अयोध्या में मुस्लिम पक्षकार ने माना अयोध्या में पैदा हुए थे राम : पाँच बड़ी ख़बरें

अयोध्या

इमेज स्रोत, Getty Images

अयोध्या मामले की सुनवाई में शामिल मुस्लिम पक्षकार ने माना है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ था और राम चबूतरा ही वो जगह है जहाँ उनका जन्म हुआ था.

सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के वरिष्ठ वकील ज़फ़रयाब जिलानी ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के सामने ये बात स्वीकार की.

सुनवाई के दौरान न्यायाधीश एसए बोबडे ने जब उनसे पूछा - "तो आपको इस बात पर कोई एतराज़ नहीं है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ?" - तो इसके जवाब में जिलानी ने कहा, "इसमें कोई विवाद नहीं है. हमारा विवाद उनकी (दूसरे पक्ष) इस बात से है कि ये जन्मस्थान मस्जिद के भीतर है."

जिलानी ने कहा कि जो राम चबूतरा है वो बाहरी अहाते में है और बाबरी मस्जिद का निर्माण मंदिर तोड़कर नहीं हुआ बल्कि खाली जगह पर मस्जिद बनवाई गई.

मोहन भागवत

इमेज स्रोत, Getty Images

जम्मू-कश्मीर के लोगों की चिंताएं दूर करे सरकार: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद वहां के लोगों में रोज़गार को लेकर उपजी चिंता और ज़मीने खोने के डर को सरकार को दूर करना चाहिए.

भागवत ने पत्रकारों से हुई बातचीत में सरकार से लोगों की राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर यानी एनआरसी जुड़ी आशंकाओं को भी दूर करने को कहा.

मोहन भागवत ने अनुच्छेद-370 के खात्मे को जम्मू-कश्मीर के लोगों की बेहतरी के लिए लिया गया फ़ैसला बताया.

उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर के लोग ख़ुद को मुख्यधारा से अलग-थलग महसूस करते थे लेकिन 370 खत्म होने के बाद उनके और बाकी भारत के लोगों के बीच की की दूरियां भी खत्म हो गईं.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

पीएम मोदी को 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड'

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यूयॉर्क में 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन' की ओर से 'गोल्डन गोलकीपर अवॉर्ड' से सम्मानित किया है. उन्हें यह सम्मान 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए दिया गया है.

सम्मान मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं ये सम्मान उन भारतीयों को समर्पित करता हूं जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को एक जनआंदोलन में बदला, जिन्होंने स्वच्छता को अपनी दैनिक जिंदगी में सर्वोच्च प्राथमिकता देनी शुरू की."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और समाजसेवियों ने पीएम मोदी को यह सम्मान दिए जाने के फ़ैसले की आलोचना की है. कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मिलने वाले इस अवॉर्ड की 'टाइमिंग' को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

समाज सेवा से जुड़े दक्षिण एशियाई अमरीकियों के एक समूह ने गेट्स फाउंडेशन को एक खुली चिट्ठी भी लिखी थी. इस चिट्ठी में कथित मानवाधिकार के उल्लंघन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुरस्कार देने की आलोचना की गई है.

सोशल मीडिया

इमेज स्रोत, Getty Images

सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंतित सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई.

अदालत ने कहा कि देश में सोशल मीडिया का दुरुपयोग बेहद ख़तरनाक है. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस समस्‍या से निपटने के लिए दिशानिर्देश बनाने चाहिए.

इसके साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए वैधानिक दिशानिर्देशों को तैयार करने की समय सीमा बताने को कहा.

सर्वोच्‍च अदालत ने इसके लिए केंद्र से तीन हफ्ते के भीतर हलफ़नामा दाखिल करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:

अमेजन

इमेज स्रोत, Reuters

'अमेज़न के जंगलों को दुनिया के फेफड़े बताना ग़लत'

ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कहा है कि अमेज़न के वर्षावनों को मानवजाति की साझी विरासत और दुनिया के फेफड़े बताना ग़लत है.

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में उन्होंने कहा कि अमेज़न ब्राज़ील के संप्रभु क्षेत्र का हिस्सा था. बोलसोनारो ने आरोप लगाया कि विदेशी मीडिया वनों की कटाई को लेकर झूठ फैला रहा है.

उन्होंने शिकायत की कि कुछ देशों ने उपनिवेशवादी तरीके से व्यव्हार किया.

अमेज़न में इस साल लगी आग की वजह से बहुत से पेड़ जलकर खाक हो गए. इस कारण ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोलसोनारो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)