जम्मू-कश्मीर का एक इंच भी पाकिस्तान को नहीं देंगेः शशि थरूर- पांच बड़ी खबरें

शशि थरूर

इमेज स्रोत, SHASHI THAROOR/FACEBOOK

भारत प्रशासित कश्मीर के मुद्दे पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान का भारत के मामले में दखल देने का कोई हक़ नहीं है, कश्मीर हमारा अंदरुनी मसला है.

उन्होंने कहा, "हम विपक्ष में हैं और देश के अंदर हम कश्मीर में मौजूदा हालात को लेकर सरकार की आलोचना कर सकते हैं. लेकिन भारत के बाहर हम सब एक हैं. हम पाकिस्तान को एक इंच भी ज़मीन नहीं देंगे."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सोमवार को थरूर ने कहा कि अगर कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र जाता है तो तमाम विपक्षी पार्टियां मोदी के साथ खड़ी रहेंगी. पाकिस्तान विदेश मंत्री महमूद कुरैशी के जेनेवा संधि के तीन दिवसीय दौरे पर जाने के बाद शशि थरूर का ये बयान आया है.

अशोक लेलैंड

इमेज स्रोत, PTI

अशोक लेलैंड में 5 से 18 दिन उत्पादन बंद

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने कमजोर मांग के बीच अपने वाहनों के उत्पादन में कटौती करने का निर्णय लिया है और इसके लिए अपने कई कारखानों में सितंबर के कुछ दिन उत्पादन बंद करने की घोषणा की है.

चेन्नई की इस कंपनी ने अपने पांच कारखानों में इस महीने पांच से 18 दिन तक के लिए 'नो वर्किंग डेज' रखने का फ़ैसला किया है.

कंपनी ने बंबई शेयर बाज़ार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी.

इसमें बताया गया है कि कंपनी अपने एन्नोर कारखाने में 16 दिन कामकाज बंद रखेगी. वहीं होसुर (तमिलनाडु) में पांच दिन, अलवर (राजस्थान) में 10 दिन, भंडारा (महाराष्ट्र) में 10 दिन और पंतनगर (उत्तराखंड) इकाई में 18 दिन कामकाज बंद रखने का फ़ैसला किया है.

सिख विरोधी दंगे

इमेज स्रोत, Getty Images

सिख दंगों से जुड़े सात केस दोबारा खोलने की मंज़ूरी

गृह मंत्रालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े सात मामलों को खोलने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. इससे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

जिन एफआईआर की फाइलों को दोबारा खोलने का इजाज़त मागीं गई थी, उसमें कमलनाथ के ख़िलाफ़ भी आरोप हैं.

पिछले साल शिरोमणी अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्र लिखकर गृह मंत्रालय से 1984 में हुए दंगों से जुड़े केसों को दोबारा खोलने का अनुरोध किया था कि 1984 के दंगों की दोबारा जांच होनी चाहिए.

कल्याण सिंह

बाबरी मस्जिद मामलाः CBI ने कल्याण सिंह से पूछताछ के लिए कोर्ट में डाली अर्जी

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को तलब करने के लिए सीबीआई ने लखनऊ कोर्ट में अर्जी डाली है.

कल्याण सिंह राज्यपाल के पद पर थे लिहाजा उन्हें मुक़दमे का सामना करने के लिए बतौर आरोपी संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत उन्हें संवैधानिक छूट मिली हुई थी.

1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, महंत नृत्य गोपालदास, साध्वी ऋतंभरा जमानत पर हैं.

सीबीआई की अर्जी पर 11 सितंबर को सुनवाई होगी. राजस्थान के राज्यपाल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कल्याण सिंह सोमवार को ही फिर से बीजेपी में शामिल हुए हैं.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, AFP

परमाणु निरस्त्रीकरण पर फिर बातचीत के लिए तैयार उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने कहा है कि वो अमरीका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण मसले पर एक बार फिर बातचीत करने को तैयार है. दोनों देशों के बीच ये बातचीत पिछले छह महीने से रुकी हुई है.

उत्तर कोरिया की उप विदेश मंत्री चोए-सन-ही ने कहा है कि दोनों देश इस महीने के आख़िर में बातचीत शुरू कर सकते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी चेताया कि अगर अमरीका बातचीत शुरू करना चाहता है तो उसे नए प्रस्ताव लेकर आना होगा.

उनके इस बयान के कुछ ही देर बाद उत्तर कोरिया ने दो अज्ञात मिसाइलों का परीक्षण भी किया. इससे पहले रविवार को अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि अगर उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन बातचीत और समझौते की ओर नहीं लौटते हैं तो राष्ट्रपति ट्रंप बहुत निराश होंगे.

हाल के कुछ महीनों में उत्तर कोरिया ने शॉर्ट रेंज की कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है. हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इन परीक्षणों को ये कहकर टाल दिया था कि शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों से कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता और ये कभी बातचीत का हिस्सा थी ही नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)