जलियांवाला बाग में दंडवत होकर ब्रिटिश आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी ने मांगी माफ़ी: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर ब्रितानी आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी की तस्वीर छपी है. जस्टिन वेल्बी इन दिनों भारत दौरे पर हैं और मंगलवार को वो पंजाब के अमृतसर गए थे.
जस्टिन वेल्बी अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक पर जाकर लेट गए और उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए माफ़ी मांगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा कि वो इस जनसंहार से 'बेहद दुखी और शर्मिंदा' हैं. जस्टिन वेल्बी की दंडवत मुद्रा में तस्वीर अख़बार के पहले पन्ने पर है और इसे कैप्शन दिया गया है: 'Ashamed and Sorry'
आर्चबिशप ने कहा, "उन्होंने जो कुछ किया उसे आपने याद रखा है और उनकी यादें ज़िंदा रहेंगी. यहां जो अपराध हुआ, उससे मैं शर्मशार और दुखी हूं. एक धार्मिक नेता के तौर पर मैं इस त्रासदी पर शोक व्यक्त करता हूं."

इमेज स्रोत, Getty Images
भीमा-कोरेगांव हिंसा: डीयू शिक्षक के घर छापा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में पुणे पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक शिक्षक के घर पर छापा मारा है.
पुणे पुलिस ने डॉक्टर हनी बाबू के नोएडा स्थित घर पर मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे छापा मारा और दोपहर करीब 12:30 बजे तक घर की तलाशी ली.
इस दौरान नोएडा पुलिस भी वहां मौजूद थी. पुलिस ने हनी बाबू के घर से किताबें, मोबाइल फ़ोन, पेन ड्राइव और लैपटॉप जैसी चीज़ें ज़ब्त कीं.
डॉक्टर हनी बाबू की पत्नी जेनी रॉवेना एक फ़ेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ''आज सुबह 6:30 बजे पुणे पुलिस हमारे घर में घुस आई. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग में पढ़ाने वाले हनी बाबू (मेरे पति) भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में शामिल हैं और इसलिए वो बिना किसी सर्च वारंट के घर की तलाशी लेंगे. उन्होंने छह घंटे तक हमारे घर की तलाशी ली. पुलिस हमारे घर से तीन किताबें, मेरे पति का लैपटॉप, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव ले गई.''

इमेज स्रोत, Facebook/Jenny Rowena
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने पुलिस के इस छापे की निंदा की है. शिक्षक संघ ने इसे अभिव्यक्ति और अकादमिक शिक्षा की आज़ादी पर हमला बताया है.
शिक्षक संघ ने बिना वारंटी के घर पर पुलिस छापे और तलाशी को अस्वीकार्य बताया है.
हनी बाबू दिल्ली विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी विभाग में असिस्टेट प्रोफ़ेसर हैं. वो 'द कमेटी ऑफ़ सिविल राइट्स' के सदस्य भी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
गुजरात में 90 फीसदी घटा ट्रैफ़िक जुर्माना
गुजरात सरकार ने नए ट्रैफ़िक नियमों के तहत लगने वाले भारी-भरकम जुर्माने की राशि में 25 से 90 फ़ीसदी तक कटौती का ऐलान किया है.
ये ख़बरटाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी है. राज्य सरकार ने कहा है कि उसने जुर्माने में ये कटौती 'मानवीय आधार' पर की है. राज्य में कम हुआ जुर्माने की नयी राशि 16 सितंबर से लागू हो जाएगी.
हालांकि लाल बत्ती तोड़ने और शराब पीने कर गाड़ी चलाने जैसे कुछ मामलों में जुर्माने की राशि नहीं बदली जा सकी है क्योंकि संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकारें इन मामलों में जुर्माने में फेरबदल नहीं कर सकतीं.
गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने भी कहा है कि वो भविष्य में जुर्माने की राशि में बदलाव कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
कारगिल युद्ध के नायक स्क्वॉड्रन को रफ़ाल की कमान
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार कारगिल युद्ध में नायक बनकर उभरी स्क्वॉड्रन को रफ़ाल विमानों की कमान सौंपी जाएगी.
भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को अपनी 17 'गोल्डन ऐरोस' स्क्वॉड्रन को अंबाला में शुरू कर दिया है.
ये कदम ऐसे मौके पर उठाया गया है, जब अगले महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में फ़्रांस में रफ़ाल फ़ाइटर जेट अधिकारिक तौर पर भारत को सौंपा जाएगा.
पहले 16 रफ़ाल जेट 17 स्क्वॉड्रन में शामिल किए जाएंगे.
1999 करगिल युद्ध के दौरान हीरो बनकर उभरी इस स्क्वॉड्रन का नेतृत्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)















