क्या अनुच्छेद-370 पर पत्रकारों से भिड़े पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान? फ़ैक्ट चेक

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, फ़ैक्ट चेक टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि 'जम्मू-कश्मीर के मसले पर किसी भी देश का समर्थन ना मिलने पर इमरान भड़के हुए हैं. इसी वजह से उन्होंने मीडिया के लोगों के साथ बदसलूकी की'.
क़रीब तीन मिनट के इस वीडियो में इमरान ख़ान के साथ पाकिस्तान के मौजूदा विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और रेल मंत्री शेख रशीद अहमद भी दिखाई देते हैं.
सोशल मीडिया पर बीते तीन दिन में बीस लाख से ज़्यादा बार देखे जा चुके इस वायरल वीडियो में दिखता है कि इमरान ख़ान गुस्से में आकर प्रेस वार्ता में मौजूद सभी लोगों से ख़ामोश होने को कहते हैं.
हमने पाया कि इस वीडियो को पचास हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है और जिन्होंने यह वीडियो फ़ेसबुक या ट्विटर पर शेयर किया है, वो लिखते हैं, "अनुच्छेद-370 पर किसी भी देश का साथ ना मिलने पर पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान देने लगे पत्रकारों को गालियाँ."

इमेज स्रोत, SM Viral Post

इमेज स्रोत, SM Viral Posts
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के विशेष प्रावधान हटाये जाने के भारत सरकार के फ़ैसले की पाकिस्तान खुली आलोचना कर रहा है.
चीन ने इस मामले में पाकिस्तान के पक्ष में कुछ बयान दिये हैं. लेकिन अधिकांश देशों ने जम्मू-कश्मीर को भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा बताया है.
बीबीसी ने पाया कि अनुच्छेद-370 के मुद्दे से जोड़कर सोशल मीडिया पर पीएम इमरान ख़ान का जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, वो काफ़ी पुराना है और जम्मू-कश्मीर पर दोनों देशों के मौजूदा विवाद से इस वीडियो का कोई संबंध नहीं है.

इमेज स्रोत, SAMAA TV
कब का है वायरल वीडियो?
रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि ये वीडियो जून 2015 का है. उस समय इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं थे.
साल 2015 में पाकिस्तान में 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़)' पार्टी की सरकार थी और नवाज़ शरीफ़ देश के प्रधानमंत्री थे.
जबकि 'पाकिस्तान तहरीक़े इंसाफ़' पार्टी के चेयरमैन इमरान ख़ान पाकिस्तान में विपक्ष के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे.
इंटरनेट पर मौजूद कुछ पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो 8 जून 2015 का है.
पाकिस्तान के समा टीवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "रावलपिंडी शहर की एक जनसभा में मीडिया से बात करते हुए अपने समर्थकों पर भड़के पीटीआई चीफ़ इमरान ख़ान."
लेकिन इस वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर सिर्फ़ उतना ही हिस्सा इस्तेमाल किया गया है, जब गुस्साए इमरान ख़ान लोगों पर 'ख़ामोशी-ख़ामोशी' चिल्लाते हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
क्या था पूरा मामला?
असल में जिस समय का ये वीडियो है, उस समय इमरान ख़ान ने अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की थी और प्रेस वार्ता में उन्होंने मीडिया के लोगों से कहा था कि 'पंजाब पुलिस की भूमिका ठीक नहीं है'.
7 जून 2015 की शाम को इस संबंध में इमरान ख़ान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया था.
उन्होंने लिखा था, "यह जानकर हैरानी हुई कि रावलपिंडी के सादिक़ाबाद में पुलिस ने दो युवकों की हत्या कर दी है. नवाज़ शरीफ़ ने पंजाब पुलिस को हत्यारा बना दिया है."

(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- पढ़ें फ़ैक्ट चेक की सभी कहानियाँ एक साथ - फ़ैक्ट चेक- जानें फ़र्ज़ी ख़बरों और दावों का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















