चंद्रयान- 2: भावुक इसरो प्रमुख को गले लगा थपथपाते रहे मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह इसरो प्रमुख के सिवन से मिले तो भावुक हो गए. सतीश धवन स्पेस सेंटर में पीएम मोदी ने के सिवन को गले लगा लिया और देर तक ढाढ़स बंधाते रहे.
इस दौरान मोदी भी भावुक दिखे. उनकी आँखें नम थीं. पीएम मोदी शुक्रवार शाम में ही बेंगलुरु स्थित इसरो के मुख्यालय पहुंच गए थे. पीएम चंद्रयान-2 की ऐतिहासिक कामयाबी का गवाह बनना चाहते थे लेकिन आख़िरी पल में संपर्क टूट गया.
ऐसा होते ही प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इसरो मुख्यालय में तनाव फैल गया. बाद में पीएम मोदी ख़ुद ही सामने आए और वैज्ञानिकों से कहा कि विज्ञान में नाकामी जैसी कोई चीज़ नहीं होती है बल्कि हर क़दम एक नया प्रयोग होता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसरो के अध्यक्ष के सिवन को गले लगाने वाला पीएम मोदी के वीडियो की सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हो रही है. कई लोग पीएम मोदी की तारीफ़ में कह रहे हैं कि इससे वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा है.
भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने ट्वीट कर कहा है, ''हमलोग को आज भारत और वहां के वैज्ञानिकों पर गर्व है. चंद्रयान-2 को आख़िरी मिनट में चुनौतियां मिलीं लेकिन ऐतिहासिक रूप से मेहनत और साहस एक साथ दिखे. हमें कोई शक नहीं है कि पीएम मोदी और इसरो की टीम को एक दिन ज़रूर कामयाबी मिलेगी.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
क़ानून मंत्री रविशकंर प्रसाद ने के सिवन को गले लगाए जाने का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ''वैसा नेता जो भरोसे, उम्मीद और आशावाद को बढ़ावा देता है. पीएम मोदी ने इसरो को चेयरमैन के सिवन को भावुक होकर गले लगाया और इसरो के प्रति भरोसे को दोहराया. हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
स्वराज इंडिया अभियान के संस्थापक और जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने भी पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए लिखा है, ''प्रधानमंत्री मोदी को हमारे वैज्ञानिकों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया. आपने सभी भारतीयों की भावना को ज़ाहिर किया है. हम सभी को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. हम वापसी करेंगे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
के सिवन को गले लगाए जाने पर जानी-मानी टीवी पत्रकार बरखा दत्त ने भी भावुक ट्वीट किया है. बरखा ने लिखा है, ''आँखें नम होने से रोकना असंभव है. आप के सिवन को महसूस कर सकते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
मशहूर फ़िल्मकार कमल हासन ने ट्वीट कर लिखा है, ''यह कोई नाकामी नहीं है. शोध और प्रगति में यह सीखने का पड़ाव है. यह सीखने का बहुमूल्य पल है. हमलोग जल्द ही चाँद पर होंगे. इसरो बहुत शुक्रिया. पूरे मुल्क का भरोसा है और हम आपकी सराहना करते हैं.''
सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने लिखा है, ''केवल संपर्क टूटा है, संकल्प नहीं, हौसले अब भी बुलंद हैं. मुझे विश्वास है की सफलता अवश्य मिलेगी. सारा देश @isro के साथ है. हमारे वैज्ञानिकों पे हमें गर्व है. बस आप आगे बढ़िए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
अंग्रेज़ी के लोकप्रिय उपन्यासकार रविंद्र सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए लिखा है, ''क्या पल है. अगर हर नेता (यह केवल राजनीति तक ही सीमित नहीं है बल्कि खेल, कला और इससे आगे भी) शिक्षक और अभिभावक इससे सीख सकते हैं तो हमलोग ख़ुद को ज़रूर साबित करेंगे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
शनिवार सुबह आठ बजे पीएम मोदी ने इसरो मुख्यालय में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, ''आपलोग माँ भारती का सिर ऊंचा करने के लिए पूरा जीवन खपा देते हैं. अपने सपनों को समाहित कर देते हैं. मैं कल रात को आपकी मनःस्थिति समझ रहा था. आपकी आँखें बहुत कुछ कह रही थी. आपके चेहरे की उदासी मैं पढ़ रहा था. कई रातों से आप सोए नहीं. मन किया कि आपको सुबह बुलाऊं और बात करूं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
मोदी ने कहा, ''जब कम्युनिकेशन ऑफ़ आया तो आपको देख रहा था. मन में प्रश्न था कि कैसे हुआ और क्या हुआ. विज्ञान में हार नहीं होता. हर बार एक नई सीख मिलती है. हमारा हौसला और मज़बूत हुआ है. आख़िरी क़दम पर रुकावट आई है लेकिन हम डिगे नहीं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












