कश्मीर पर अब चीन ने दी भारत को सलाह: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन ने भारत और पाकिस्तान को सलाह दी है कि वे बातचीत से कश्मीर मुद्दे को सुलझाएं.
दि इकनॉमिक टाइम्स में ख़बर है कि चीन ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने के लिए अमरीका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भूमिका निभानी चाहिए.
वहीं जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़, चीन के इस रुख़ पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.
विदेश मंत्रालय का कहना है कि कश्मीर समेत तमाम मसले भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय मामले हैं.
भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है, "इस मुद्दे पर अमरीकी पेशकश पर भी हम अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं और हमारी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है."
लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट ने लिंचिग को लेकर केंद्र और 11 राज्य सरकारों को नोटिस भेजा है.
शीर्ष अदालत ने जुलाई 2018 में सरकारों को लिंचिंग की घटनाएं रोकने को लेकर तीन तरह के उपाय करने के लिए कहा था- एहतियाती, उपचारात्मक और दंडात्मक. अब सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है कि इस दिशा में क्या किया गया है.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली खंडपीठ ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और क़ानून व न्याय मंत्रालय को भी नोटिस भेजा है.
ये नोटिस दिल्ली के एक एनजीओ की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए भेजे गये हैं.
याचिकाकर्ता का कहना है कि देश में लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं और ख़ासकर गाय की रक्षा के नाम पर.
सरकार की 'जल्दबाज़ी' से विपक्षी दल ख़फ़ा

इमेज स्रोत, Pti
हिंदुस्तान की ख़बर के मुताबिक़ जल्दबाज़ी में बिल पारित करवाने को लेकर 17 विपक्षी दल ख़फा हो गए हैं.
अख़बार लिखता है कि 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है और इस बात को लेकर चिंता जताई है कि सरकार ने विभिन्न विधेयकों को संसदीय समिति की समीक्षा के बिना पास करवा दिया.
आरोप लगाया गया है कि इस तरह से सरकार संसदीय परंपराओं को नज़रअंदाज़ कर रही है और जल्दबाज़ी में विधेयकों को पारित करवा रही है.
राज्यसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा समेत अन्य दलों के नेताओं ने अपने हस्ताक्षर करके सभापति से दखल देने की मांग की है.
हुड्डा की संपत्ति अटैच

मानेसर जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की 68 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है.
दैनिक भास्कर की ख़बर के अनुसार ईडी ने मानेसर में हुए कथित ज़मीन घोटाले में यह कार्रवाई की है. इसमें नकदी और गुड़गांव की 18.5 एकड़ ज़मीन शामिल है.
यह संपत्ति महामाया एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य की है.
प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में 42.19 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी.
भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजे 28 तारे
भारतीय वैज्ञानिकों ने अपनी आकाशगंगा में 28 नए तारे खोज निकाले हैं.

इमेज स्रोत, NASA ESA STSCI
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार नैनीताल स्थित आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्ज़र्वेशनल साइंसेज़ के वैज्ञानिकों की टीम ने मिल्की वे के बाहरी हिस्से में 28 नए वेरिएबल तारे खोज निकाले हैं.
वेरिएबल स्टार्स वे तारे होते हैं जिनकी चमक धरती से देखने पर घटती-बढ़ती दिखती है.
पृथ्वी से इनकी दूरी 60 हज़ार प्रकाश वर्ष है.
इन्हें 3.6 मीटर के टेलिस्कोप की मदद से ढूंढा गया जिसका नाम देवस्थल ऑप्टिकल टेलिस्कोप (DOT) है.
यह खोज अगले महीने एस्ट्रोनॉमिकल जरनल में प्रकाशित होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














