पटना का एक बड़ा हिस्सा क्यों डूब गया: पांच कारण

पटना में जलजमाव

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, नीरज प्रियदर्शी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए पटना से

बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बारिश बंद हो गई है मगर शहर के एक बहुत बड़े हिस्से में पानी जमा है और लोग परेशान हैं.

सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि पटना का लगभग 90 फ़ीसदी हिस्सा जलमग्न है.

क्या मंत्री, क्या संतरी, अमीर, गरीब सबके घरों के ग्राउंड फ्लोर पर पानी है. जो अपनी संपत्ति का मोह छोड़कर किसी तरह बाहर निकल गए हैं वे बेहद परेशान हैं.

मगर एक बड़ी आबादी अभी भी अपने घरों में फंसी है जिनके पास पीने का पानी और खाने के सामान का विकट संकट है. पानी में घिरे ये लोग अब प्रार्थना कर रहे हैं.

पटना
इमेज कैप्शन, पटना की ये सैटेलाइट इमेज बारिश के पहले की है.
पटना बारिश
इमेज कैप्शन, बारिश के बाद शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया

फिलहाल बारिश थम गई है. सोमवार को कभी-कभी सिर्फ बूंदाबांदी ही हुई. कुछ ऊंचे इलाकों से पानी हटा भी है. मगर अभी भी निचले इलाकों राजेंद्र नगर, कदमकुआं, पटना सिटी, कंकड़बाग और इंद्रपुरी-शिवपुरी में लाखों की आबादी जलजमाव में फंसी है.

ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि उन इलाकों से पानी हटने में हफ्ते भर का भी समय लग सकता है.

पटना बारिश

इमेज स्रोत, REKHA SINHA/ BBC

जहां तक सरकार, प्रशासन की भूमिका और "राहत तथा बचाव" कार्यों की है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे नेचर (प्रकृति) से उत्पन्न आपदा मान चुके हैं, प्रशासन की विफलता इस बात से भी स्पष्ट हो जाती है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार कोकिला कही जाने वालीं पद्मश्री गायिका शारदा सिन्हा जैसी बड़ी हस्तियों को तीन दिन बाद पानी से निकाला जा सका. ऐसे में आम आदमी की बात ही करना बेमानी सा लगता है.

क्योंकि लाखों की आबादी जो अपने घरों में फंसी है, उसके लिए एनडीआरएफ़ की महज़ 33 नौकाएँ ही काम कर रहे हैं.

सबसे बड़ा सवाल ये है महज चार दिनों की बारिश में पटना क्यों डूब गया. ऐसा कि लोग इसकी तुलना 1967 में आई प्रलयंकारी बाढ़ से करने लगे हैं. हालांकि वो बाढ़ नदियों के बढ़े जलस्तर और बांधों के टूटने के कारण आई थी.

पटना बारिश

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन इस बार तो ना कहीं बांध टूटे, ना कहीं नदी के उफ़ान से बाढ़ आया. 72 घंटों के दौरान करीब 300 मिमी की बारिश हुई. और इतने में ही पूरा पटना शहर डूब गया.

ऐसा भी नहीं कि पटना में पहले कभी इतनी बारिश नहीं हुई, मुहल्लों में जलभराव नहीं हुआ, पर पटना के रहने वाले कह रहे हैं कि उनके जीवनकाल में ऐसे हालात कभी नहीं पैदा हुए!

इस बार क्यों पूरा पटना जलमग्न हो गया?

मुख्यमंत्री भले ही इसे जलवायु परिवर्तन का परिणाम और प्रकृति की आपदा के रूप में गिना रहे हैं मगर यह अकेला कारण नहीं है.

बिहार में बाढ़

इमेज स्रोत, Rekha Sinha

पहला कारण तो ये कि शहर की ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है. इसके ज़िम्मेदार पटना नगर निगम और बुडको दोनों है. दोनों में कोई समन्वय ही नहीं है.

समन्वयक का एक पोस्ट तो है मगर वो भी खाली है. चूँकि इस वक्त स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बुडको द्वारा निर्माण के कई काम कराए जा रहे थे.

इसलिए कई जगहों पर सड़कें खुदी हुई हैं. खुदी हुई मिट्टी और कचरे के अंबार ने ड्रेनेज ब्लॉक कर रखा है. संप हाउस सारे सिल्ट (गाद) से भर गए हैं. कई जगहों के संप हाउस डूब भी चुके हैं.

दूसरा कारण ये कि जिन नदियों में बारिश का पानी छोड़ा जाता है वे पहले से खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. पानी का प्रेशर इतना बढ़ गया था कि सारे ड्रेनेज पहले से बंद कर दिए गए था. इसलिए पानी कहीं जा नहीं सका.

पटना बारिश

इमेज स्रोत, SAROJ KUMAR /BBC

अब पटना पर बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. बीते हफ्ते भर से गंगा का जलस्तर स्थिर था. मगर अब बढ़ने लगा है.

पटना से सटे दीघा में गंगा नदी अपने 44 साल के जलस्तर के रिकार्ड को पार कर 50.79 मीटर पर आ गया है जो अभी तक के रिकॉर्ड स्तर से महज़ 1.07 मीटर ही कम है. इसका प्रमुख कारण है सहयोगी नदियों पुनपुन, सोन और गंडक का जलस्तर, जो ख़तरे के निशान को पार कर चुका है.

तीसरा कारण है राहत बचाव कार्यों के नाकाफी इंतजाम. क्योंकि पहले से कोई तैयारी नहीं थी. पूरा सिस्टम सूखे से निपटने की योजना बनाने में लगा था. कल्पना की जा सकती है कि जब इतनी बड़ी आबादी पानी में घिरी है, तब केवल 33 बोट ही राहत और बचाव कार्य में लगे हैं.

राहत और बचाव कार्यों में सुस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के एक बड़े इलाके राजीव नगर, इंद्रपुरी, शिवपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी जहां करीब एक लाख की आबादी फंसी है वहां तीसरे दिन एक बोट उपलब्ध कराई जा सकी.

बिहार में बाढ़

इमेज स्रोत, Rekha Sinha

हमारी पड़ताल में ये भी सामने आया है कि प्रशासन की तरफ से जो राहत और क्विक रिस्पांस टीम के नंबर जारी किए गए हैं, उनपर फोन नहीं लग रहा. अगर कहीं लग भी रहा है तो कोई रिस्पांड नहीं कर रहा.

रविवार को ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान हमें कई ऐसे फंसे परिवार मिले जो लगातार उन नंबरों पर कॉल करके मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल पायी.

चौथा और सबसे अहम कारण है कि सरकारी सिस्टम इस बारिश का आकलन करने में पूरी तरह विफल रहा. पहले तो सब सूखे के इंतजार में आंख मूँद कर सोए रहे. और जब बारिश शुरू हुई तो उसकी भयावहता का अंदाजा नहीं लगा सके. बारिश छूटने का इंतजार होता रहा.

पाँचवा कारण वही है जो मुख्यमंत्री ने कहा है. इस हालात लेकर बोली गई उनकी बात से ऐसा लगता है जैसे सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए हो. पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का ख्वाब देख रही सरकार 300 मिलीमीटर वर्षापात से जमा पानी भी निकाल पाने में अक्षम है.

बिहार में बाढ़

इमेज स्रोत, Rekha Sinha

राहत की बात है कि मंगलवार की सुबह शहर में कभी-कभी धूप खिल रही है. जलभराव वाले इलाकों से पानी कम हो रहा है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि 578 एचपी मशीनों के जरिए जलभराव वाले इलाकों से पानी निकाला जा रहा है.

लेकिन सवाल यही है आखिर कितना पानी कहां निकालकर ले जाया जाएगा! सभी नदियां, तालाब, नहरें, नाले ओवरफ्लो कर रहे हैं.

प्रशासन शायद इसी भयावहता को मद्देनजर रखते हुए हेलिकॉप्टरों से लोगों को एयरलिफ्ट भी करने लगा है. सोमवार से दो हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में लग गए हैं.

ये भी पढ़ें—

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)