#HowdyModi : नरेंद्र मोदी ने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर साधा निशाना

मोदी और ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रविवार को अमरीका के टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आए भारतीय-अमरीकी समुदाय के लोगों को संबोधित किया.

नरेंद्र मोदी ने 'हाउडी मोदी' का जवाब देते हुए कहा कि भारत में सब अच्छा है. प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी करने को भी बड़ा क़दम बताया. उन्होंने नाम लिए बिना पाकिस्तान का भी ज़िक्र किया.

उधर ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमरीका 'कट्टर इस्लामी आतंकवाद' से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत डोनल्ड ट्रंप की तारीफ़ के साथ की. उन्होंने कहा, "हमारे साथ बहुत ख़ास व्यक्ति मौजूद हैं. वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दुनिया का हर शख़्स उनके बारे में जानता है. इस महान देश के सबसे ऊंचे पद पर बैठने से पहले ही हर कोई उनसे परिचित था. उनका यहां स्वागत करना. मेरे लिए सम्मान का विषय है."

मोदी और ट्रंप

इमेज स्रोत, ANI

'अबकी बार- ट्रंप सरकार' का ज़िक्र

मोदी ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा दोस्त बताया. उन्होंने कहा, "मैं उनसे कई बार मिला. वो हमेशा उपलब्ध रहे, उनमें अपनापन दिखा."

"उनके नेतृत्व की भावना और अमरीका के लिए उनके जुनून के लिए मैं उन्हें बहुत मानता हूं कि वह कैसे अमरीका को फिर से महान बनाने के लिए लगे रहते हैं. उन्होंने पहले ही अमरीका की अर्थव्यवस्था को फिर से मज़बूत बना दिया है. उन्होंने अमरीका के लिए और दुनिया के लिए बहुत कुछ हासिल कर लिया है."

नरेंद्र मोदी ने इसके बाद कहा , "भारत के लोग अच्छे से ख़ुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट ट्रंप के शब्द "अबकी बार ट्रंप सरकार" भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे."

दरअसल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए आख़िर में "अबकी बार ट्रंप सरकार" कहा था.

मोदी

इमेज स्रोत, ANI

ट्रंप ने की मोदी की तारीफ़

अपनी बात ख़त्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को संबोधन के लिए आमंत्रित किया.

ट्रंप ने कार्यक्रम में आए भारतीय-अमरीकी समुदाय का धन्यवाद किया और इस साल हुए लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करके फिर सत्ता में आने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

उन्होंने कहा, "भारत और अमरीका को लेकर हमारे साझे सपनों पर मैं और नरेंद्र मोदी बात करते रहते हैं. भारतीय अमरीकी हमारे देश की संस्कृति और मूल्यों को मज़बूत करते हैं. हम आपको अमरीकी नागरिक के तौर पर पाकर गर्व महसूस करते हैं."

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, ANI

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि भारत और अमरीका के रिश्ते कितने अच्छे स्तर पर पहुंच गए हैं. हम दोनों देशों के संविधान तीन शब्दों से शुरू होते हैं- वी द पीपल. यह बताता है कि भारत और अमरीका कैसे समान हैं. हम अपने नागरिकों के लिए समर्पित हैं."

नरेंद्र मोदी की योजनाओं से भारत में 30 करोड़ लोग ग़रीबी से उबरे हैं, यह कमाल की बात है. अगले दशक में 14 करोड़ लोग भारत में मध्यमवर्ग में शामिल हो जाएंगे. हम देख रहे हैं कि अमरीका और भारत में लोग संपन्न हो रहे हैं क्योंकि हमने नौकरशाही और लालफ़ीताशाही के कारण पैदा होने वाली अड़चनों पर लगाम लगाई है."

इसके बाद ट्रंप ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया अमरीका के लोगों, टेक्सस के निवासियों और ख़ासकर भारतीय-अमरीकी समुदाय को फ़ायदा पहुंचा है.

भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ेगा- ट्रंप

ट्रंप ने रक्षा सौदों का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ा है और जल्द और रक्षा सौदे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नवंबर में दोनों देशों की तीनों सेनाएं (थल, जल, वायु) मिलकर युद्धाभ्यास करेंगी. इस अभ्यास का नाम- टाइगर ट्रांएंफ़ रखा गया है.

ट्रंप ने कहा, "हम उन सभी भारतीय और अमरीकी सैनिकों का सम्मान करते हैं जो जनता की रक्षा में जुटे रहते हैं. हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से बचाव के लिए प्रतिबद्ध हैं."

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टेडियम में मौजूद बहुत से लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

मोदी और ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी राष्ट्रपति ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा, "हमें अपने लोगों की रक्षा करनी है तो हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. हम जानते हैं कि अमरीका और भारत के लिए सीमा की सुरक्षा कितनी अहम है. मैं नहीं चाहता कि अवैध प्रवासी यहां आकर वैध ढंग से आए प्रवासियों और यहां के नागरिकों का हक़ छीनें. जो लोग यहां के नियम क़ायदों का सम्मान करते हैं, टैक्स देते हैं, उनके हक़ को छीनकर मैं अवैध प्रवासियों को नहीं दे सकता. हमारी प्राथमिकता अपने नागरिकों को उनके हक़ देना है और मैं नहीं चाहूंगा कि कोई राजनेता आपका हक़ आपसे छीने."

आख़िर में एक बार फिर ट्रंप ने कहा, "भारत के साथ हमारे रिश्ते और गहरे होंगे. हम मिलकर अपने लोगों के लिए काम करेंगे, दुनिया के लिए काम करेंगे. तकनीक, स्वास्थ्य और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे ताकि हम अपने लोगों और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कर सकें."

आख़िर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- "एक महान शख़्स, महान नेता- मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया."

भारत में सब अच्छा है- मोदी

इसके बाद दोबारा नरेंद्र मोदी ने मंच संभाला और कहा, "इस कार्यक्रम का नाम है 'हाउडी मोदी.' इस सवाल का जवाब मैं दूंगा- सब अच्छा है."

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Ani

इसके बाद मोदी ने 'सब अच्छा है' को अन्य भारतीय भाषाओं में भी कहा. उन्होंने कहा, "आज हम ख़ुद से मुक़ाबला कर रहे हैं. हम ख़ुद को चैलेंज कर रहे हैं, हम ख़ुद को चेंज कर रहे हैं. आज भारत पहले के मुक़ाबले और तेज़ गति से आगे बढ़ना चाहता है. कुछ लोगों की इस सोच को चुनौती दे रहा है जो चाहते हैं कि कुछ बदल ही नहीं सकता है."

इसके बाद प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफ़ी देर तक भारत में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का ज़िक्र किया और बताया कि देश को खुले में शौच मुक्त करने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने आर्थिक सुधारों और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए क़दमों का भी ज़िक्र किया.

बिना नाम लिए 'पाकिस्तान' पर निशाना

भाषण के आख़िर में नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी करने का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत ने 70 साल पुरानी चुनौती को फ़ेयरवेल कहा है.

उन्होंने कहा, "भारत ने हाल ही में 370 को भी अलविदा कह दिया जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को वही अधिकार मिल गए हैं जो भारत के अन्य लोगों को हासिल हैं. वहां की महिलाओं, बच्चों और दलितों के साथ हो रहा भेदभाव ख़त्म हो गया है."

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

"हमारी संसद के दोनों सदनों ने घंटों तक इस पर चर्चा की जिसका दुनिया में लाइव प्रसारण हुआ. भारत में हमारी पार्टी के पास अपर हाउस यानी राज्यसभा में बहुमत नहीं है, फिर भी दोनों सदनों में 370 से जुड़े फ़ैसलों को दो तिहाई बहुमत से पास किया है."

इसके बाद प्रधानमंत्री नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, "भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे ख़ुद अपना देश नहीं संभल रहा है. उन्होंने भारत के प्रति नफ़रत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है. आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते-पोसते हैं. उनकी पहचान सिर्फ़ आप नहीं पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है."

मोदी ने कहा, "अमरीका में 9/11 हो मुंबई में 26/11, उसके साज़िशकर्ता कहां पाए जाते हैं? अब समय आ गया है कि आतंकवाद को शह देने वालों के ख़िलाफ़ निर्णालय लड़ाई लड़ी जाए. इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मज़बूती के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़े हुए हैं. ट्रंप के इस मनोबल के लिए उन्हें भी स्टैंडिंग दें."

मोदी और ट्रंप

इमेज स्रोत, ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनल्ड ट्रंप को भारत आने का न्योता देते हुए कहा, "हमें स्वागत का मौक़ा दीजिए ताकि हमारी दोस्ती हमारे देशों के साझे सपनों को पूरा करने में योगदान दे सके."

भाषण के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोदी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेडियम का चक्कर लगाया और वहां आए लोगों का अभिवादन किया.

बड़ी संख्या में पहुंचे थे भारतीय अमरीकी

हाउडी मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप पहले अमरीकी राष्ट्रपति जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमरीकियों को संबोधित किया.

वहीं, पीएम मोदी के लिए यह तीसरा मौक़ा था जब उन्होंने अमरीका में मौजूद भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया.

उन्होंने इससे पहले साल 2014 में मैडिसन स्क्वेयर में और साल 2015 में सैन जोस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था.

हाउडी मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

हाउडी मोदी की लाइव अपडेट

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

कार्यक्रम से पहले टेक्सस के सीनेटर जॉन कोरनिन ने कहा था, ''मुझे पुख्ता तौर पर नहीं मालूम कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच क्या बातचीत होने वाली है. मुझे आश्चर्य नहीं होगा, अगर आज राष्ट्रपति ट्रंप कोई बड़ी घोषणा कर देते हैं. उम्मीद करता हूं कि हम भारत के साथ अपने व्यापारिक मसलों को सुलझा लेंगे''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

ह्यूस्टन में NRG स्टेडियम में बाहर कुछ प्रदर्शनकारी नरेंद्र मोदी और डोनल्ड ट्रंप का विरोध भी कर रहे हैं.

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

कार्यक्रम से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनल्ड ट्रंप के ट्वीट के जवाब में लिखा था, ''निश्चित तौर पर यह एक बेहतरीन दिन होगा. डोनल्ड ट्रंप, आपसे जल्दी मिलने का इंतज़ार कर रहा हूं.''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

दोनों नेताओं के भाषणों से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्टेडियम में योगा का प्रदर्शन भी किया गया.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

एनआरजी स्टेडियम में भांगड़ा डांस करते भांगड़ा कलाकार

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

ट्रंप

इमेज स्रोत, Ani

इमेज कैप्शन, ट्रंप रवाना होते समय
NRG स्टेडियम का नज़ारा

इमेज स्रोत, Texas India Forum/ TWITTER

इमेज कैप्शन, कार्यक्रम से पहले ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम का नज़ारा
हाउडी मोदी

इमेज स्रोत, HOWDY MODI SOCIAL

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)