पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बाद एस. जयशंकर पहुँचे चीन- पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Twitter/DrSJaishankar
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे हैं.
कहा जा रहा है कि एस. जयशंकर के चीन दौरे का उद्देश्य अक्टूबर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने से पहले की तैयारियों को पूरा करना है.
बीते साल वुहान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत के बाद से दोनों देश आपसी संबंधों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले डोकलाम मुद्दे पर चीन और भारत के बीच काफ़ी तनातनी देखी गई थी. जयशंकर इसी सिलसिले में सोमवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात करेंगे.
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी 9 अगस्त को बीजिंग पहुँचे थे और उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर चीन का समर्थन जुटाने की कोशिश की थी.
घरों के पास नमाज़ पढ़ने की सलाह
जम्मू-कश्मीर में अधिकारिक रूप से ईद के मौक़े पर लोगों को पास की मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ने की अनुमति दी गई है.
लेकिन बड़ी सभाओं और बड़ी मस्ज़िदों में लोगों को इकट्ठा ना होने की सलाह दी गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
रविवार को ईद से एक दिन पहले बाज़ारों में भीड़ देखने को मिली. बड़ी दुकानें भले बंद थीं लेकिन ईद के लिए लोग बकरे ख़रीदते दिखे.
ईद के मौके पर भी संचार सुविधाओं पर लगी रोक नहीं हटाई गई है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लैंडलाइन और इंटरनेट जैसी संचार सेवाएं अब भी सुचारू ढंग से शुरू नहीं हो पाई हैं.
प्रियंका चोपड़ाने कहा - 'मैं देशभक्त हूं.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को बीते कुछ दिनों से अपने एक पुराने ट्वीट की वजह से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसी बीच लॉस एंजिलिस में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने उनसे सवाल किया किया कि सयुंक्त राष्ट्र की गुडविल एम्बैसडर होने के बावजूद आप पाकिस्तान के ख़िलाफ़ परमाणु युद्ध की तरफ़दारी कर रही हैं.
इसके जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "पाकिस्तान में मेरे कई दोस्त हैं और मैं भारत की रहने वाली हूं. युद्ध एक ऐसी चीज़ नहीं है जिसे मैं पसंद करती हूं. लेकिन मैं एक देश भक्त हूं. ऐसे में अगर मैंने अपने चाहने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो मैं इसके लिए माफ़ी मांगती हूं."
कश्मीर मुद्दे पर घर में नज़रबंद संदीप पांडे
रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता एक्टिविस्ट संदीप पांडे को रविवार को यूपी पुलिस ने नज़रबंद कर दिया.
उन्होंने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्ज को ख़त्म किए जाने के विरोध में कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की थी. ये कैंडल मार्च जम्मू-कश्मीर के लोगों के समर्थन में किया जाना था.

इमेज स्रोत, Getty Images
कैंडल मार्च रविवार शाम 6 बजे लखनऊ के हज़रतगंज में गांधी की मूर्ति के पास होना था. लेकिन लखनऊ पुलिस ने उन्हें घर से ही नहीं निकलने दिया.
संदीप पांडे की पत्नी अरुंधति ने कहा है, "हमारे घर के बाहर पुलिस है जो हमें बाहर नहीं जाने दे रही है."
पुलिस ने इस मामले पर अभी कोई बयान नहीं दिया है.
चीन में टायफून लेकिमा का कहर जारी
चीनी प्रशासन का कहना है कि टायफून लेकिमा की वजह से चीन में होने वाली मौतों का आँकड़ा बढ़कर 32 हो गया है, वहीं 16 लोग अब भी लापता हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अधिकारियों के मुताबिक़, झिंजियांग प्रांत में क़रीब 50 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं जबकि दस लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.
ताइवान और शंघाई के बीच स्थित वेनलिंग में लेकिमा तूफ़ान ने शनिवार सुबह तेज़ हवाओं और भारी बारिश के साथ दस्तक दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















