अनुच्छेद 371 को हम टच भी नहीं करेंगे: अमित शाह - पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पूर्वोत्तर के राज्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 371 में बहुत फ़र्क़ है. गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अनुच्छेद 371 को कभी नहीं टच करेगी.
अनुच्छेद 371 के तहत पूर्वोत्तर के राज्यों को विशेष संवैधानिक अधिकार मिले हुए हैं.
अमित शाह पूर्वोत्तर काउंसिल के चेयरमैन भी हैं और इसी की बैठक में उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों को आश्वस्त किया. गुवाहाटी में आयोजित इस बैठक में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शरीक हुए थे.
बैठक में गृह मंत्री ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने की आलोचना हो रही है. एक लोकतांत्रिक देश में ऐसा करने का सबको हक़ है. लेकिन इससे अनुच्छेद 371 को भी जोड़ा जा रहा है और पूर्वोत्तर के राज्यों के नागरिकों को भ्रमित किया जा रहा है. लोगों को पता होना चाहिए कि अनुच्छेद 370 और 371 में बहुत अंतर है.''
गृह मंत्री ने कहा, ''अनुच्छेद 370 स्पष्ट रूप से अस्थायी था और अनुच्छेद 371 में पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए विशेष प्रावाधान की व्यवस्था की गई है. मैंने संसद में भी इसे लेकर स्पष्ट कर दिया था. मैं मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में एक बार फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि 371 को कभी टच नहीं किया जाएगा.''

इमेज स्रोत, Getty Images
पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में संबोधन की तैयारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में होने वाले भाषण और पूरे दौरे को लेकर रणनीतिक ज़मीन तैयार करने में लगे हैं.
इस बार पाकिस्तान ने कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में कश्मीर का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाएगा. भारत ने कश्मीर में पिछले महीने पाँच अगस्त की उसकी संवैधानिक स्वायत्तता ख़त्म कर दी थी तब से वहां सामान्य हालात बहाल नहीं हो पाए हैं. इसी के मद्देनज़र मोदी के भाषण और राजनयिक तैयारी ज़्यादा गंभीरता से की जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान ने भेजे दो समन
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को दो बार समन किया गया.
पाकिस्तान ने समन कर गौरव अहलूवालिया से नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के कथित उल्लंघन को लेकर आपत्ति जताई. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फ़ैसल ने कहा कि पाकिस्तान ने इसे लेकर भारत के सामने कड़ी आपत्ति जताई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत अब वीआईपी के लिए हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति नहीं मांगेगा
एयर इंडिया वन की फ़्लाइट के लिए अब भारत पाकिस्तान से उसके हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल को लेकर फिर से अनुमति नहीं मांगेगा.
भारत इसे लेकर वैकल्पिक हवाई क्षेत्र पर विचार कर रहा है. सोमवार को पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ़्लाइट को अपने हवाई क्षेत्र से होकर जाने की अनुमति नहीं दी थी.

इमेज स्रोत, AFP
शक्तिशाली टाइफ़ून
शक्तिशाली टाइफ़ून फ़ास्साई जापान की राजधानी टोक्यो के पास पहुंच गया है. इसकी वजह से टोक्यो में तेज़ हवा चल रही है और भारी बारिश हो रही है. ग्रेटर टोक्यो क्षेत्र में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवा चल रही हैं. टाइफ़ून फ़ास्साई के कारण लगभग पांच लाख घरों में बिजली भी गुल हो चुकी है.
कई ट्रेन और हवाई यात्राएं रद्द करनी पड़ी हैं और कुछ रास्ते भी बंद हो गए हैं. प्रशासन लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए कह रहा है. नदियों के बढ़ते जल स्तर और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए लाखों लोगों से संवेदनशील जगहें छोड़कर बाहर जाने को कहा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












