RBI से मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ का फंड- पाँच बड़ी ख़बरें

आरबीआई

इमेज स्रोत, Getty Images

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया इस वित्तीय वर्ष में सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगा.

केंद्रीय बैंक ने बोर्ड की बैठक के बाद इसकी घोषणा की. इस राशि में 1.23 लाख करोड़ 2018-19 का सरप्लस रक़म शामिल है और 52,637 करोड़ रुपए इकनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क यानी ईसीएफ के तहत मिलेंगे.

आरबीआई ने बोर्ड की बैठक के बाद सोमवार को इसे लेकर बयान जारी किया. आरबीआई को यह सरप्लस रक़म विदेशी मुद्राओं की अदला-बदली और ओपन मार्केट ऑपरेशन से हासिल हुई थी.

सरप्लस रक़म का ट्रांसफर आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफ़ारिश के आधार पर किया जाएगा. आरबीआई बोर्ड ने जालान समिति की सारी सिफ़ारिशें मान ली हैं.

इसके अलावा अतिरिक्त 86,000 करोड़ रुपए सरकार को इस साल मिलेंगे. इसके अलावा बजट की तय राशि 90,000 करोड़ भी मिलनी है. विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि उसने राजस्व वसूली का जो लक्ष्य रखा था वो हासिल नहीं हुआ.

येदुयुरप्पा

इमेज स्रोत, Getty Images

कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार में तीन उपमुख्यमंत्री

कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार में तीन उपमुख्यमंत्री होंगे. क़रीब एक सप्ताह के इंतज़ार के बाद येदियुरप्पा सरकार के मंत्रियों के विभाग का बँटवारा हुआ है.

इसमें ख़ास बात यह है कि राज्य में तीन-तीन उपमुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी ने एक लिंगायत, एक वोक्कालीगा और एक दलित समुदाय के नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया है.

विधानसभा में पोर्न देखते हुए चर्चा में आए और विधानसभा चुनाव हार चुके लिंगायत नेता लक्ष्मण सावदी, वोक्कालीगा नेता और जेडीएस-कांग्रेस में हुई बग़ावत में अहम भूमिका निभाने वाले अश्वत नारायण और दलित नेता गोविंद करजोल को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा पर नकेल कसने के लिए तीन तीन उपमुख्यमंत्री बनाए हैं.

चिदंबरम

इमेज स्रोत, AFP

पी चिदंबरम को राहत नहीं

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के लिए सोमवार का दिन झटके वाला रहा. आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की सीबीआई हिरासत और चार दिन के लिए बढ़ा दी गई है. सीबीआई के स्पेशल जज अजय कुमार कुहर ने चिदंबरम की हिरासत बढ़ाने की मांग मान ली जबकि सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज हो गई.

इसके अलावा चिदंबरम ने ईडी की गिरफ़्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की याचिका दायर की थी. ईडी से गिरफ़्तारी से मंलवार तक की छूट मिल गई है लेकिन इस पर अभी सुनवाई पूरी नहीं हुई है.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड चैंपियन सिंधु भारत लौटीं

पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पीवी सिंधु मंगलवार की सुबह स्विटज़रलैंड से भारत लौटीं. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका खेल प्रेमियों ने स्वागत किया.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पीवी सिंधु ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का ख़िताब जीतना उनके लिए ऐतिहासिक है और उन्हें एक भारतीय होने पर गर्व है.

24 साल की सिंधु पहली भारतीय हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने का करिश्मा कर दिखाया है. सिंधु को इससे पहले 2017 और 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फ़ाइनल मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन तीसरे मौके पर उन्होंने इतिहास रच ही दिया. उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में ज़्यादा मेहनत करेंगी ताकि देश के लिए ज़्यादा मेडल जीत सकें.

ब्राज़ीली राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ब्राज़ीली राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो

अमेज़न के जंगल में आग

ब्राज़ील के पर्यावरण मंत्री रिकार्डो सैलेस ने अमेज़न में लगी आग को बुझाने के लिए जी-7 देशों की ओर से आर्थिक मदद का स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि ये ब्राज़ील तय करेगा कि इस पैसे का कैसे इस्तेमाल किया जाए.

जी7 देशों ने 2 करोड़ 20 लाख डॉलर आर्थिक मदद देने का वादा किया है, जिसमें अधिकांश खर्च अग्निशमन विमानों पर होगा. राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो ने फ़्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर ब्राज़ील के साथ उपनिवेश की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)