इमरान ख़ान की शी जिनपिंग बनने की चाहत- पाँच बड़ी ख़बरें

इमरान ख़ान, शी ज़िनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे में बीजिंग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि वो चीन के राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग की नीतियों को अपनाना चाहते हैं.

पीएम ख़ान ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रपति जिनपिंग ने भ्रष्ट लोगों को जेल में डाला था वैसे ही वो 500 भ्रष्ट लोगों को पाकिस्तान की जेल में डालना चाहते हैं.

चाइना काउंसिल फोर प्रमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड में बोलते हुए पीएम ख़ान ने कहा कि उन्होंने चीन से सीखा है कि देश में भ्रष्टाचार से कैसे निपटना है.

पीएम ख़ान ने कहा, ''शी जिनपिंग की पहचान भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सख़्त अभियान चलाने वाले राष्ट्रपति की है. मैंने सुना है कि पिछले पाँच सालों में मंत्री स्तर के 400 लोगों को चीन में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहरा जेल में डाला गया.''

इमरान ख़ान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हवाला दे रहे थे. इस अभियान की शुरुआत शी जिनपिंग ने 2012 में की थी. कहा जाता है कि इसके तहत लाखों लोगों के ख़िलाफ़ चीन में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्रवाई हुई थी.

इमरान ख़ान ने काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा, ''मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति जिनपिंग की तरह ही 500 भ्रष्ट लोगों को पाकिस्तान की जेल में बंद कर पाऊंगा. दुर्भाग्य से पाकिस्तान में यह प्रक्रिया काफ़ी जटिल है.''

इमरान ख़ान ने कहा कि देश में निवेश की राह में सबसे बड़ी बाधा भ्रष्टाचार है.

पीएम ख़ान ने कहा कि चीन ने जिस तरह से करोड़ों लोगों को ग़रीबी से बाहर निकाला है उसे पाकिस्तान को सीखने की ज़रूरत है. पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि पिछले 30 सालों में चीन ने 70 करोड़ लोगों को ग़रीबी से बाहर निकाला है.

उन्होंने कहा कि ऐसा मानवीय इतिहास में कभी नहीं हुआ था.

इमरान ख़ान पीएम बनने के बाद तीसरी बार चीन के दौरे पर गए हैं.

बालाकोट

इमेज स्रोत, ISPR

बालाकोट के बाद आया बड़ा बदलाव: वायु सेना प्रमुख

भारतीय वायुसेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक की प्रासंगिकता यह है कि राजनीतिक नेतृत्व अब आतंकवाद को पैदा करने वालों को सज़ा देने के लिए तैयार है.

भदौरिया ने यह बयान मंगलवार को 87वें वायु सेना दिवस के मौक़े पर दिया.

उन्होंने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से आतंकी हमलों से निबटने के सरकार के तरीक़े में बड़ा बदलाव आया है.

भदौरिया ने इस साल फ़रवरी में हुए पुलवामा हमले को याद दिलाते हुए कहा कि भारत के आस-पड़ोस का मौजूदा माहौल सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता है.

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

बिहार: दशहरा कार्यक्रम से दूर रहे बीजेपी नेता

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले दशहरा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.

इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि थे.

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री के लिए रिज़र्व की गई कुर्सी खाली रही जिसके बाद ये क़यास लगाए जाने लगे कि क्या बिहार की राजनीति संकट के दौर से गुज़र रही है?

सुशील कुमार मोदी के अलावा बीजेपी के स्थानीय विधायक, बीजेपी के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी दशहरा कार्यक्रम से ग़ैरहाज़िर रहे.

इस पर जेडीयू के बाग़ी नेता अजय आलोक ने ट्वीट किया और पूछा, "क्या हो गया बिहार बीजेपी? कोई गांधी मैदान में रावण वध में नहीं आया? रावण वध नहीं करना था क्या?''

जम्मू-कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

जम्मू-कश्मीर में आज फिर से खुलेंगे स्कूल

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने और तनाव के वातावरण के बाद आज यानी नौ अक्टूबर से एक बार फिर से स्कूल और कॉलेज खुलने जा रहे हैं.

इससे पहले तीन अक्टूबर को भी कुछ शैक्षणिक संस्थान खोले गए थे लेकिन छात्रों की संख्या न के बराबर होने की वजह से जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक बार फिर 9 अक्टूबर को सभी स्कूल और कॉलेज खोलने के आदेश दिए.

जम्मू-कश्मीर के ज़्यादातर हिस्सों में पाँच अगस्त से ही मोबाइल और इंटरनेट सुविधाएं बंद हैं.

वीगर मुसलमान

वीगर मुसलमानों पर अत्याचार: अमरीका ने चीनी अधिकारियों का वीज़ा रोका

अमरीकी विदेश विभाग ने चीनी अधिकारियों पर वीज़ा पाबंदी लगाई है.

अमरीका का आरोप है कि ये अधिकारी शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम वीगर समुदाय पर अत्याचार में शामिल हैं.

विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि ये क़दम सोमवार को अमरीकी कॉमर्स डिपार्टमेंट के उस फ़ैसले के तहत उठाया गया है जिसमें 28 चीनी संगठनों को काली सूची में डाला गया था.

चीन ने इसे उसके अंदरूनी मामलों में दख़ल बताया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)