यूएई में मोदी के सम्मान पर पाकिस्तान में बढ़ा ग़ुस्सा: पांच बड़ी ख़बरें

मोदी, इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, EPA/Getty Images

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी अब आपत्ति जताई है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संयुक्त अरब अमीरात को जब वो कश्मीर के हालात बताएंगे तो यूएई इस्लामाबाद को निराश नहीं करेगा.

रविवार को मुल्तान में शाह महमूद क़ुरैशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हमलोगों को यह समझना चाहिए कि यूएई और भारत में द्विपक्षीय संबंध बहुत अच्छे हैं. यहां हज़ारों भारतीय काम करते हैं. हमलोग को बिना भावुक हुए अंतरराष्ट्रीय संबंधों को समझना चाहिए. हालांकि यूएई से हमलोग के भी अच्छे संबंध हैं और हमें उम्मीद है कि कश्मीर पर तथ्यों को रखेंगे तो वो हमारी बात समझेंगे.''

शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ज़ायेद' से नवाज़ा था. पीएम मोदी को यह सम्मान यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान ने अबू धाबी में दिया था.

संयुक्त अरब अमीरात का कहना है कि पीएम मोदी ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई दी है. पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात से सम्मान मिलने पर पाकिस्तान नाराज़ है.

पाकिस्तानी सीनेट के चेयरमैन सादिक़ संर्जानी ने इस पर आपत्ति जताते हुए यूएई का अपना दौरा रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा कि अगर वो यूएई जाते तो कश्मीरियों का अपमान होता.

दरअसल, पाकिस्तान की कोशिश है कि भारत ने कश्मीर में जो संवैधानिक स्वायत्तता ख़त्म की है, उस पर सारे इस्लामिक देश उसका साथ दें, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

पीएम मोदी शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे और शनिवार को बहरीन के लिए निकल गए थे. बहरीन ने भी मोदी को 'द किंग ऑर्डर ऑफ द रेनसां' सम्मान से नवाज़ा.

इसे लेकर भी पाकिस्तान में विरोध हो रहा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर लिखा है कि इस मुश्किल वक़्त में बहरीन कश्मीरियों और फ़लस्तीनियों का साथ दे सकता था लेकिन वो मोदी के साथ खड़ा है. हामिद मीर का कहना है कि बहरीन पाकिस्तान का कभी दोस्त नहीं हो सकता.

लाइन
लाइन

देवरिया में लिंचिंग के बाद धारा 144 लागू

उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले में एक 25 वर्षीय युवक सुमित की लिंचिंग के बाद ज़िला प्रशासन ने धारा 144 लागू की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, देवरिया के एसपी श्रीपति मिश्रा ने कहा है, "कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शनिवार रात पटेल नगर इलाके में बहराज के कुछ लड़के डीजे चला रहे थे. मुन्नू लाल ने इन लड़कों को ऐसा करने से मना किया तो तकरीबन 12 लड़के भड़क गए. इसके बाद इन्होंने मुन्नू लाल को डंडों से मारा. इसका पता चलने पर मुन्नू लाल के बेटे सुमित और सचिन अपनी मां संजू देवी के साथ मुन्नू लाल को बचाने के लिए आए तो उन्हें भी पीटा गया."

प्रतीकात्मक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

एसपी मिश्रा ने ये भी बताया है कि इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर 25 वर्षीय युवक सुमित को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक़, इस मामले में अभियुक्तों की तलाश जारी है.

लाइन
लाइन

बुलंदशहर हिंसा के अभियुक्त का स्वागत

बीजेपी के युवा नेता शिखर अग्रवाल ने 2018 के दिसंबर महीने में भड़की बुलंदशहर हिंसा के अभियुक्तों के जमानत पर रिहा होने के बाद फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया है.

बुलंदशहर हिंसा

इमेज स्रोत, YOGESH KUMAR SINGH

बुलंदशहर के स्याना में गोवंश को लेकर शुरु हुए विवाद और हिंसा में स्याना थाने में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय नागरिक सुमित कुमार की मौत हो गई थी.

इस मामले में गिरफ़्तार किए गए छह लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं.

लाइन
लाइन

बोरिस जॉनसन से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस में आयोजित जी-7 देशों की मीटिंग में भाग लेंगे.

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण, जलवायु, समुद्र और डिज़िटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे मुद्दों पर बात करेंगे.

लेकिन फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी की ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात हो चुकी है.

लाइन
लाइन

खेल की दुनिया का सुपर संडे

खेल की दुनिया में रविवार का दिन बेहद ख़ास रहा.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, AFP

बेडमिंटन से लेकर क्रिकेट की दुनिया तक में शानदार प्रदर्शनों ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया.

क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ख़िलाड़ी बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को एक ऐसा मैच जिता दिया जिसे जीतना असंभव माना जा रहा था.

वहीं, जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में भारत को एक शानदार जीत दिलाई.

बेडमिंटन में पीवी सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)