पक्ष तीन दिन के भीतर लिखित रूप में दे सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार 16 अक्तूबर की देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि 17 तारीख को अयोध्या मामले की सुनवाई कर रहे पांच जजों की संवैधानिक पीठ के सभी सदस्य चेंबर में बैंठेंगे.
वरिष्ठ पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक़ अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि चेंबर बैठक में क्या होने वाला है.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीफ़ जस्टिस 17 नबंवर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और जानकार मानते हैं कि इस मामले में फ़ैसला नवंबर में ही आ सकता है.
पीठ की अध्यक्षता भारत के चीफ़ जस्टिस ही कर रहे हैं. क़रीब 40 दिन तक चली सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














