You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विम्बलडन 2019: नडाल को हराकर विम्बलडन के फ़ाइनल में पहुंचे रोजर फ़ेडरर
दुनिया के सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन में पुरूष एकल वर्ग के फ़ाइनल में कौन से दो खिलाड़ी भिड़ेंगे, यह तय हो गया है.
रविवार यानी 14 तारीख़ को विम्बलडन का फ़ाइनल मुक़ाबला होना है. रविवार को होने वाला यह मैच शीर्ष वरीयता हासिल सर्बिया के नोवाक जोकोविच और दूसरी वरीयता प्राप्त स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर के बीच खेला जाएगा.
सेमीफ़ाइनल मुक़ाबलों में नोवाक जोकोविच ने स्पेन के रॉबर्टो बातिस्ता अगुट को और रोजर फ़ेडरर ने स्पेन के रफ़ाएल नडाल को मात दी. इसके साथ ही दोनों स्पेनिश खिलाड़ियों का इस साल फ़ाइनल खेलने का सपना टूट गया.
दूसरी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और तीसरी वरीयता हासिल स्पेन के रफ़ाएल नडाल के बीच हुए मुक़ाबले को देखने के लिए विम्बलडन का सेंटर कोर्ट दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था.
टेनिस की दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हुए मैच का फ़ैसला चार सेट के बाद आया.
फ़ेडरर ने पहला सेट टाइब्रेकर में 7-6 से जीता.
दूसरे सेट में नडाल ने ज़बरदस्त वापसी की और फ़ेडरर को एकतरफ़ा 6-1 से मात दी. लेकिन फ़ेडरर ने नडाल के सेट जीतने की ख़ुमारी अगले दो सेट और मैच जीतकर उतार दी.
फ़ेडरर ने अपनी सर्विस और रिर्टन पर ग़ज़ब का नियंत्रण दिखाते हुए तीसरा सेट 6-3 और चौथा सेट 6-4 से जीता.
उन्होंने यह मैच 7-6,1-6,6-3,6-4 से जीता.
इससे पहले फ़ेडरर ने साल 2017 में विम्बलडन का ख़िताब जीता था.
फ़ेडरर पिछले साल विम्बलडन में क्वार्टर फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से हार गए थे.
विम्बलडन पर एक समय तो फ़ेडरर का ही दबदबा था जब उन्होंने साल 2003-2004-2005-2006 और 2007 यानी लगातार पांच साल ख़िताबी जीत हासिल की.
इसके बाद वह साल 2009 और 2012 में जीते. हांलाकि इसके बाद उन्हें चैंपियन बनने के लिए अगले पांच साल इंतज़ार करना पड़ा.
2012 के बाद फ़ेडरर साल 2017 में जीते.
अगले महीने 38 साल के होने जा रहे फ़ेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब हैं. सेंटर कोर्ट पर ही कल इससे पहले शीर्ष वरियता हासिल सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी पूरी फॉर्म में थे.
उन्होंने पहले सेमीफ़ाइनल में 23वीं वरीयता हासिल स्पेन के रॉबर्टो बातिस्ता अगुट को 6-2,4-6,6-3,6-2 से हराया.
जोकोविच ने पिछले साल भी विम्बलडन का ख़िताब जीता था. वैसे जोकोविच चार बार विम्बलडन चैंपियन रह चुके हैं. 32 साल के जोकोविच अपने टेनिस करियर में लगातार चोट से दो-चार होते रहे हैं. जोकोविच के खाते में 15 ग्रैंड स्लैम ख़िताब हैं.
वो इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब भी जीत चुके हैं. अब देखना है कि रविवार को फ़ाइनल में फ़ेडरर चैंपियन बनते हैं या जोकोविच.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)