You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कुलभूषण जाधव को कांसुलर ऐक्सेस मुहैया करायेगा पाकिस्तानः पांच बड़ी ख़बरें
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार की देर रात एक बयान जारी कर कहा है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के क़ानून के मुताबिक राजनयिक पहुंच मुहैया करायी जायेगी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कांसुलर एक्सेस देने के कायदे पर अभी काम चल रहा है.
इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा कि जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के अनुसार उनके अधिकारों से अवगत करा दिया गया है.
अमरीकी युद्धपोत ने एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि खाड़ी में एक अमरीकी युद्धपोत ने एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वो ड्रोन होरमुज की खाड़ी में अमरीकी युद्धपोत USS बॉक्सर के बहुत नज़दीक आ गया था जिससे वहां मौजूद चालकदल को ख़तरा हो सकता था.
वहीं, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ ने कहा कि उन्हें ड्रोन गिराने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अमरीका के बाहर आने और ईरान पर लगे प्रतिबंधों के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
अमरीकी राष्ट्रपति ने इसे अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ईरान की एक उकसाने वाली कार्रवाई बताया है.
अमरावती परियोजना के लिये कर्ज़ नहीं देगा वर्ल्ड बैंक
आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती परियोजना को एक बड़ा झटका लगा है. विश्व बैंक ने अमरावती कैपिटल सिटी परियोजना के लिए मांगे जाने वाले 200 मिलियन डॉलर के कर्ज़ के रद्द कर दिया है.
विश्व बैंक ने इसका कोई कारण नहीं बताया है. विश्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस परियोजना को ड्रॉप्ट (छोड़ दी गई) दर्जे में डाल दिया है. विश्व बैंक के अधिकारियों ने भी इस मामले पर पूछ गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है.
आईसीसी का जिम्बाब्वे क्रिकेट पर बैन
आईसीसी बोर्ड ने जिंबाब्वे क्रिकेट पर सुशासन सिद्धातों को पालन न करने की वजह से सर्वसम्मति के साथ तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है.
गुरुवार को आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड करने के लिए बयान जारी किया. लंदन में होने वाली वार्षिक बैठक में ये फ़ैसला लिया गया.
आईसीसी ने कहा कि क्रिकेट प्रशासन में सरकार के दखल को दूर करने में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड असफल साबित हुआ है.
इस फ़ैसले के तहत आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट की फंडिग को भी रोक दिया है. साथ ही उसके आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
हिमा दास ने जीता एक और गोल्ड
चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रे समें हिमा ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
हिमा ने महज़ 23.25 सेकेंड में अपनी दौड़ पूरी की.
भारत की 19 साल की एथलीट हिमा दास ने पिछले 15 दिनों में चार गोल्ड मेडल जीते हैं.
उनकी इस उपलब्धि पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)