You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान ने एयरस्पेस खोलने के लिए रखी ये शर्त: आज की पाँच बड़ी ख़बरें
पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत की वाणिज्यिक उड़ानों के लिए तब तक अपने हवाई क्षेत्र यानी एयरस्पेस को नहीं खोलेगा, जब तक भारतीय वायुसेना अग्रिम एयरबेस से अपने लड़ाकू विमानों को नहीं हटा लेती.
पाकिस्तान के विमानन सचिव शाहरुख़ नुसरत ने हाल ही में एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी है.
पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से अपने एयरस्पेस को बंद कर रखा है.
पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों का निशाना बनाने का दावा किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाईक्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था.
नुसरत ने समिति को बताया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से संपर्क कर हवाई क्षेत्र खोलने का अनुरोध किया था.
रेलवे का निजीकरण नहीं किया जा सकताः पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे का निजीकरण नहीं हो सकता है. इसका सवाल ही नहीं है और यह सरकार का एजेंडा नहीं है.
उन्होंने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राजनीतिक लाभ क लिए नई ट्रेनों का सपना दिखाने के बजाय केंद्र सरकार ने सुविधाएं और निवेश बढ़ाने के लिए पीपीपी मॉडल पर काम करने करने का इरादा किया है.
लोकसभा में 2019-20 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों पर गुरुवार देर रात तक चली चर्चा का शुक्रवार को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कह चुका हूं कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाएगा.
भारत की अंशुला कांत बनीं विश्व बैंक की एमडी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक अंशुला कांत को विश्व बैंक का एमडी और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है.
विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने बताया कि अंशुला की जिम्मेदारी वित्तीय और जोखिम प्रबंधन की होगी.
वो सीधे विश्व बैंक के अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगी.
शुक्रवार को मालपास ने कहा कि अंशुला कांत के पास एसबीआई ने वित्त, बैंकिंग और तकनीक के इस्तेमाल का 35 साल का अनुभव है. वो नेतृत्व की चुनौतियों का सामना करने में निपुण हैं.
मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरियों में दिए गए आरक्षण को रेस्ट्रोपेक्टिव यानी पूर्व प्रभावी तौर पर लागू नहीं किया जाएगा.
इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में नोटिस भी जारी कर जवाब मांगा है.
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने मराठा आरक्षण क़ानून की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने के बंबई हाईकोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाई, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि मराठा समुदाय को 2014 से पूर्व प्रभावी तौर पर आरक्षण देने वाले बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के पहलू को लागू नहीं किया जाएगा.
आधिकारिक आवास छोड़ेंगी टेरीज़ा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा कि आने वाले 12 दिनों में वो अपना आधिकारिक आवास छोड़ देंगी.
टेरीज़ा मे ने कहा कि गर्व और निराशा के मिले-जुले भाव के साथ वो आने वाले 12 दिनों में यहां से चली जाएंगी. बीबीसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने स्वीकार किया कि ब्रेक्ज़िट के मसले पर कुछ सांसदों के विचारों को उन्होंने कमतर आंक लिया था.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि ब्रेक्ज़िट के मामले पर कुछ सांसद किसी भी तरह के समझौते के लिए कतई तैयार नहीं थे.
टेरीज़ा में ने कहा, "मैंने कुछ सांसदों के मतों को कमतर आंका. इसी तरह कुछ लोग ऐसे भी थे जो हमेशा ब्रेग्ज़िट के लिए होने वाले प्रचार में शामिल हुए लेकिन उन्होंने इस डील के लिए वोट नहीं दिया क्योंकि ब्रेक्ज़िट को लेकर उनका एक ख़ास दृष्टिकोण था."
"और वो अपने मत से ज़रा सा भी इधर-उधर नहीं होना चाहते थे. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना किसी सौदे के अलग नहीं होना चाहते थे लेकिन सौदे के लिए वोट करने को तैयार नहीं थे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)