कुलभूषण जाधव को कांसुलर ऐक्सेस मुहैया करायेगा पाकिस्तानः पांच बड़ी ख़बरें

कुलभूषण जाधव

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार की देर रात एक बयान जारी कर कहा है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के क़ानून के मुताबिक राजनयिक पहुंच मुहैया करायी जायेगी.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कांसुलर एक्सेस देने के कायदे पर अभी काम चल रहा है.

इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा कि जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के अनुसार उनके अधिकारों से अवगत करा दिया गया है.

ट्रंप

इमेज स्रोत, CHIP SOMODEVILLA/GETTY IMAGES

अमरीकी युद्धपोत ने एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि खाड़ी में एक अमरीकी युद्धपोत ने एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वो ड्रोन होरमुज की खाड़ी में अमरीकी युद्धपोत USS बॉक्सर के बहुत नज़दीक आ गया था जिससे वहां मौजूद चालकदल को ख़तरा हो सकता था.

वहीं, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ ने कहा कि उन्हें ड्रोन गिराने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अमरीका के बाहर आने और ईरान पर लगे प्रतिबंधों के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

अमरीकी राष्ट्रपति ने इसे अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ईरान की एक उकसाने वाली कार्रवाई बताया है.

वर्ल्ड बैंक

इमेज स्रोत, BBC Sport

अमरावती परियोजना के लिये कर्ज़ नहीं देगा वर्ल्ड बैंक

आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती परियोजना को एक बड़ा झटका लगा है. विश्व बैंक ने अमरावती कैपिटल सिटी परियोजना के लिए मांगे जाने वाले 200 मिलियन डॉलर के कर्ज़ के रद्द कर दिया है.

विश्व बैंक ने इसका कोई कारण नहीं बताया है. विश्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस परियोजना को ड्रॉप्ट (छोड़ दी गई) दर्जे में डाल दिया है. विश्व बैंक के अधिकारियों ने भी इस मामले पर पूछ गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है.

ICC

इमेज स्रोत, Reuters

आईसीसी का जिम्बाब्वे क्रिकेट पर बैन

आईसीसी बोर्ड ने जिंबाब्वे क्रिकेट पर सुशासन सिद्धातों को पालन न करने की वजह से सर्वसम्मति के साथ तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है.

गुरुवार को आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड करने के लिए बयान जारी किया. लंदन में होने वाली वार्षिक बैठक में ये फ़ैसला लिया गया.

आईसीसी ने कहा कि क्रिकेट प्रशासन में सरकार के दखल को दूर करने में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड असफल साबित हुआ है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इस फ़ैसले के तहत आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट की फंडिग को भी रोक दिया है. साथ ही उसके आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हिमा दास

इमेज स्रोत, PTI

हिमा दास ने जीता एक और गोल्ड

चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रे समें हिमा ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.

हिमा ने महज़ 23.25 सेकेंड में अपनी दौड़ पूरी की.

भारत की 19 साल की एथलीट हिमा दास ने पिछले 15 दिनों में चार गोल्ड मेडल जीते हैं.

उनकी इस उपलब्धि पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)