पाकिस्तान के बुलावे पर करतारपुर कॉरिडोर नहीं जाएंगे मनमोहनः प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित इस समाचार में बताया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएंगे.
अमरिंदर सिंह ने बताया कि मनमोहन सिंह पंजाब सरकार की ओर से आयोजित सर्वदलीय जत्थे में शामिल होंगे जो करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाएगा. उन्होंने साफ किया पाकिस्तान जाना और गुरुद्वारे जाने में बड़ा अंतर है.
इसके साथ ही अमरिंदर ने महमोहन सिंह के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक आने का न्यौता दिया साथ ही 12 नवंबर को कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भी कहा.
सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि उनका देश मनमोहन सिंह को सिख समुदाय के प्रतिनिधि के तौर पर करतारपुर साहिब में होने वाले उद्घाटन समारोह में बुलाना चाहते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
गौतम नवलखा की याचिका पर सुनवाई से पांचवें जज ने किया इनकार
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर निरस्त करने संबंधी उनकी याचिका की सुनवाई करने से पांच जजों ने इनकार कर दिया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिखता है कि गुरुवार को जस्टिस एस रविंद्र भट ने भी गौतम नवलखा की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. इस तरह चार दिन के भीतर कुल पांच जजों ने खुद को इससे अलग कर दिया है.
सबसे पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था.
इसके बाद जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी और जस्टिस बीआर गवई की पीठ के समक्ष मंगलवार को नवलखा की अपील सुनवाई के लिए आई थी. इस पर तीनों जजों ने नवलखा की अपील पर सुनवाई करने से खुद को अलग कर लिया था.
किसी भी जज ने इस सुनवाई से खुद को अलग करने का कारण नहीं बताया है.

इमेज स्रोत, Twitter
दिल्ली में हुई बारिश से 50 उड़ानें प्रभावित
गुरुवार रात दिल्ली में हुई तेज़ बारिश के बाद जहां तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है तो वहीं कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलजमाव की समस्या भी देखने को मिली.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि गुरुवार को हुई बारिश से करीब 50 उड़ाने प्रभावित हुईं और इन्हें 24 मिनट की देरी से उड़ान भरनी पड़ी.
दिल्ली के तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही दिल्ली की हवा भी काफी हद तक साफ हो गई है.
अखबार में प्रकाशित में एक मौसम विज्ञानी ने कहा है कि 15 अक्टूबर तक दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में 3 से 4 आत्मघाती आतंकवादियों की मौजूदगी संबंधी पुख्ता खुफिया सूचनाओं के बाद दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार कैटेगरी-A के इंटेलिजेंस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शहर में तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है. 2 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है.
इस कैटिगरी के इनपुट को 'एक्सट्रिमली क्रेडिबल' यानी बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है. रेड अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है, जगह-जगह वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














