जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: पाँच बड़ी ख़बरें

कश्मीर, अनुच्छेद 370

इमेज स्रोत, AFP

संविधान के अनुच्छेद 370 में भारत प्रशासित कश्मीर को मिली स्वायत्तता ख़त्म किए जाने के बाद लगाई गई तमाम तरह की पाबंदियों के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी की तीन सदस्यीय खंडपीठ कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला की याचिका पर सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, PTI

पूनावाला ने अपनी याचिका में कहा है कि वो अनुच्छेद 370 पर राय व्यक्त नहीं कर रहे लेकिन कश्मीर से कर्फ़्यू को हटाया जाए, फ़ोन, इंटरनेट, न्यूज़ चैनल शुरू किए जाएं और अन्य सभी पाबंदियां हटाई जाएं.

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती जैसे नेताओं को रिहा करने का निर्देश देने के साथ ही जम्मू-कश्मीर के हालात की वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन का अनुरोध भी किया है.

पूनावाला के अलावा कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन ने भी एक याचिका दायर की है. उन्होंने राज्य में पत्रकारों के कामकाज पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

अनुच्छेद 370 पर फ़ैसला भारत का आंतरिक मामला: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सोमवार को चीन को स्पष्ट रूप से कहा कि यह भारत का आतंरिक मामला है और कश्मीर में किसी भी कार्रवाई का अधिकार केवल भारत के पास है.

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "द्विपक्षीय मुलाक़ात के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर संसद में पास किए गए विधेयक का मुद्दा उठाया जिस पर डॉ. जयशंकर ने इसे पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला क़रार दिया."

श्री जयशंकर ने ज़ोर देते हुए कहा, "भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर कोई उलझाव नहीं है. भारत कोई अतिरिक्त क्षेत्रीय दावे नहीं कर रहा है."

मनमोहन सिंह

इमेज स्रोत, PTI

राजस्थान से चुनावी मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

तीन दशकों तक असम से चुनकर संसद पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को राज्यसभा के लिए राजस्थान से नामांकन भरेंगे.

राज्स्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

बीजेपी के राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के निधन से यह सीट खाली हुई है. हालांकि राज्य विधानसभा में कांग्रेस को बहुमत हासिल है लिहाजा मनमोहन सिंह के जीतने की पूरी संभावना है.

मतदान 26 अगस्त को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी.

Rahul Gandhi

इमेज स्रोत, Getty Images

राहुल गांधी को विशेष विमान भेजूंगाः सत्यपाल मलिक

हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा की खबरें हैं और पीएम मोदी को देश को सच बताना चाहिए कि वास्तव में कश्मीर में क्या हो रहा है.

अब जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को घाटी का दौरा कराने और ज़मीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए वह विशेष विमान भेजेंगे.

सत्यपाल मलिक ने कहा, "मैंने राहुल गांधी को यहां आने के लिए न्योता दिया है. मैंने उनसे कहा कि मैं आपके लिए विमान भेजूंगा ताकि आप स्थिति का जायजा लीजिए और तब बोलिए. आप एक ज़िम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए."

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन

ब्रिटेन को मिला अमरीकी समर्थन

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि अक्टूबर में ब्रिटेन के बिना समझौते के यूरोपीय संघ से अलग हो जाने का अमरीका ज़ोर शोर से समर्थन करेगा.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत के बाद बोल्टन ने कहा कि ब्रेक्सिट के बाद दोनों देश एक व्यापक समझौते के बजाय, क्षेत्र-दर-क्षेत्र व्यापार समझौते कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)