साइबर हमले से उत्तर कोरिया ने चुराए दो अरब डॉलर: 5 बड़ी ख़बरें

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया अपने हथियार कार्यक्रम को फंड करने के लिए साइबर हमले कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र की एक लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने वित्तीय संस्थाओं और क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज को निशाना बनाकर करीब दो अरब डॉलर चुराए हैं.

सूत्रों ने बीबीसी से पुष्टि की है कि संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों की एक टीम उत्तर कोरिया के कम से कम 35 ऐसे साइबर हमलों की जांच कर रही है.

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दो मिसाइलों का परीक्षण किया. यह बीते दो हफ़्तों में ऐसा चौथा परीक्षण है.

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे

भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पिछले ही साल सुषमा स्वराज ने ये ऐलान किया था कि वो साल 2019 का चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस घोषणा के बाद सुषमा के पति और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने कहा था, ''एक समय के बाद मिल्खा सिंह ने भी दौड़ना बंद कर दिया था. आप तो पिछले 41 साल से चुनाव लड़ रही हैं.''

67 साल की सुषमा राजनीति में 25 बरस की उम्र में आईं थीं. सुषमा के राजनीतिक गुरु लाल कृष्ण आडवाणी रहे थे.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

370 पर चीन को भारत का जवाब

चीन ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने पर 'गंभीर चिंता' जताई है.

चीन ने कहा है कि सभी संबंधित पक्षों को ऐसे मामलों पर सावधानी बरतनी चाहिए, ख़ास तौर से ऐसे फैसलों से बचना चाहिए जो एकतरफ़ा तरीक़े से यथास्थिति को बदल दें और तनाव को बढ़ाएं.

चीन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी नहीं करता और दूसरे देशों से ही ऐसी अपेक्षा रखता है."

11 अगस्त को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन दौरे पर जा रहे हैं.

कुलदीप सिंह सेंगर

इमेज स्रोत, FACEBOOK/IKULDEEPSENGAR

इमेज कैप्शन, भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ख़िलाफ़ दर्ज है मामला

उन्नाव केस: वकील को दिल्ली लाया गया

रायबरेली सड़क हादसे में गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के वकील को बेहतर इलाज के लिए विशेष एयर एंबुलेंस से लखनऊ से दिल्ली लाया गया है.

पीड़िता को सोमवार शाम को ही किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना कर दिया गया था.

लखनऊ के ज़िलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली से विशेष एयर एंबुलेंस सुबह दस बजे लखनऊ पहुंची. सवा दस बजे घायल वकील को केजीएमयू से विशेष एम्बुलेंस से लखनऊ हवाईअड्डा रवाना कर दिया गया.

बाबरी

इमेज स्रोत, Getty Images

राम जन्मभूमि-बाबरी मामले पर सुनवाई शुरू

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सबसे पहले निर्मोही अखाड़ा के वकील ने पक्ष रखते हुए कहा कि उनका सौ साल से विवादित ज़मीन पर कब्ज़ा रहा है.

अयोध्या मामले में मध्यस्थता असफल होने के बाद शीर्ष अदालत ने आज से रोजाना सुनवाई करने का फैसला किया था. बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.

इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)