हार्दिक पांड्या का लंदन में हुआ सफल ऑपरेशन

हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, TWITTER @HARDIKPANDYA7

भारतीय​ क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पीठ के निचले हिस्से का लंदन में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. हार्दिक ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है.

हार्दिक ने ऑपरेशन की जानकारी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

ऑपरेशन के कारण हार्दिक के करीब पांच महीने तक मैदान से दूर रहने की संभावना है.

गौरतलब है कि अपने स्वास्थ्य समस्या के कारण हार्दिक लंबे समय से क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं.

हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक संदेश दिया. उन्होंने लिखा, "सर्जरी सफलतापूवर्क पूरा हो गया. शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद. जल्द ही मैदान में वापसी करूंगा. तब तक मुझे मिस करते रहिए."

पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ़ के कारण हार्दिक द​क्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में शामिल नहीं हैं.

हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, TWITTER @HARDIKPANDYA7

इससे पहले वह हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में खेलते नजर आए थे.

ऐसे में अब हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.

पंड्या की पीठ के निचले हिस्से में ये चोट पिछले साल सिंतबर में यूएई में एशिया कप के दौरान लगी थी. इसके बाद वह चोट से उबर गए थे और वह आईपीएल और विश्व कप में खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें—

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)