कश्मीर: पाकिस्तान पहुंचे सऊदी और यूएई के विदेश मंत्री- पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से कहा है कि कश्मीर मसले पर वो अपना पक्ष "स्पष्ट" करें.
पाकिस्तान का कहना है कि कश्मीरियों और उनके देश के नागरिकों को दुनिया भर के मुसलमान देशों के साथ की ज़रूरत है.
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के भारत की क़दम पर चुप्पी साधी है.
बुधवार को सऊदी के उप विदेश मंत्री अब्देल बिन अहमद अल-ज़ुबैर और यूएई के विदेश मंत्री शेख़ अब्दुल्लाह बिन ज़ायेद बिन सुल्तान अल-नाह्यान इस्लामाबाद पहुंचे थे. माना जा रहा है कि इस दौरे का उद्देश्य पाकिस्तान को आश्वासन देना था.
दोनो नेताओं के इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी से मुलाक़ात की.
पाक प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि चर्चा का मुख्य विषय कश्मीर ही था.
पाकिस्तान ने दोनों नेताओं से ये भी कहा है कि उन्हें भारत की मोदी सरकार पर भरोसा नहीं है और वो इस मामले में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहते हैं.
पाकिस्तान कश्मीर में घुसपैठ करा रहा है- भारतीय सेना

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय सेना ने भारत में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो लोगों की गिरफ्तारी की बात कही है और कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है.
बुधवार को चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर ख़ान ने श्रीनगर में कहा कि लश्कर से जुड़े पाकिस्तान के दो लोगों को गुलमर्ग से पकड़ा गया है.
उनका कहना था कि भारत सरकार से जम्मू कश्मीर में 370 के ख़त्म करने के बाद से पाकिस्तान तिलमिला उठा है.
दिल्ली अब कम रहने लायक शहर- रिपोर्ट

इमेज स्रोत, EPA
भारत की राजधानी दिल्ली दुनिया के रहने लायक अच्छे शहरों की सूची में छह स्थान फिसलकर 118वें पायदान पर आ गई है.
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) के सालाना सर्वे में में शहरों में रहने की गुणवत्ता को वायु प्रदूषण और अपराधों के स्तर पर आंका जाता है.
भारत का दूसरा बड़ा शहर मुंबई भी रैंकिंग में दो स्थान फिसल गया है और अब 119वें पायदान पर है.
इस सूची में ऑस्ट्रिया का वियना पहले जबकि दमिश्क (सीरिया) आखिरी यानी 140वें स्थान पर रहा है.
सर्वे में कहा गया है कि दुनिया के रहने लायक शहरों में कुल-मिलाकर एशियाई शहरों का प्रदर्शन औसत से नीचे है.
हाफ़िज़ सईद और मसूद अज़हर आतंकी घोषित
एक नए आतंकवाद-विरोधी क़ानून के तहत भारत सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर, लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफ़िज़ सईद, मुंबई आतंकी हमले के आरोपी ज़की उर्रहमान लखवी और माफ़िया दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी घोषित कर दिया है.
संसद ने क़रीब एक महीने पहले ही ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियां निवारण संशोधन अधिनियम 1967 (अनलॉफुल एक्टिविटिज़ प्रीवेन्शन एमेन्डमेंट एक्ट) को मंज़ूरी दी थी, जिसके बाद अब इस मामले में फ़ैसला लिया गया है.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार ये ज़रूरी था कि नए क़ानून के तहत इन्हें 'आतंकवादी' घोषित किया जाए.
मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि "केंद्र सरकार मानती है कि मसूद अज़हर, हाफ़िज़ सईद, ज़की उर्रहमान लखवी आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं, इस कारण उन्हें इस क़ानून के तहत आतंकी घोषित किया जाता है. "
यूरोपीय देशों को ईरान की चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि अगर सितंबर की पांच तारीख़ तक यूरोपीय देश 2015 में हुए परमाणु समझौते को बचाने की कोशिश नहीं करते तो वो यूरेनियम संवर्धन से जुड़े शोध और विकास कार्यों की गति को और तेज़ करेगा.
टीवी के ज़रिए प्रसारित एक संदेश में राष्ट्रपति रुहानी ने कहा कि शुक्रवार से देश का एटोमिक एनर्जी ऑर्गेनाइजेशन यूरेनियम संवर्धन की दिशा में अधिक काम करेगा.
उन्होंने कहा, "हम अपने तय लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पाए हैं इसलिए अब हमें तीसरा क़दम उठाना होगा. हमारा तीसरा कदम यह है कि शुक्रवार से हमारा एटोमिक एनर्जी ओर्गेनाइजेशन यूरेनियम संवर्धन के लिए अपने शोध कार्यों को गति देगा इसके साथ ही इस दिशा में अब हम और ज्यादा तेजी से काम करना शुरू करेंगे."
हालांकि देश के विदेश मंत्री जावेद ज़रीफ़ ने कहा कि इसका ये मतलब न समझा जाए कि इस पर अभी बातचीत नहीं हो सकती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिभारत ए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













