पाकिस्तान से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए मनमोहन सिंह को बुलावा

इमेज स्रोत, GURINDER BAJWA/BBC
पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है.
विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने करतारपुर साहब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह की काफ़ी तैयारी की है और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी इसमें काफ़ी दिलचस्पी ले रहे हैं.
क़ुरैशी ने कहा कि वो पाकिस्तान सरकार की ओर से मनमोहन सिंह को दावत दे रहे हैं और इसके लिए उन्हें लिखित में औपचारिक निमंत्रण भी जल्द भेजा जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
काॉरिडोर का उद्घाटन इसी साल नवंबर में होगा लेकिन अभी तारीख़ की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ 9 नवंबर से ये कॉरिडोर औपचारिक तौर पर शुरू हो जाएगा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने मीडिया से कहा, "गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर सिख श्रद्धालुओं के करतारपुर आने को लेकर हम बहुत खुश हैं."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
दरबार साहिब से डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा
पिछले कई सालों से भारत में मौजूद सिख नेता पाकिस्तानी सरकार से इस कॉरिडोर पर काम शुरू करने की अपील कर रहे थे.
काफ़ी लंबी बातचीत के बाद दोनों सरकार इस निर्माण के लिए तैयार हुईं थीं.
ये कॉरिडोर पाकिस्तानी पंजाब के करतारपुर में दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा.
भारतीय श्रद्धालु बिना वीज़ा के सरहद के उस पार जाकर दरबार साहिब गुरुद्वारा जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें केवल एक परमिट लेना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















