चिदंबरमः सीबीआई की जिस इमारत के उद्घाटन में थे अतिथि, वहीं हुए गिरफ़्तार: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, PIB
गुरुवार को प्रकाशित सभी अख़बार पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की गिरफ़्तारी की ख़बरों से भरी हैं.
इस मामले में एक दिलचस्प बात ये है कि सीबीआई की टीम ने चिदंबरम को गिरफ्तार कर जिस इमारत (सीबीआई मुख्यालय) में रखा है उस बिल्ंडिंग के उद्घाटन के मुख्य अतिथियों में चिदंबरम भी शामिल थे जो तब देश के गृहमंत्री थे.
दिल्ली के लोदी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय का उद्घाटन 30 अप्रैल 2011 को किया गया था.
ये ख़बर पंजाब केसरी समेत कई अख़बारों ने प्रकाशित किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेटकर मोबाइल इस्तेमाल करने से टूट सकते हैं दांत
अगर आपके घर के बच्चे भी बिस्तर पर लेटकर मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए ख़तरे की बात है.
आमतौर पर यही माना जाता है कि मोबाइल का इस्तेमाल करना आंख और दिमाग़ के लिए नुकसानदेह हो सकता है लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि मोबाइल के इस्तेमाल से दांत भी टूट सकते हैं. एम्स में अभी तक इस तरह के नौ मामले आ चुके हैं जिसके बाद डॉक्टरों का कहना है कि लेटकर मोबाइल का इस्तेमाल करना ख़तरनाक हो सकता है.
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित इस ख़बर के मुताबिक़, ऐसा करने से बच्चा डेंटल ट्रॉमा का शिकार हो सकता है, उसकी दांत टूट सकती है, होठ कट सकते हैं. अख़बार लिखता हैकि एक मोबाइल का वज़न 170 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक हो होता है, जब इतना भारी मोबाइल मुंह पर गिरेगा तो डेंट्रल ट्रॉमा का खतरा है.

इमेज स्रोत, Reuters
20 सितंबर को मिलेगा देश का पहला राफ़ेल
दैनिक हिंदुस्तान की एक ख़बर के मुताबिक़, देश को पहला राफ़ेल विमान 20 सितंबर को मिल जाएगा. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्र सरकार राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक दल को फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल लेने भेज रही है.

इमेज स्रोत, PrIYANKA CHOPRA/INSTAGRAM
यूनिसेफ़ की गुडविल एंबेसडर पद से हटाई जाएं प्रियंका
पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने यूनिसेउ़ से बारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने की मांग की है. शिरीन ने प्रियंका पर जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार के निर्णय का सार्वजनिक तौर पर समर्थन करने का आरोप लगाया है. इस ख़बर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता दी है.

इमेज स्रोत, Reuters
छह महीने बाद अभिनंदन ने उड़ाया मिग-21
बालाकोट हमले के दौरान मिग-21 से पाकिस्तान के एफ़-16 को निशाना बनाने वाले वीर चक्र विजेता विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने छह महीने बाद बुधवार को एक बार फिर से लड़ाकू विमान से उड़ान भरी. इस ख़बर को अमर उजाला ने प्रकाशित किया है.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














