#HowdyModi: विदेश में प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाना चाहिए : शशि थरूर- पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, SHASHI THAROOR/FACEBOOK
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री जब विदेश के दौरे पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हों तो उनका सम्मान किया जाना चाहिए, मगर जब वो देश में हों तो लोगों को उनसे सवाल पूछने का अधिकार है.
थरूर का बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री मोदी अमरीका के सप्ताह भर के दौरे पर हैं. शशि थरूर ने पुणे में ऑल इंडिया प्रोफ़ेशनल कांग्रेस के एक आयोजन में ये बात कही.
उन्होंने वहाँ कहा, "विदेश में प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वो हमारे देश के एक प्रतिनिधि हैं. पर जब वो भारत में हों, तो हमें उनसे सवाल पूछने का हक़ है."
शशि थरूर ने एक दिन पहले भी एक समारोह में इसी तरह की बात की थी और कहा था कि देश के भीतर मतभेद हो सकते हैं मगर भारत के हित की बात होने पर, ये ना तो बीजेपी की विदेश नीति होती है, ना कांग्रेस की विदेश नीति, बल्कि ये भारत की विदेश नीति होती है.
कश्मीरी पंडितों ने की मोदी से मुलाकात
अमरीका के दौरे पर पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
कश्मीरी पंडितों ने उनसे गृहमंत्रालय में एक टास्क फ़ोर्स बनाने का आग्रह किया जिससे कश्मीरी पंडितों की वापसी का रास्ता बन सके.
प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने के फ़ैसले के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
इस मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पंडियों के साथ 'नमस्ते शारदा देवी' श्लोक गाते वक्त उनके सुर में सुर मिलाया.
ट्रंप पर महाभियोग चलाया जा सकता

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका की शक्तिशाली हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष एडम शिफ़ ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत के आधार पर ट्रंप पर महाभियोग चलाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अगर यह साबित हुआ कि ट्रंप ने वोलोदिमीर पर डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता जो बाइडन के ख़िलाफ़ जांच करने के लिए दबाव बनाया था तो महाभियोग ही एकमात्र विकल्प रहेगा.
शिफ़ चाहते हैं कि इस बातचीत को सार्वजनिक किया जाए मगर ट्रंप इसके पक्ष में नहीं हैं. ट्रंप ने माना है कि उन्होंने बातचीत के दौरान बाइडन का ज़िक्र किया था मगर उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा करके कुछ ग़लत नहीं किया.
इसराइल में कौन बनाएगा सरकार

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल में हुए चुनावों तीसरे नंबर पर रहे अरब पार्टियों के गठबंधन ने कहा है कि सबसे ज़्यादा सीटें जीतने वाले ब्लू ऐंड वाइट अलायंस के नेता बेनी गैन्ट्ज़ को प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
यह पहला मौक़ा है जब अरब राजनीतिक संगठनों ने इस तरह से किसी को प्रधानमंत्री बनाने की सिफ़ारिश की है. मगर इसराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने कहा है कि नई सरकार में गंट्ज़ और बेन्यामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी, दोनों को शामिल होना चाहिए.
राष्ट्रपति दोनों पार्टियों से बात कर रहे हैं ताकि एक ही साल के अंदर तीसरी बार चुनाव होने को टाला जा सके.
चरमपंथी हमले की योजना

इमेज स्रोत, RAVINDRA SINGH/ BBC
पंजाब पुलिस ने कहा है कि उन्होंने एक ऐसे चरमपंथी मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश किया है जो पंजाब और पड़ोसी राज्यों में चरमपंथी हमलों की योजना बना रहे थे.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि इस ग्रुप से जुड़े चार लोगों को रविवार को तरन तारन ज़िले में एक गाँव से गिरफ़्तार किया गया और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए.
पंजाब पुलिस प्रमुख ने बताया कि ख़ालिस्तान ज़िंदाबाद फ़ोर्स नामक गुट के इस मॉड्यूल को पाकिस्तान-स्थित इस गुट के प्रमुख रंजीत सिंह उर्फ़ नीता और जर्मनी स्थित उसके सहयोगी गुरमीत सिंह उर्फ़ बग्गा का समर्थन हासिल था.
उन्होंने कहा कि शुरुआती जाँच से पता चला है कि सीमा पार हथियार और संचार साधनों की आपूर्ति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था और मुख्यमंत्री ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वो वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल को ज़रूरी क़दम उठाने के निर्देश दें.
ये भी पढ़ें—
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













