कर्नाटक: एसटी सोमशेखर ने कहा इस्तीफ़ा दिया है, लेकिन कांग्रेस में ही हूं - पांच बड़ी ख़बरें

कर्नाटक: 'इस्तीफा दिया है, लेकिन कांग्रेस में ही हूं'

इमेज स्रोत, @stsomashekar/twitter

कर्नाटक में सियासी संकट लगातार गहरा रहा है. बुधवार को दो और विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया.

इस बीच इस्तीफ़ा देकर मुंबई गए कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर लौटकर बेंगलुरु आ गए हैं.

उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस्तीफ़ा भले ही दे दिया हो, लेकिन वह अभी भी कांग्रेस में ही हैं.

एसटी सोमशेखर बेंगलुरु विकास प्राधिकरण के चेयरमैन भी हैं.

आज होने वाली प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए वो बेंगलुरु आए हैं.

मंगलवार को जिन विधायकों ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चिट्ठी लिखकर सुरक्षा मांगी थी, उनमें सोमशेखर भी थे.

कर्नाटक: 10 बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई आज

इमेज स्रोत, Getty Images

विधायकों की याचिका पर सुनवाई आज

कर्नाटक की दो सत्ताधारी पार्टियों के 10 बाग़ी विधायक बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और उन्होंने मांग की है कि सदन के स्पीकर को उनके इस्तीफ़े स्वीकार करने का निर्देश दिया जाए और कहा जाए कि वो उन्हें अयोग्य घोषित करने की धमकी ना दें.

वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने सीजेआई रंजन गोगोई के सामने उनकी संयुक्त याचिका जल्द सुनवाई के लिए रखी. उन्होंने बुधवार को ही इसपर सुनवाई करने की गुज़ारिश की थी.

लेकिन सीजेआई ने कहा कि इसकी सुनवाई गुरुवार को उचित बेंच करेगी.

बाल यौन शोषण के मामलों में मृत्युदंड का प्रावधान

बाल यौन शोषण के मामलों में मृत्युदंड का प्रावधान

बाल यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के मक़सद से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पॉक्सो क़ानून को कड़ा करने के लिए इसमें संसोधनों को मंजूरी दी है.

प्रस्तावित संशोधनों में बच्चों का गंभीर यौन उत्पीड़न करने वालों को मृत्युदंड और नाबालिगों के ख़िलाफ़ अन्य अपराधों के लिए कठोर सज़ा का प्रावधान किया गया है.

बाल पोर्नोग्राफ़ी करने वालों के लिए सज़ा और जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ये जानकारी दी.

अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुनवाई

इमेज स्रोत, Getty Images

अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुनवाई

गोपाल सिंह विशारद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने अयोध्या मसले को कोर्ट में लाने का आग्रह किया है.

मंगलवार को याचिका दायर कर उन्होंने कहा था कि मध्यस्थता समिति में कुछ नहीं हो रहा है और उन्हें नहीं लगता कि समिति इस मामले का हल ढूंढ पाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को कोर्ट को हल करना चाहिए.

यह मामला फ़िलहाल तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति के पास है जो फैज़ाबाद में पक्षों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाने का कोशिश कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने आठ मार्च को यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एफएम कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति को सर्वमान्य हल खोजने के लिए सौंप दिया था.

समिति में धार्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर और मध्यस्थता विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू शामिल हैं.

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी.

ईरान पर बढ़ेंगे प्रतिबंध

इमेज स्रोत, Getty Images

ईरान पर बढ़ेंगे प्रतिबंध

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि आने वाले समय में ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया जाएगा.

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा ईरान के परमाणु कार्यक्रम की चिंता को लेकर हुई एक आपातकालीन बैठक का हवाला देते हुए ये बात कही.

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तेहरान पर लंबे समय से गुप्त तौर पर से यूरेनियम के संवर्धन का भी आरोप लगाया.

उन्होंने ये आरोप अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के समक्ष लगाए. ईरान के राजदूत ने एजेंसी के समक्ष ट्रंप के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि परमाणु संवर्धन से जुड़ी उसकी हर कार्रवाई पर निगरानी करने वाले अधिकारियों की नज़र थे और ईरान ने कुछ भी छिपाया नहीं था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)